एयर ब्रश मेकअप क्या है?
एयर ब्रश मेकअप के क्या है फायदे?
एयरब्रश मेकअप से तात्पर्य मेकअप को एयरब्रश की मशीन की हेल्प से करना है 1976 में Fracisedgar stancyg ने पहली बार इसका यूज किया था। इस मशीन का यूज कलात्मक मेकअप जैसे वाटर कलर पेंटिंग आदी के लिए किया जाता था तथा अन्य मेकअप तकनीक में भी इसका यूज अलग-अलग रूपों से किया जाता था 1925 में एयरब्रश का यूज हॉलीवुड करेक्टिव मेकअप को अधिक निखारने के लिए यूज में किया जाने लगा एयरब्रश मेकअप का प्रयोग बॉडी में तरह-तरह के एरिया पर जैसे face eyelid आदी में किया जाता है। इसका यूज कैटी मेकअप के रूप में स्केच दाग धब्बों आदी को छुपाने के लिए किया जाता है कई हेयर ब्रश मेकअप क्लिये कंपनीज ने एयर ब्रश मशीन का आविष्कार किया है जोकि टैनिंग को छुपाने में भी सहायक होती है तथा जिस से फेस पर ग्लो इफेक्ट भी आता है
एयरब्रश मेकअप का यूज हाई डेफिनेशन टेलीवियन (एचडी टीवी) यूज किया जाता है क्योंकि इस टेक्निक के द्वारा अधिक फर्निशिंग प्रदान होती है। एयरब्रश मेकअप के द्वारा ट्रेडिशनल मेकअप के अंदर आने वाली कमियां इफेक्ट जोकि एचडी टीवी देखने में पाई जाती है उन्हें दूर या सही किया जा सकता है स्पेशल मेकअप में भी एयरब्रश मेकअप टेक्निक का यूज किया जाता है grathic डिजिटल आदी।फोटोग्राफी टेक्निक में भी फेस की कमियों को अधिक स्पष्टता से दूर करने के लिए एयरब्रश मेकअप का यूज़ किया जाने लगा है। एयर ब्रश मेकअप का यूज मेकअप इंडस्ट्री के साथ-साथ नेल इंडस्ट्री में भी यूज़ किया जाने लगा जिससे नेल पर तरह-तरह के आर्ट किए जाते हैं। क्योंकि इसके द्वारा अधिक ने finishing प्राप्त की जा सकती है जो कि ब्यूटी एंड फैशन इंडस्ट्री का मुख्य भाग है।
एयरब्रश मेकअप कैसे इस्तेमाल करें how to apply airbrush makeup
फाउंडेशन की कुछ बूंदों को पानी की कुछ बूंदों के साथ इसका यूज किया जाता है Wand को 6 से 10 इंच की दूरी पर फेस से रखें तथा उस मिक्चर को फेस तथा नेक पर गोलाई में स्प्रे करते हुए मशीन चलाएं कभी भी Wand को एक जगह पर चलाते नहीं रहना चाहिए उसकी Codirection को चेंज करते रहना चाहिए कभी भी स्प्रे को आइज (आंखों) पर नहीं करना चाहिए और यदि करना भी पड़े तो आंखों को हमेशा बंद रखें इसके बाद फाउंडेशन को फेस पर कुछ समय के लिए ड्राई होने दें और यदि दोबारा आवश्यकता हो तो फिर से एक और बार किसी भी प्रकार की finishing के लिए सेटिंग पाउडर या अन्य बेस लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ती क्योंकि यह अपने आप में ही एक flow less फिनिश देता है।
Air brush Machine
एयरब्रश मेकअप में इस्तेमाल की जाने वाली फाउंडेशन foundation used in air brush makeup
एयर ब्रश मेकअप फाउंडेशन दो प्रकार के आते हैं
1. Silicon Base
2. Water Base
अधिकतर सिलिकॉन बेस फाउंडेशन को यूज करने की सलाह देते हैं क्योंकि यह उनका मानना है की फाउंडेशन अधिक फिनिश देते हैं एयरब्रश मशीन में रेगुलर फाउंडेशन का यूज नहीं किया जा सकता तो इसके लिए इन्हें फाउंडेशन को सिलिकॉन बेस और वॉटर बेस फाउंडेशन खरीदना आवश्यक हो जाता है कई कंपनी जैसे dinar एयरब्रश मेकअप आदि Luminess कंपनी latest फाउंडेशन भी बनाती है जो कि स्किन को हानि नहीं पहुंचाते।
एयर ब्रश मेकअप के क्या फायदे हैं?
Advantage of Air Brush Makeup
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box