Ticker

6/recent/ticker-posts

नेल आर्ट तकनीक Nail Art techniques, Nail Art Techniques step by step

 नेल आर्ट तकनीक Nail Art techniques, 

Nail Art Techniques step by step 



 आजकल बाजार में Nail Decals की बढ़ती हुई मांग को देखते हुए। Nail Decals की Beauty (सौन्दर्य) के क्षेत्र में कई तकनीकें बाजार में प्रचलित हैं। नेल आर्ट आजकल हर स्त्री की मांग बन चुका है महिलाओं की इस मांग को ध्यान में रखते हुए आजकल कई तकनीकों का ब्यूटी सैलून में इस्तेमाल किया जाने लगा है।


आइए जाने वह तकनीकें जो बाजार में अत्यधिक प्रचलित हैं।


Nail Art techniques step by step-


1. Gemstone Nail art technique:- इस तकनीक में Gemstone अर्थात विभिन्न प्रकार के रंगों वाले स्टोन का इस्तेमाल किया जाता है इस नेल आर्ट के लिए मुख्यतः ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश, tweezer, top code, gemstone आदि का यूज किया जाता है। नेल पॉलिश एप्लीकेशन को लगाने के बाद tweezer की सहायता से Gemstone  को इच्छा अनुसार डिजाइन के अनुरूप सुपर ग्लू की सहायता से लगाया जाता है, तथा अंत में टॉप कोड या नेल पॉलिश Fixer लगाकर उसे सील कर दिया जाता है, यदि आप अपने मेल पर Nail पर twinkling effect  देना चाहते हो तो इस विधि को सबसे उत्तम विधि माना जाता है।



2. Nail Art Varnish Technique-  इस विधि में विभिन्न प्रकार के रंगों की नेल पॉलिश के द्वारा नेल पर डिजाइन बनाए जाते हैं जिसे Nail Art Varnish Technique कहा जाता है। इसमें हम एक से दो रंगों के साथ या उससे ज्यादा विभिन्न रंगों के साथ मार्बलिंग इफेक्ट शेडिंग इफेक्ट प्रदान कर सकते हैं इस नेल आर्ट के लिए विभिन्न प्रकार के नेल पॉलिश, टॉप कोड, ऑरेंज वुडन स्टिक, विभिन्न प्रकार के ब्रश, बेस आदि प्रयोग में लाए जाते हैं। हमेशा मार्बलिंग इफेक्ट देने के लिए नेल के बेस पर लाइट कलर की नेल पॉलिश लगाई जाती है, कंट्रास्ट में उसके ऊपर डार्कर शेड में एक से दो बूंद नेल पॉलिश डाली जाती है तथा जीरो नंबर के नेल आर्ट ब्रश की सहायता से circuler मूवमेंट में ब्रश को घुमाया जाता है सूखने पर यह नेल पर डबल शेड के मार्बल की तरह उभरा हुआ प्रभाव छोड़ता है अंत में shining के लिए टॉप कोड लगाया जाता है।



3. Hand Painted Nail Art Techniques- यह वह तकनीक है जिसके अंदर हम Nail पर ब्रश की सहायता से विभिन्न प्रकार के पेंट कलर के द्वारा पेंटेड इफेक्ट देते हैं। पेंटेड इफेक्ट देने के लिए मुख्य रूप से Acrlic effect का इस्तेमाल किया जाता है तथा साथ ही साथ विभिन्न प्रकार के ब्रश, थोड़ा सा पानी तथा टेबल, towel की आवश्यकता पड़ती है जिससे Nail पर विभिन्न प्रकार के डिजाइन आसानी से बनाये जा सकते हैं।डिजाइन को सुरक्षित रखने हेतु टॉप कोड लगाया जाता है।



4. Franch Nail Art Technique- French nail art technique  फ्रेंच लोगों की देन है यह तकनीक मुख्य रूप से छोटे नेल्स वाले हाथों पर अपनाई जाती है क्योंकि इसमें फ्री एज एरिया का भाग अधिक उभरकर सामने आता है। इस तकनीक में नेल बेस पर बहुत हल्के गुलाबी रंग का नेल पॉलिश लगाई जाती है।फ्री एज एरिया पर व्हाइट नेल पॉलिश लगाया जाता है, जिससे वह सुंदर व आकर्षक लगता है। इससे  base code, white colour, Nail Polish, Orange wooden stick तथा Plastic Nail Tips का इस्तेमाल किया जाता है।



5. Acrylic Nail Art Technique- Acrylic powder तथा Acrylic Liquid को मिक्स करके ब्रश की  सहायता से नेल प्लेट पर बनाए गए डिजाइन को एक्रेलिक नेल आर्ट टेक्निक कहा जाता है। यह नेल के ऊपर उभरे हुए डिजाइन के रूप में प्रतीत होता है जो कि उसे सुंदर व आकर्षक बनाता है। इस टेक्निक के लिए बेस कोड, विभिन्न प्रकार के  रंगों के नेल पेंट्स ,विभिन्न रंगों का एक्रेलिक पाउडर, एक्रेलिक लिक्विड, नेल  ब्रश, एक्रेलिक मिक्सर के पेस्ट के लिए ब्रश पेपर, टॉवल, टॉप कोड आदि की सामग्री का इस्तेमाल किया जाता है नेल पेंट लगाने के बाद उसके ऊपर एक ऐक्रेलिक लिक्विड द्वारा तैयार किए गए मिश्रण को नेल आर्ट ब्रश की सहायता से मनचाहे रंगों के डिजाइन बनाए जाते हैं। जब यह डिजाइन सूख जाते हैं तो वह उभर कर सामने आते हैं यह डिजाइन अपने स्तर से उभरा हुआ प्रतीत होता है। डिजाइन के सूखने के बाद उसे टॉप कोड से सील कर दिया जाता है। यह टेक्निक अन्य नेल आर्ट टेक्निक की अपेक्षा थोड़ा अधिक समय लेती है, क्योंकि इसमें एक्रेलिक पाउडर तथा एक्रेलिक लिक्विड मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता है जोकि सूखने में अधिक समय लेते हैं।


6. Nail Art Stickers Technique- 

 आजकल बाजार में बॉडी टैटू को तरह नेल आर्ट भी विभिन्न प्रकार के स्टीकर पाए जाते हैं जो विभिन्न डिजाइन, विभिन्न रंग, विभिन्न साइज में उपलब्ध है तथा इन्हीं स्टिकर के द्वारा नेल प्लेट पर किए गए नेल आर्ट को नेल आर्ट स्टीकर टेक्निक कहा जाता है। इनके लिए बेस कोड, विभिन्न रंगों की नेल पॉलिश, ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश, विभिन्न प्रकार के नेल्स स्टिकर, टॉप कोड आदि सामग्री इस्तेमाल में लाई जाती है। इन स्टिकर को लगाना बहुत ही आसान होता है नेल पॉलिश लगाने के बाद नेल पर stich किया जाता है तथा तथा ऊपर से गीली कॉटन की सहायता से दबाव दिया जाता है। कुछ मिनटों के बाद ऊपर वाली सतह पर नेल आर्ट छप जाता है। बाजार में आजकल टैटू स्टीकर विभिन्न डिजाइनों में उपलब्ध हैं। जिन्हें सीधा ही बिना नेल पॉलिश लगाए नेल प्लेट पर लगा दिया जाता है यह स्टिकर विभिन्न नेल साइज के रूप में बाजार में उपलब्ध है। जोकि बहुत सरलता पूर्वक लगाए जा सकते हैं यह उन व्यक्तियों के लिए लाभप्रद विधि है जिन व्यक्तियों को नेल आर्ट नहीं आता और साथ ही साथ आप जब बहुत जल्दी में होते हैं और सैलून में नेल आर्ट नहीं करने जा सकते तो इन स्टिकर को बाजार में से खरीद कर लगाया जा सकता है।

Post a Comment

0 Comments