Ticker

6/recent/ticker-posts

बच्चों की बुरी आदत छुड़ाने के तरीके Ways to deal with bad habits of children in Hindi

बच्चों की बुरी आदत छुड़ाने के तरीके Ways to deal with bad habits of Children in Hindi

 बच्चों की बुरी आदत छुड़ाने के तरीके

धीरे-धीरे बच्चे बड़े होते जाते हैं उनकी आदतों में भी बदलाव आना शुरू हो जाता है। अच्छी आदतों की वजह से माता-पिता को खुशी प्राप्त होती है कि उनका बच्चा बहुत अच्छा है हर किसी में कोई ना कोई बुरी आदत जरूर होती है। जिसकी वजह से माता-पिता को दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है और हर माता-पिता की यही कोशिश रहती है कि वह अपने बच्चों की आदतों में सुधार लाएं। 

यदि कोई बच्चा आपके मना करने के बाद भी गलत काम को बार-बार कर रहा है तो इसका मतलब है कि यह उसकी बुरी आदत बन गई है और उससे छुटकारा दिलाना हमारे लिए मुश्किल हो जाता है। ऐसी स्थिति में हमें बहुत ही ध्यान पूर्वक से कार्य करना पड़ता है। अपने इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ सुझावों के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे कि बच्चे की बुरी आदतों में सुधार लाने में सहायता मिलेगी।

डांटना नहीं समझाएं  Explain don't Scold

यदि आपको यह महसूस होता है, कि आपका बच्चा बार-बार कोई गलती कर रहा है, तो उसके लिए उसको जोर से डांटना की आवश्यकता नहीं है। उसे प्यार से समझाएं कि यह कार्य सही नहीं है, क्योंकि डांटने की वजह से बच्चों के मन में डर बैठ जाता है उसे किसी चीज का उदाहरण देकर समझाएं तभी बच्चा समझ काफी उसकी गलती क्या है।

आदत की मुख्य वजह को समझें Understand the main reason behind the Habit

हर गलती के पीछे कोई ना कोई वजह होती है जैसे कि स्ट्रेस, डर या ध्यान खींचना। पहले आप इस बात को समझे कि आपका बच्चे का ध्यान किस बात की ओर जा रहा है

रोल मॉडल बने Become a role model

यदि आप अपने बच्चों की आदतों में सुधार लाना चाहते हैं तो सबसे पहले खुद सही तरीके से बोलचाल को सुधारे जैसे कि यदि आप ज्यादा देर तक मोबाइल देखते हैं तो बच्चा भी इस आदत में पड़ जाता है इसलिए सबसे पहले अपने मोबाइल देखने की आदत को छोड़े।


और भी पढ़ें➡️ खुश रहने के तरीके, खुश रहने से होती है बीमारियां दूर। Ways to be happy in Hindi


बच्चों की आदतों मे धीरे-धीरे बदलाव लाएं Bring gradual changes in children's habits

ऐसा कभी नहीं हो सकता कि हम एकदम से अपने बच्चों की आदत में सुधार ला सकते हैं हमें उनकी बुरी आदतों को सुधारने के लिए थोड़ा समय लगेगा, थोड़ा-थोड़ा करके बच्चों की गंदी आदतों को खत्म करने की कोशिश करते रहना चाहिए जिससे वह अच्छी बातों को सीख सके और उन्हें सही तथा गलत का परिचय करवायें। 

विकल्प दे सजा नहीं Give options not Punishment

बच्चे की बुरी आदत को सुधारने के लिए बच्चों को डांटने के बजाय उन्हें उदाहरण देकर समझना चाहिए जैसे, यदि बच्चा ज्यादा देर मोबाइल चला रहा है तो उसे खेलने या पुस्तक पढ़ने के लिए प्रेरित करें। उसके साथ-साथ खुद भी इस आदत को अपने आप में डालने की कोशिश करें ऐसा करने से बच्चा जल्दी सीख जाता है।

उदाहरण या कहानी देकर समझाएं Explain with an example or story

अधिकतर बच्चे कहानियों में बहुत रुचि रखते हैं, और कहानी से वे जल्दी सीख जाते हैं, इसीलिए बच्चों को कोई भी बात समझने के लिए किसी कहानी या उदाहरण का सहारा लें।


हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments