श्वसन प्रणाली की शुरूआत What is Respiratory System in Hindi
जीवन के लिए मानव शरीर में शुध रक्त का होना अत्यंत आवश्यक है,अशुध रक्त को शुद्ध करने के लिए ऑक्सिजन की आवश्यकता होती है। यह कम मुख्य रूप से फेफडों द्वारा होता है,श्वसन क्रिया के अंतर्गत रक्त में मिली कार्बन डाई ऑक्साइड आदी अशुधीयों को साँस द्वारा बाहर निकाला जाता है, तथा ऑक्सिजन को बाहरी वायू से गृहण करके रक्त को शुद्ध किया जाता है।
शरीर स्थान स्थान पर अनेक प्रकार की टूट -फूट होती है इसके कारण शरीर के तंतुओं एवं कोशिकाओं में अनेक प्रकार की रासायनिक क्रियाएं होती हैं,इन क्रियाओं से शरीर में कई हानिकारक पदार्थ बनते हैं जो निरंतर रक्त में मिलते रह्ते हैं। रक्त में मिलने वाले तत्वों का विसर्जन आवश्यक है और श्वसन द्वारा ही अनेक विजातीय तत्वों का विसर्जन होता है।
श्वसन क्रिया-Respiratory function in Hindi:-
श्वसन क्रिया के दो भाग होते हैं:-
प्रश्वसन तथा नीश्वसन
प्रश्वसन की क्रिया के अंतर्गत बाहर की शुध हवा को फेफड़ों द्वारा ग्रहण किया जाता है।
नीश्वसन क्रिया के अंतर्गत अशुध वायू फेफडों द्वारा बाहर निकाला जाता है इस प्रकार प्रश्वसन तथा नीश्वसन की वायू का गठन होता है।
श्वसन तंत्र के अंग-Parts of Respiratory Respiratory System in Hindi:-
1 नाक के नथुने
2 गला या कण्ठ
3 स्वर तंत्र
5 फेफड़े
6 वायू प्रणालियां
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box