Ticker

6/recent/ticker-posts

कौशल विकास कैसे बढ़ाया जाए और कौशल विकास के दौरान आने वाले उतार-चढ़ाव How to increase skill Development and Plateaus in Skill Development

 सिखने के दौरान सिखने की गती एक जैसी नहीं रहती। कभी उसमे उतार तो कभी चढ़ाव होता रहता है और कई बार ऐसा भी होता है कि वह एक दम रुक जाती है ऐसी स्तिथि को सिखने के उतार चढ़ाव कहते हैं। ऐसे में सिखने वाले को वापिस सिखने में रुचि बनाने के लिए बाहरी जरियों का प्रयोग करना पड़ता है।



कौशल के विकास के दौरान या Manipulation करते समय अक्सर कठिन कौशल में कुशलता प्राप्त करने में परेशानी होती है, ऐसे में उनके सिखने की धीमी हो जाती है। अगर ऐसी समस्या हो और उसका समाधान समय पर नहीं किया जाये तो कार्य करने वाला उस कार्य को कभी नहीं सीख पायेगा और उसे करने से घबराएगा और अपने कार्य को करने की निपुणता भी खो सकता है।

सिखने के दौरान उतार चढ़ाव आने के कारण:-
  1. थकान-Fatigue:- अगर आप सिखने वाले को अधिक कार्य करने के लिए कुछ कहते हैं तो वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक जाता है, जिसके कारण उसमें और कार्य को करने की क्षमता नहीं रहती। ऐसे में उसके कार्य करने की गती धीमी या रुक जाती है।
  2. तकनिक की गलत विधि-Wrong Method of Technique:- किसी के कौशल का विकास निर्भर करता है कि उसे कार्य सरल व उचित तरीके से सिखाया जाये,यदि कार्य कठिन तरीके से सिखाया जाये तो ज्यादतर लोगों को समझ नहीं आता और उनके मन में उस कार्य के प्रति शंका रह जाती है सही से नही सीख पाते।
  3. मन में बहुत अधिक तनाव-Too Much Stress on Mind:- यदि मन में किसी तरह का कोई दबाव हो तो भी हम अपनी योग्यता के अनुसार कार्य नहीं कर पाते। यह बोझ किसी भी कारण वश हो सकता है चाहे वह कार्य से संबंधित हो या फिर कोई निजी समस्या हो। इस से मानसिक थकावट हो जाती है और कार्य में भी ध्यान नहीं रहता।
  4. ध्यान में लगातर परिवर्तन-Frequent Change in Attention:- जब दो या दो से अधिक कार्य करने को दिये जायें कार्य करने वाला किसी भी कार्य पर अपना पुरा ध्यान नहीं दे पाता और अपनी एकाग्रता खो देता है जिसके कारण कार्य गलत होने की संभावना अधिक होती है। ऐसे में दिया गया कार्य कुशलता पुर्वक नहीं हो पाता।
  5. बोरियत-Boren:- बोरियत के कई कारण हो सकते हैं,जैसे कार्य में रुचि ना होना,कार्य के लिए उचित वातावरण और सुविधाओं का उप्लब्ध ना होना तथा सिखाने वाले का व्यक्तित्व  प्रभावी ना होना। ये कुछ ऐसे कारण है जिस से कार्य करने की गती धीमी हो जाती है।
उतार चढ़ाव को कम करने के उपाय- Remedies of over Come the Plateaus:-
  1. उतार चढ़ाव के अस्तित्व को पहचानें- Recognise the existence of Plateaus:- एक अच्छा Teacher या शिक्षक पहले सिखने वाले की समस्या को जान ने की कोशिश करता है कि क्या उसकी समस्या कार्य से सम्बंधित है या फिर निजी समस्या है इस तरह वह स्तिथि को समझने के बाद ही कार्य को अच्छी तरह से समझने और सिखाने में सफल हो सकता है।
  2. प्रोत्साहन प्रदान करना- Provide Encouragement:- अगर आप किसी को कोई कार्य सीखा रहे हो तो उसकी समस्या को समझकर उसी प्रकार प्रोत्साहित करना चाहिए क्युंकि सिखने वाले की स्तिथि हमेशा एक जैसी नहीँ रहती। इसलिए वो निराश ना हो और कार्य मन लगाकर सीख सके और कर सके वो बातें ध्यान में रखना जरुरी है।

Post a Comment

0 Comments