नमस्कार दोस्तों।
आज मैं जिस शक्स के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ,उनका नाम देवी चंद गावँ दमसेहड़ (बालीचौकी) जिला मण्डी हिमांचल प्रदेश के रहने वाले हैं।
आज मैं आपको इनके अदभुत काम और इनकी कलाकारी के बारे में बताने जा रहा हूँ। उपर जो आप भगवान शिव की मुर्ती देख रहे हैं,ये अदभुत कलाकारी है इस शक्स की जो इन्होने लकड़ी पर डिजाईन की है।
इनका कहना है कि यह गजब की कलाकारी इन्होने अपने पिता श्री मोतीराम जी से सीखी है।
बचपन से ही इनको इस तरह की कलाकारी का शौक रहा है। तो दोस्तों ये बात तो आप सब जानते ही होंगे की अगर हम किसी काम को पुरे दिल से और शिदत से करे तो इन्सान नामुमकिन को भी मुमकिन बना दे।
इस अदभुत कलाकार की कलाकारी मूर्तियां बनाने तक ही सीमित नहीं है। मन्दिरों में किसी प्रकार का नक्शा,नकाशी और खम्बों के उपर डिजाईन ये आसानी से कर सकते हैं।
इसके साथ ही इन्होने अपने साथ अपनी एक टीम तैयार की है। इनका यह काम काफी सराहनीय है।
लोग इनको साईं बाबा के नाम से बुलाते हैं,क्युंकि इनका बचपन से ही धार्मिक कामों में ज्यादा आकर्षण और शौक रहा है। ये ज्यादा पढ़े लिखे ना होने के बावजूद भी ड्रॉइंग खुद तैयार करते हैं और फिर ड्रॉइंग के अनुसार ही अपने इस अदभुत कार्य को इतनी सफाई से करते हैं जैसे की ये मूर्तियां किसी मशीन में बनाई गई हों।
कोई यह बोल ही नहीँ पायेगा की इनके द्वारा कि गई ये कलाकारी हाथ से की गई है। तो दोस्तों ये थे कुछ शब्द इस कलाकार के अदभुत हुनर और सराहनीय कार्य के लिए जिसकी जितनी तारीफ की जाए कम है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box