Ticker

6/recent/ticker-posts

structure of nail नाखूनों की संरचना

 structure of nail नाखूनों की संरचना

नाखून का तकनीकी onyx है इसके विस्तृत अध्ययन को onychology कहते हैं नाखून की संरचना कैरारीन नामक प्रोटीन से हुई है



 नाखून हाथों की सुंदरता के साथ-साथ उंगलियों की रक्षा का कार्य भी करते हैं यह उंगलियों के पोरों की रक्षा व शक्ति प्रदान करते हैं  नाखूनों को मुख्य रूप से तीन भागों में विभाजित किया जाता है

1- Nail root

2-Nail plate 

3-Nail free edz 

Nail rootमैट्रीक्स के  साथ जुड़ा हुआ होता है इससे रक्त नलिकाए जुड़ी होती है इसे  nail bad कहा जाता है nail  प्लेट का अपना कोई रंग नहीं होता है यह पारदर्शी होती है परन्तु रक्त के प्रभाव के कारण यह गुलाबी नज़र आता है ।   nail प्लेट जब उंगलियों से चढ़कर आगे निकल जाती है  यह edz कहलातीहै। नाखून को ऊपर से देखने पर क्यूटिकल्स नजर आते हैं जो नाखून को नीचे भी होते हैं क्यूटिकल्स का मुख्य कार्य nail को सुरक्षा प्रदान करना होता है परंतु यह नेल के काफी हिस्से को कवर कर देते हैं और मेल की बढ़ोतरी में रुकावट पैदा करते हैं क्यूटिकल की अनियमित बढ़ोतरी को    पैट्रीरीनीयन     कहते हैं हमें स्वस्थ हमें  स्वस्थ नाखून के साथ-साथ नाखूनों से संबंधित बीमारी के बारे में भी पता होना चाहिए 



महिलाएं अपने सौंदर्य के क्षेत्र में प्राचीन काल से ही जागरूक रही है। बहुत सी महिलाएं लंबे नाखूनों की ओर आकर्षित होती है  कमजोर तथा नाजुक नाखूनों को  बढ़ाया जा सकता है।


नाखून के भाग

आई जानी नाखूनों के भाग के बारे में नाखूनों को किन किन भागों में बांटा गया है


  1. Nail Plate.

         Nail  plate को nail body भी  कहा जाता है तथा यह स्कीन के साथ जुड़ा होता है नेल प्लेट का यह भाग नेल रूट से लेकर free edz तक होता है 



2.Nail root 

यह नेल का आधार है जो स्कीन के अन्दर होता है nail root के कारण ही नाखून बढते है nail root मे सभी प्रकार के cells पाये जाते है ।

3. Free edz

 नेम प्लेट का यह हिस्सा वह हिस्सा है जो  नेल बेड के साथ नहीं जुड़ा हुआ होता है यह fingertips के आगे की ओर निकला होता है उसे free edz कहते है।

4 Nail bed

 Nail plate का  सारा हिस्सा स्किन के  हिस्से के साथ जुड़ा होता है उसे नेल बेड कहते हैं जिसमें खून की नशे व नाडिया होती है जिससे हमारे नाखून खाद्य पदार्थ लेते हैं तथा हमारे नाखून की ग्रोथ होतीहैं नेल बेड ही नेल प्लेट का आधार है तथा नेल की रक्षा भी करता है

     5. Half moon

Half moon को lunula भी कहते है  यह हल्के रंग का होता है यह नेल के base पर होता है  नेम प्लेट और नेम बेड के बीच में हवा भरी होती है इसी के कारण इस कारण का होता है

Post a Comment

0 Comments