Best hair cutting style for female's
हेयर कटिंग
बालों की कटिंग एक ऐसा माध्यम है जिसके साथ सौंदर्य का एक गहरा संबंध है बालों की कटिंग से पहले हमें बालों के texture का ज्ञान होना आवश्यक है बाल काटना एक कला है बालों को काटते समय हमें ध्यान रखना चाहिए क्योंकि बालों की कटिंग कि स्थान आपूर्ति नहीं की जा सकती जिस प्रकार सुंदर फ्रेम में तस्वीर लगाने से उसकी सुंदरता बढ़ जाती है उसी प्रकार अच्छे स्टाइल के कटे बालों से हमारी सुंदरता बढ़ जाती है व व्यक्ति के व्यक्तित्व में निखार आता है अच्छा मेकअप करने के साथ बालों की अच्छी तरह से कटिंग होना भी आवश्यक होता है बालों की कटिंग के कई तरीके अपनाए जाते हैं बालों की कटिंग करते समय में बहुत सी बातों को ध्यान में रखना पड़ता है क्योंकि हर किसी के बाल व सिर का आकार एक जैसा नहीं होता इसीलिए किसी भी कटिंग व स्टाइल को चुनने से पहले चेहरे shape रखना जरूरी है
ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें
सबसे पहले हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हमें किस प्रकार का हेयरकट लेना चाहिए और हमारे बाल किस प्रकार के हैं यदि हमारे बाल ड्राई हैं या ऑयली है तो इस इन वालों पर किस प्रकार का हेयर कटिंग सूट होगी उदाहरण के लिए किस प्रकार का हेयरकट लेना चाहती हैं और आप उसमें किस तरह की देखेंगे आप पहली हेयर में स्टेप कटिंग और देंगी तो 2 या 3 दिन में ही बालों में तेल आ जाएगा और यह देखने में बहुत बुरा लगेगा
type of hair cutting
बालों की कटिंग मुख्य दो प्रकार से की जाती है
1. Trendy type cutting
2. Comfortable type cutting
1. Trendy type cutting.
इसका अर्थ है फैशन के अनुसार बालों की कटिंग करना
इस टाइप की कटिंग तब करनी चाहिए जब आपके पास समय अधिक हो तथा आप बहुत अधिक party attend करती हो या काफी high localty जाती हो. तो ही इस प्रकार की कटिंग करवानी चाहिए
2. Comfortable type cutting.
यह कटिंग उन लोगों के लिए आरामदायक होती है जिन्हें रोज घर से बाहर जाना पड़ता है या बिजनेस के सिलसिले में बाहर घूमना पड़ता है या अन्य किसी प्रकार के काम करती हो उन्हें Comfortable type cutting करवानी चाहिए कटिंग करते समय हमें ध्यान रखना चाहिए कि बालों का घनत्व कितना है बालों का घनत्व सही होने पर ही हम सही तरह से बालों की कटिंग कर सकते हैं
Basic principal for hair cutting and styling
यह कटिंग करने से पहले हमें अपने फेशियल की अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए जिस भी व्यक्ति पर हम जो जो हेयर कटिंग करना चाहते हैं उसे करने से पहले उसकी face shape का पता होना आवश्यक है हेयर कटिंग करते समय मुख्यतः तीन बेसिक फेशियल फैक्टर को ध्यान में रखा जाता है
1. Normal facial factors
2. Roundis facial factors
3. Long and thine facial factors
1. Normal facial factors-
इस प्रकार के चेहरे के लिए सभी तरह की कटिंग स्टाइल्स सही माने जाते हैं चाहे वह short कटिंग हो या फिर Long cutting.
Roundis facial factor's-
इस प्रकार के चेहरे के लिए बालों को lusecurls में छोड़ देना चाहिए ताकि चेहरे की गोलाई कम हो जाए
3. Long and thine facial factors
इस प्रकार के चेहरे के लिए नेक भाग को भारी रखा जाता है जिससे चेहरे में फूलनेस आती है ऐसे चेहरे में style देते समय हैंगिंग स्टाइल देना चाहिए
बालों को काटने में उपयोग किए जाने वाले उपकरण
Hair cutting
Implements
1. Scissors-
यह एक ऐसा औजार है जिससे हम सबसे ज्यादा कटिंग या कटिंग हेयर सेविंग करते हैं इसके द्वारा हम कई प्रकार की कटिंग करते हैं scissors के द्वारा बालों की लंबाई को कम किया जाता है scissors कई तरह की लंबाई व चौड़ाई में मिलती है । इनमे style quality भी कई प्रकार की होती है
2.Thinning scissors-
जहां पर बाल अधिक मात्रा में हो उनको कम करने के लिए thinning सीजर का प्रयोग किया जाता है इससे बालों की लेयर को कम किया जाता है इस प्रकार की scissor में नोचढ़ ऐज होते हैं किसी edzs एक आकार में होते हैं जो जो बाल अधिक काटते हैं blades के दोनों ओर नौचड ऐज दोनों तरफ हो तो वह बीच मे आने वाले steps के कारण ठीक तरह से कटिंग नहीं कर पाते
3.Razor
यह बहुत ही जरूरी यूज़फुल Shaping औजार है,इसका उपयोग ब्लंट कटिंग और थिनिंग में किया जाता है
4. Clippers
इसका उपयोग एयरलाइन को रिमूव करने के लिए किया जाता है आजकल ज्यादातर इलेक्ट्रिक क्लिपर उपयोग किए जाते हैं
5. Barber comb
इसका प्रयोग छोटे बालों को काटने के लिए करते हैं जैसे कि नेक लाइन के बाल ।
6. Tail comb
इसका प्रयोग बालों की कटिंग करते समय किया जाता है या प्लास्टिक की होती है और इसके पीछे पतली सी एक तेल निकली होती है इसकी भी दो साइड होती है ।
7. Spray bottle
इसका प्रयोग पार्टी करते समय बालों को गिला करने के लिए करते हैं यह प्लास्टिक की होती है तथा इसमें पानी भरकर बालों को आसानी से गिला किया जा सकता है
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box