कोरोना के बाद एक और भयानक और रहस्यमई बीमारी से दहशत, 50 नए केस और 6 मरे
टोरंटो: न्यू ब्रनस्विक प्रांत कनाडा (Canadian province of New Brunswick) में एक भयानक बीमारी (Mystery illness outbreak) फैल चुकी है। जिसमें 6 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। भारी संख्या में लोग इस अज्ञात ब्रेन से जुड़ी बीमारी से ग्रसित हो (Falling ill to unknown brain disease) गए हैं। लोकल मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी तक 48 लोग इस रहस्यमई बीमारी से ग्रसित हो चुके हैं। बहुत से लोगों ने इस अजीब सी बीमारी की वजह से कंफ्यूज हो जाने और भूलने की समस्या की शिकायत करवाई है। स्थानीय अथॉरिटी ने भी इस रहस्यमय न्यूरोलॉजिकल सिंड्रोम के बारे में जानकारी जुटाना आरंभ कर दिया है। कुछ लक्षणों द्वारा यह भी पता लगा है कि यह बीमारी (मैड कॉउ डिजीज Mad Cow disease) ऐसी बीमारी है
डॉक्टर फिलहाल रहस्यमय बीमारी की जड़ तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। रिपोर्ट के अनुसार मर चुके 6 लोगों की उम्र 18 से 85 के बीच में थी।
आप के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारीयाँ ⬇️
➡️ करवा चौथ 2021, करवा चौथ क्यों मनाया जाता है?
➡️ नवरात्री 2021,नवरात्रि कब मनाई जाती है?
यह एक बहुत ही दुर्लभ और खतरनाक दिमागी बीमारी है जिसे क्रूटजफेल्ट जेकोब रोग के नाम से जाना (Creutzfeldt jekob disease) गया है।
इस रहस्यमय बीमारी के लक्षण:----
रिपोर्ट में यह बताया गया है कि इस बीमारी से पीड़ित लोगों के दिमाग में थकावट की शिकायत रहती है। लोगों में यह बीमारी मतिभ्रम दर्द भूलने की समस्या चिंता चक्कर आना आदि को बढ़ावा दे रही है। स्थानीय अथॉरिटी ने जांच करने के लिए आदेश दे दिए हैं। बीमारी से जूझ रही एक लड़की ने कहा कि उसे बार-बार टीवी शो देखने पड़ रहे हैं क्योंकि वह नई जानकारी नहीं रख सकती उसने खुद की मांसपेशियों पर भी नियंत्रण खो दिया है कनाडा की सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी (PHAC) ने पिछले वर्ष के अंतिम दिनों में इस क्षेत्र से असामान्य न्यूरोलॉजिकल मामलों से ग्रसित एक बड़े बैच के बारे में चेतावनी भी दी थी एजेंसी ने संप्रेक्षण की जान करवा कर शुरुआती जानकारी जुटाई है। PHAC ने जानकारी देते हुए कहा कि न्यू ब्रुनस्विक प्रांत अब अपने आप जांच का नेतृत्व कर रहा है। संघीय एजेंसी की भूमिका इसमें सहायक जरूर होगी। वही रोगी सुरक्षा संगठन 'ब्लड वॉच' ने चिंता और बढ़ा दी है। उनका कहना है कि अभी आगे का कोई पता नहीं कि कितने लोग इस रहस्यमई बीमारी से पीड़ित हैं और कितने लोग और मरेंगे। संगठन ने जोर देकर बताया है कि PHAC को जांच का नेतृत्व करना चाहिए संजय एजेंसी को तुरंत बीमारी के सही कारणों की वजह खोजनी चाहिए। साथ ही सभी वैज्ञानिक इस बारे में जांच और अनुसंधान किसी भी राजनीतिक दखल से मुक्त होने चाहिए।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box