ई-श्रम कार्ड क्या है? ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं? What is e-shram card in Hindi? What are the benefits of e-shram card in Hindi?
ई-श्रम कार्ड क्या है? E-Shram Card Kya hai in Hindi?
असंगठित वर्ग के मजदूरों (कामगारों) को अभी इस तरह के साधनों की आवश्यकता है, जिनसे वह अपना जीवन यापन अच्छी तरह से कर सके और उनको सही समय पर रोजगार प्राप्त हो सके। ऐसे ही मजदूरों (कामगारों) के लिए भारत सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (E-Sharam Portal) लॉन्च किया है। देशभर में इस से 38 करोड मजदूरों को लाभ देने की उम्मीदें जताई जा रही है।
ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) पर जो मजदूर रजिस्ट्रेशन करवाता है। उन मजदूरों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा, और उस ई-श्रम कार्ड के ऊपर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर मौजूद होता है, जो पूरे भारतवर्ष में मान्य होगा। इस कार्ड की सहायता से मजदूर देश के किसी भी हिस्से में और कभी भी हर तरह की सामाजिक सुरक्षा के साथ योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
आप के लिए कुछ महत्वपूर्ण जानकारी⬇️
➡️कंप्यूटर क्या है? कंप्यूटर कैसे कार्य करता है? What is Computer? How does the Computer work?
Official Website (आधिकारिक वेबसाइट) Apply Now
भारतवर्ष में दो प्रकार के मजदूर वर्ग हैं--
असंगठित मजदूर वर्ग और असंगठित मजदूर वर्ग। असंगठित मजदूर वर्ग अपने नाम से ही पहचान में आ जाता है। यह मजदूर वर्ग एक ऑर्गेनाइज्ड क्षेत्र है। जहां सैलरी और अन्य सुविधाओं का एक खाका होता है।
जबकि असंगठित वर्ग के मजदूरों को आज भी ऐसे साधनों की आवश्यकता है, जिससे उनका जीवन यापन आसान हो जाए। और उन लोगों को रोजगार से संबंधित कोई भी शिकायत ना मिले। इसी तरह के असंगठित वर्ग के मजदूरों के लिए भारत सरकार ने ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) लॉन्च किया है। यह पोर्टल इसी वर्ष अगस्त 2021 में लांच किया गया है, जिससे देशभर में 38 करोड़ मजदूरों को लाभ मिलने वाला है।
असंगठित वर्ग के मजदूरों को इस पोर्टल के ऊपर रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा, और फिर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उनको एक कार्ड जारी किया जाएगा। इस कार्ड को ई-श्रम कार्ड का नाम दिया गया है।
आज के अपने इस लेख में हम आपको बताएंगे, कि ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे हैं, और कौन-कौन इस ई-श्रम कार्ड अप्लाई कर सकता है।
ई-श्रम योजना क्या है? E-Shram Yojna kya hai in Hindi?
ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर किए गए मजदूरों को ₹2लाख तक का दुर्घटना बीमा कवर प्रदान किया जाएगा। पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुए मजदूर यदि किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं, या फिर उनकी मृत्यु हो जाती है, या किसी तरह की विकलांगता सामने आती है, तो उन्हें ₹2लाख की धनराशि प्रदान की जाएगी। लेकिन अगर मजदूर आंशिक रूप से विकलांग होता है, तो इस योजना के अनुरूप वह केवल ₹1लाख का हकदार होगा।
ई-श्रम कार्ड के क्या फायदे (लाभ) हैं? What is Benefits of E-Shram Card in Hindi?
🔹 ई-श्रम कार्ड बनवा लेने के बाद मजदूरों को देशभर के किसी भी कोने में काम करना और मिलना आसान हो जाएगा।
🔹 यह कार्ड बनवा लेने के बाद मजदूर विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
🔹 यह कार्ड बनवा लेने के उपरांत मजदूरों को फ्री दुर्घटना बीमा भी प्रदान किया जा रहा है। अगर मजदूर की किसी हादसे में मौत हो जाती है, या किसी तरह की विकलांगता होने की स्थिति सामने आती है, तो मजदूर या मजदूर के परिजनों को दो लाख रु. तक की बीमा राशि प्रदान की जाएगी।
🔹 आंशिक रूप से विकलांग होने की स्थिति में यह राशि रु1लाख तक दी जाएगी।
🔹 यह सारे लाभ उठाने के लिए एक आसान सी प्रक्रिया का पालन करना पड़ेगा। जिस भी कामगार के साथ इस तरह का हादसा होता है, तो उसके द्वारा दिए गए नॉमिनी ई-श्रम पोर्टल के ऊपर ही बीमा राशि के लिए दावा कर सकते हैं, या फिर वह अपने बैंक से भी संपर्क कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड के लिए jaruri दस्तावेज Required Documents for e-shram card in Hindi
- आधार कार्ड Adhar Card
- बैंक पासबुक Bank Passbook
- राशन कार्ड Rashan Card
- बिजली का बिल Electricity Bil
- आधार लिंक मोबाइल नंबर
- Adhar Linked Mobile number
- अप्लाई करने वाले की age 16 वर्ष से kam नहीं होनी चाहिए और 59 वर्ष से jayada नहीं होनी चाहिए।
- The age of the applicant should not be less than 16 years and should not be more than 59 years.
- श्रम असंगठित श्रेणी में होना चाहिए।
- Labor should be in the unorganized category.
- ईएसआईसी और ईपीएफओ का सदस्य नहीं होना चाहिए।
- Applicant Should not be a member of ESIC and EPFO.
ई-श्रम कार्ड कौन-कौन ले सकता है? Who can get e-Shram Card in Hindi?
यह कार्ड केवल उन मजदूरों के लिए है, जो असंगठित वर्ग में आते हैं।
असंगठित मजदूरों को इस तरह से समझा जा सकता है-- कि जो लोग घर-घर जाकर कार्य करते हैं। ऐसे मजदूरों को अपने काम खुद ढूंढने पड़ते हैं। जो कि ईएसआईसी (ESIC) कर्मचारी राज्य बीमा निगम या ईपीएफओ (EPFO) कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के सदस्य नहीं हैं। वह सभी लोग असंगठित श्रेणी के मजदूरों में आते हैं। ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए आय का कोई मापदंड नहीं रखा गया है। परंतु इनकम टैक्स देने वाले मजदूर यहां पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते। अपने आधार कार्ड या आधार नंबर से लिंक किए गए फोन नंबर या बैंक खाते की सुविधा से मजदूर इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
ई-श्रम कार्ड आवेदनकर्तार्ओं का विवरण E-Shram Card Applicants Details in Hindi
- किसान
- रेशम का उत्पादन कार्यकर्ता
- नामक कार्यकर्ता
- शेयर क्रॉपर्स
- टेनरी कार्यकर्ता
- ईट भट्ठा मजदूर
- मछुआ
- सीएससी ऑपरेटर
- मिल के कर्मचारी
- पशुपालन कार्यकर्ता
- भवन और निर्माण श्रमिक
- चमड़ा श्रमिक
- लेवलिंग और पैकिंग
- घरेलू श्रमिक
- नाई
- समाचार पत्र विक्रेता
- सब्जी और फल विक्रेता
- ऑटो चालक स्ट्रीट वेंडर
- रिक्शा चलाने वाला इत्यादि।
E-Shram Card HelpLine Number:--14434
Email I'd:-- eshram-care@gov.in
ई-श्रम कार्ड की सुविधा कब शुरू हुई? When did the facility of e-shram card start in Hindi
असंगठित श्रेणी के मजदूरों के कल्याण के लिए श्रम और रोजगार मंत्रालय के द्वारा 26 अगस्त 2021 को ई-श्रम कार्ड लॉन्च किया गया था। असंगठित श्रेणी के 38 करोड़ मजदूरों को केंद्र सरकार ई-श्रम पोर्टल (E-Shram Portal) के जरिए रजिस्टर करवाना चाहती है। हाल ही में असंगठित श्रेणी के मजदूरों का रजिस्ट्रेशन करवाने का आंकड़ा इस पोर्टल के ऊपर 10 करोड़ को भी पार कर चुका है। यह असंगठित मजदूरों का पोर्टल पहला नेशनल डाटाबेस है।
ई-श्रम पोर्टल पर आवेदन कैसे करें? ई-श्रम कार्ड कैसे बनाएं? How to Apply for E-Shram Portal in Hindi?
16 से लेकर 59 साल की उम्र के मजदूर ई-श्रम पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। जब मजदूर इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लेते हैं, तो उनको एक यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) मिलेगा। एनरोल करने के उपरांत मजदूरों के पास आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट का होना अनिवार्य है। जिन मजदूरों के पास आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर नहीं है, वे अपने नजदीक के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) में या (लोकमीत्र केंद्र) में बायोमैट्रिक ऑथेंटिकेशन के जरिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
ई-श्रम पोर्टल के ऊपर रजिस्ट्रेशन करवाने वाले मजदूरों को एक ई-श्रम कार्ड जारी किया जाएगा। जिस कार्ड पर उनको एक यूनिवर्सल नंबर भी दिया जाएगा। यह नंबर पूरे देश में मान्य होगा। इस कार्ड की सहायता से मजदूर देश में कहीं भी और कभी भी सभी प्रकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का फायदा उठा सकते हैं।
eshram.gov.in के अनुसार ई-श्रम कार्ड सबके लिए फ्री है। लेकिन कार्ड पर डाटा अपडेट करवाने के लिए मात्र ₹20 का खर्चा आएगा।
ई-श्रम पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण कैसे करें? How to register yourself on e-Shram Portal in Hindi?
🔹 ई-श्रम की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। https://register.eshram.gov.in/#/user/self
🔹 आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा, जिस पर आपको आपका आधार कार्ड नंबर डालने के लिए कहा जाएगा।
🔹 कैपचा कोड को दर्ज करें।
🔹 इसके बाद सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक कर दें।
🔹 आपके आधार कार्ड लिंक मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी दिया जाएगा।
🔹 इसके बाद आपके सामने आवेदन करने के लिए स्क्रीन पर खुला होगा, आपका व्यक्तिगत विवरण, आपका पता, शैक्षणिक योग्यता, व्यवसाय, कौशल और बैंक से जुड़ी डिटेल को दर्ज करें।
🔹 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
🔹 आपका ई-श्रम कार्ड के लिए पंजीकरण समाप्त हो गया है। ई-श्रम कार्ड प्रिंट करवा लें।
Official Website (आधिकारिक वेबसाइट)
आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट पसंद आई होगी। अगर आपके कुछ सुझाव या कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के अनुसार अगली पोस्ट लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box