New Rules for Driving Licence 2022 in Hindi ड्राइविंग लाइसेंस के नियमों में नए बदलाव, जानिए क्या है नए नियम
यदि आप Two Wheelers या Four Wheelrs गाड़ी चलाते हैं, तो आपके लिए काफी अच्छी खबर है और अगर आपके पास Driving Licence नहीं है, तो ज्यादा परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। हाल ही में New Rules for Driving Licence 2022 में किए गए बदलाव के चलते अब ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया काफी आसान हो गई है। आपको अब अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आरटीओ में लंबी लाइनों में खड़ा होना नहीं पड़ेगा। साथ ही आपको अब Driving टेस्ट के लिए आरटीओ के चक्कर काटने नहीं पड़ेंगे।
हाईवे मंत्रालय और केंद्रीय सड़क परिवहन ने {New update for Driving Licence 2022 in Hindi} ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कुछ नियमों में बदलाव किए हैं। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं, कि ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर सरकार द्वारा किए गए बदलाव के मुताबिक आपको बिना RTO के चक्कर लगाए ही आपका डीएल मिल जाएगा। इसके साथ-साथ अब आपको Driving टेस्ट देने की जरूरत भी नहीं है।
इस तरह बनेगा अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस Driving Licence new Rules 2022 in Hindi
अगर अभी भी आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए आरटीओ ऑफिस में नंबर का इंतजार कर रहे हैं, तो इंतजार की घड़ियां खत्म हुई और आपको अब इंतजार की आवश्यकता नहीं है। अब आप केवल अपने नजदीक के ड्राइविंग स्कूल में जाकर ड्राइविंग ट्रेनिंग लें, और वही से आप अपना Driving Licence बनवा सकते हैं। लेकिन जहां आप ड्राइविंग लाइसेंस ले रहे हैं, वह ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल मान्यता प्राप्त होना चाहिए और वहीं पर आप टेस्ट देखकर डीएल बनवा सकते हैं, और वहां से आपको ट्रेनिंग का सर्टिफिकेट दिया जाएगा। जिसके आधार पर आपका लाइसेंस बनवाया जाएगा।
और भी पढ़ें➡️ NFT क्या है? NFT कैसे काम करता है? भारत में NFT का क्या भविष्य है?
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए नए नियम 2022 New Rules for Driving Licence 2022 in Hindi
अधिकृत एजेंसी द्वारा यह तय किया जाएगा कि, Two Wheelers, Three Wheelers, Four Wheeler's वाहन की ट्रेनिंग देने वाले ट्रेनिंग स्कूलों के पास कम से कम 1 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है। वहीं पर जो स्कूल मध्यम और भारी यात्री माल वाहनों या ट्रेलरों के लिए कोचिंग देंगे उनके पास 2 एकड़ जमीन होना अनिवार्य है।
प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर के पास मिनिमम 5 वर्षों का अनुभव होना चाहिए, और उससे यातायात के नियमों की जानकारी भी होनी चाहिए। ट्रेनर की शैक्षणिक योग्यता सरकार द्वारा कम से कम 12वीं पास रखी गई है।
शिक्षण पाठ्यक्रम भी मंत्रालय द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके मुताबिक हल्के मोटर वाहन चलाने के लिए कम से कम 4 हफ्ते का पाठ्यक्रम होगा, जो 29 घंटे चलेगा। इन ड्राइविंग स्कूलों के पाठ्यक्रम दो भागों में बांटे जाएंगे, थ्योरी और प्रैक्टिकल।
Driving Licence new ruls 2022 in India लोगों को बुनियादी सड़को, राजमार्गों, ग्रामीण सड़कों, शहरी सड़कों, रिवर्सिंग और पार्किंग, चढ़ाई और डाउन हिल ड्राइविंग वगैरह पर 21 घंटों की ट्रेनिंग दी जाएगी। थ्योरी के लिए इनमें से कोर्स के 8 घंटे होंगे। जिसमें सीखने वाले व्यक्ति को रोड से संबंधित शिष्टाचार, ट्रैफिक शिक्षा, रोडवेज, दुर्घटनाओं की वजह को समझाना, प्राथमिक शिक्षा और ड्राइविंग इंधन की दक्षता को समझना आदि शामिल होगा।
सर्टिफिकेट जारी करेगा ड्राइविंग स्कूल Driving school will issue certificate
ड्राइविंग टेस्ट के लिए वर्तमान में आरटीओ कार्यालय में महीनों तक इंतजार करना पड़ता था। जिस वजह से लोगों को Driving Licence को पाने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती थी। लेकिन अब नए नियमों के मुताबिक सरकार द्वारा इस बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। आपको अब ड्राइविंग लाइसेंस लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त Driving सेंटर में जाकर रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा। वहां पर आपको पूरी ट्रेनिंग दी जाएगी। जिसके साथ-साथ आपको एक ड्राइविंग सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। जिसके आधार पर आपका लाइसेंस बनवाया जाएगा। इस प्रक्रिया से ड्राइविंग लाइसेंस में होने वाले फर्जीवाड़े पर रोक लगाई जा सकेगी।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box