Best Property Resort in Manali for Stay Honeymoon, Staycation in Hindi
नमस्कार दोस्तों Allinone के इस लेख Best Resort in Manali for Honeymoon in Hindi में आपका स्वागत है।
जब भी प्राकृतिक सौंदर्य का जिकर भारत में आता है, तो हिमाचल प्रदेश का नाम अवश्य आता है। एक तरफ हिमाचल प्रदेश आस्था और धर्म के लिए जाना जाता है। वहीं दूसरी ओर प्राकृतिक सौंदर्य के लिए पूरी दुनिया भर में विख्यात है। यहां पर मनाली और कुल्लू घाटी की सुंदरता का तो जवाब ही नहीं है। पर्यटकों का स्वर्ग कहलाने वाला मनाली प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां पर हर वह खूबियां हैं, जो एक मनभावन पर्यटन स्थल में होनी चाहिए। हरी-भरी घाटियां, कल-कल बहती हुई निर्मल नदियां और विभिन्न झीलों के साथ-साथ, हिमच्छादित {बर्फ से ढके हुए} पर्वत शिखर किसी सम्मोहन से कम नहीं है। घुमक्कड़ प्रवृत्ति के हर एक व्यक्ति ऐसे स्थान पर जरूर जाना चाहते हैं।
आज हम आपको मनाली में हनीमून मनाने के लिए, यहां पर रुकने के लिए बेस्ट रिजॉर्ट [MONTANA BLUES RESORT BY SNOW CITY'S in Manali] के बारे में बताने वाले हैं।
इस रिजॉर्ट में आपको हर तरह की फैसिलिटी प्रदान की जाती है तो आइए जानते हैं इस प्यारे से रिजॉर्ट के बारे में:-
Honeymoon Stay in Manali in Hindi, Montana Blues Resort in Manali
1. Amazing Room with Mountains Views in Montana Blues in Hindi
Montana Blues Resort में 23 कमरे, आकर्षक और मनमोहक प्राकृतिक सौंदर्य के साथ पर्सनल बाथरूम और बालकनी है।
बालकनी से पहाड़ों का सुंदर दृश्य देखने का अलग ही नजारा है। यह तो आप सभी लोग जानते होंगे कि हिमाचल को "पहाड़ों की रानी" कहा जाता है और हिमाचल में मनाली पर्यटकों के लिए जन्नत से कम नहीं है।
2. 24×7 Running Hot & Cold Water
{Montana Blues Resort in Manali} में आपको गर्म और ठंडा पानी 24 घंटे Available होता है। जैसे कि Bathroom, Shower, etc.
3. Heating Facility
Montana Blues Report in by Snow City में आपको हिटिंग फैसिलिटी प्रदान की जाती है। जिसकी सर्दियों के मौसम में बहुत ज्यादा जरूरत पड़ती है।
4. Multicusun Restaurant
Montana Blues Resort in Manali में बहु-व्यंजन रेस्टोरेंट्स है। जिसमें आपको तरह तरह का लजीज खाना मिलेगा।
5. 24×7 Front Desk & Travel Desk Facilities
{Montana Blues Resort in Hindi} रिसॉर्ट में 24×7 (Front Desk) की सेवा उपलब्ध है। इसके साथ-साथ टूर एंड ट्रैवल {Tour & Travel} की सेवाएं भी उपलब्ध है। आप 24 घंटे कभी भी ट्रैवल करने के लिए गाड़ी की बुकिंग करवा सकते हो।
6. Delicious Food
रिजॉर्ट में आपको बहु व्यंजनों के साथ लजीज और स्वादिष्ट खाना मिलेगा। जिसकी तारीफ किए बिना आप रह नहीं पाओगे और ऐसे लजीज खाने की चाहत में दोबारा {Montana Blues Resort in Manali} रिजॉर्ट में विजिट करना पसंद करोगे।
और भी पढ़ें ➡️ मनाली यात्रा के लिए टॉप 10 पर्यटन स्थल Top 10 Tourism Place to Visit in Manali
7. Free Parking
मोंटाना ब्लूज रिजॉर्ट मनाली में डबल साइड पार्किंग स्पेस है। जिसमें आपको फ्री पार्किंग दी जाती है।
8. Garden with Bonfire & Music
रिजॉर्ट के गार्डन में पर्यटकों के लिए बोनफायर [Bonfire] की व्यवस्था की गई है, जहाँ प्यारे से म्यूजिक के साथ एंजॉय किया जा सकता है, और अपना क्वालिटी टाइम स्पेंड कर सकते हो।
9. Laundry Facility
रिजॉर्ट में लॉन्ड्री (Facility)फैसिलिटी अवेलेबल (Available) है। जिस से आप अपने कपड़ों को Wash करवा सकते हैं।
10. Free Wi-Fi with High Internet Speed
[Montana Blues Resort in Hindi] रिजॉर्ट में आपको फ्री वाईफाई हाई इंटरनेट स्पीड के साथ मुहैया करवाया जाता है। जिससे आप इंटरनेट की सुविधा का भरपूर फायदा उठा सकते हैं।
Booking Contact info
Manager Front Office
Mr. Puran Chand
+919857277549/+919805515050
Types of Rooms in Montana Blues Resorts By Snow City in Manali
1. Deluxe Rooms (non balcony)
डीलक्स रुम में आपको आरामदायक बेड और पर्सनल बाथरूम मिलता है, और इन रूम्स से विंडो व्यू देखने को मिलता है।
2. Luxury Rooms with Balcony & Mountain Views
3. Junior/Suite Special for Honeymoon Couples in Montana Blues Resort by Snow City
4.Workcation Rooms in Montana Blues
अगर आप work-from-home करते हैं, तो आपके लिए यह रिजॉर्ट बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगा, क्योंकि यहां पर हाई स्पीड इंटरनेट फैसिलिटी के साथ-साथ मनमोहक बालकनी से मनमोहक दृश्य भी आपको मिलेगा। जिससे आपका मन अपने कार्य में ज्यादा से ज्यादा लगेगा।
Rooms Amenities:- रूम में आपको इस तरह की सुविधाएं दी जाती हैं:- Towels, Tea-Coffee make with supply, water bottles, Dental kits, Shower caps, Soap, Shampoo, Shower gel.
और भी पढ़ें➡️ जानिए हिमाचल के 10 मनमोहक पर्यटन स्थलों के बारे में
निराली है दुनिया मनाली की
मनु {मानव जाति के कथित पिता} के आवास स्थान के कारण मनाली का नाम पड़ा है। कहा जाता है कि मनु जी ने आवास के लिए एक ऐसा पर्यावरण चुनाव जो हर तरह से मनोरम था। उसी मनोरम स्थान को आज मनाली के नाम से जाना जाता है। यहां पर एक ओर नगर के बीचों-बीच बहती हुई व्यास नदी पर्यटकों के मन को लुभाती है, तो दूसरी ओर घास के हरे भरे मैदान, सेब के बागान और लोकगीतों के सुर मनाली को बेहद मनमोहक और लुभावना बना देते हैं।
मनाली कैसे पहुंचे
अगर आप प्राकृतिक सौंदर्य का नजारा लेना चाहते हैं, और मनाली घूमने का मन बना चुके हैं। तो हम आपको यहां पहुंचने के विभिन्न रास्ता बताने वाले हैं, जो नजदीक भी हैं और सुविधाजनक भी है।
हवाई मार्ग-Air Way:- मनाली पहुंचने के लिए सबसे नजदीकी हवाई अड्डा भुन्तर है। यह कुल्लू से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर और मनाली से लगभग 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित है।
सड़क मार्ग-Road Way:- यहां पहुंचने के लिए लग्जरी बस से और टैक्सी, दिल्ली चंडीगढ़ और कुल्लू से नियमित रूप से चलती रहती है। दिल्ली से मनाली की दूरी लगभग 550 किलोमीटर है। जिससे तय करने के लिए लग्जरी बसों और हिमाचल परिवहन की बसों की सहायता ली जा सकती है।
रेल मार्ग- Train Way:- सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन यहां पर आपको जोगिंदर नगर, चंडीगढ़ और शिमला मिलेगा।
मनाली घूमने का सबसे अच्छा समय
मनाली घूमने के लिए सबसे अच्छा सुनाएं मार्च-अप्रैल मई और जून को माना जाता है क्योंकि इस महीने में मौसम काफी सुहावना होता है लेकिन बर्फबारी का आनंद लेने के लिए काफी लोग यहां पर सब्जियों में भी आते हैं अगर आप भी बर्फबारी का आनंद लेना चाहते हैं तो सर्दियों में गर्म कपड़ा लाना ना क्योंकि ठंड की वजह से आपका मन किरकिरा ना हो जाए।
ऐसे ही यहां पर पैराग्लाइडिंग, रिवर राफ्टिंग और हॉट एयर बैलून का आनंद उठाने के लिए पर्यटक जनवरी से लेकर अप्रैल के बीच जा सकते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
और भी पढ़ें➡️ शिमला में घुमने योग्य पर्यटन स्थल
Booking Contact info
Manager Front Office
Mr. Puran Chand
+919857277549/+919805515050
Montana Blues Resort Manali by Snow City से मनाली घूमने के लिए साइट सीन Sight Seeing to Visit Manali in Hindi
मनाली, मनाली का नाम सुनते ही सबके मन में एक ठंडक सी पैदा हो जाती है, और यहां के मनमोहक दृश्य, पहाड़, यहां की संस्कृति, यहां के मंदिर बहुत ही भव्य और प्राकृतिक तौर तरीके से व्यवस्थित है।
तो दोस्तों ले चलते आपको सबसे पहले हार्ट ऑफ मनाली {Heart ❤of Manali} जी हां
हिडिम्बा देवी मंदिर Hidimba Devi Temple Manali in Hindi
यह मंदिर पांडवों के समय का मंदिर है, जो प्रसिद्ध देवी हडिंबा माता का प्राकृतिक और पौराणिक मंदिर है। जिसका उल्लेख आपको महाभारत नामक पौराणिक ग्रंथ में भी मिलेगा।
यह मंदिर मनाली का सबसे पुराना, खूबसूरत और एक भव्य मंदिर है। जहां पर माता हडिंबा जी वास करती है। यहां के आसपास देवदार का हरा भरा और घना जंगल है।
क्लब हाउस Club House Manali
जी हां दोस्तों क्लब भावनगर आप मनाली में छुट्टियां बिताने आए हैं। अपने परिवार के साथ, दोस्तों के साथ, तो क्लब हाउस जाना ना भूलें। क्योंकि यहां पर आपको बहुत सी रिवर एक्टिविटीज, इनडोर गेम्स और चिल्ड्रन गेम्स मिलेगी। जिसका आपके बच्चे आपके, फ्रेंड लुफ्त उठा सकते हैं।
मनाली माल रोड Manali Mall Road in Hindi
जी हां दोस्तों इसके बाद आपको मनाली माल रोड कर दर्शन करवाते हैं। मनाली माल रोड जो पूरे देश दुनिया में बहुत ही प्रसिद्ध है, अपनी सुंदरता के लिए। यहां पर आपको मनु मार्केट मिलेगी, जिसमें आपको हर तरह के खानपान के रेस्टोरेंट, हर तरह की दुकाने, जो भी आप अपने फैमिली फ्रेंड्स के लिए गिफ्ट, शॉल, कुल्वी टोपी लेना चाहते हो, आप यहां से बाय कर सकते हो।
तिब्बतियन मॉनेस्ट्री Tibetan Monastery Manali in Hindi
तिब्बतियन मिनिस्ट्री में आपको बौद्ध धर्म से संबंधित बौद्ध कहानियां और महात्मा बुध की मूर्तियां का आनंद ले सकते हैं।
वन विहार Van Vihar Manali in Hindi
अगर आप मनाली घूमने आए हैं, तो वन विहार जाना ना भूलें। क्योंकि यहां आपको बहुत ही अच्छे देवदार के पेड़ों के बीच में आप अपना समय बिता सकते हैं। वहां पर आपको बहुत सारे एडवेंचरस मिलेंगे, जैसे झूला हो गया, वोटिंग और जंगली जानवर देखने को मिलते हैं।
वशिष्ट ऋषि मंदिर Vashisht Rishi Temple Manali in Hindi
वशिष्ठ ऋषि मंदिर की एक अलग ही कहानी है। महात्मा वशिष्ठ जी यहां पर तपस्या करके वशिष्ठ को अपना समाधि स्थान बनाया था। यहां पर आपको 12 महीने गर्म पानी मिलेगा। जिसके साथ आप नहा कर अपना कोई भी चर्म रोग, आपको कोई भी बदन दर्द हो, आपकी हड्डियों में दर्द हो, वह इस पानी में नहाने से दर्द दूर हो जाता है।
नेहरू कुंड Nehru Kund Manali in Hindi
यह स्थान मनाली से 5 किलोमीटर दूर है। जिसका नाम हमारे स्वर्गीय प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के नाम पर रखा गया है। इस कुंड का पानी स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है।
रोहतांग पास Rohtang Pass Manali in Hindi
यह मोंटाना रिसॉर्ट से 54 किलोमीटर दूर है। जिसकी हाइट समुद्र तल से 3978 मीटर है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध है। यहां पर आपको 12 महीने बर्फ देखने को मिलेगी।
सोलांग वैली Solang Valley Manali in Hindi
यह काफी खूबसूरत पिकनिक स्पॉट है। यहां पर पर्यटकों के लिए रोपवे (Rop way) लगा हुआ है। यह स्थान अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए काफी फेमस है। सोलांग वैली के नजदीक अंजनी महादेव का मंदिर है। जिसकी दूरी सोलांग वैली से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर है। यहां पर हर साल प्राकृतिक शिवलिंग बनता है। यहां पर अपने आप हर वर्ष 5 से 10 फीट ऊंचा शिवलिंग बन जाता है। काफी जगहों पर बर्फबारी होती है परंतु अमरनाथ के बाद केवल यही एक ऐसा स्थान है जहां पर शिवलिंग बनता है।
अटल रोहतांग टनल Atal Rohtang Tunel Manali in Hindi
काफी लोगों के मन में यह सवाल उठता होगा, कि अटल टनल क्या है, और यह कहां पर स्थित है? जिन लोगों के मन में भी इस तरह का सवाल उठता है, तो उन्हें हम बता दें, की अटल टनल 9 किलोमीटर लंबी एक सुरंग का नाम है, या आप यह भी मान सकते हैं, कि यह एक सुरंग वाला रास्ता है, जो जम्मू और कश्मीर में लेह-मनाली राजमार्ग पर स्थित है।
अटल टनल की ऊंचाई समुद्र तल से लगभग 3000 मीटर की ऊंचाई पर है। यह सुरंग विश्व की सबसे लंबी सुरंग जानी जाती है। सुरंग के दोनों तरफ 1-1 मीटर का फुटपाथ बना हुआ है, और हर 60 मीटर के बाद सीसीटीवी कैमराज फिट किए गए हैं। इसके अतिरिक्त सुरंग के अंदर आपातकालीन निकास सुरंग हर 500 मीटर पर है।
सिसु वॉटरफॉल Sisu Waterfall Manali in Hindi
मनाली में सिसु वाटरफॉल काफी आकर्षक जगह है। यह वाटरफॉल लेह मनाली राजमार्ग पर स्थित है। यहां के आसपास की सुंदरता आपको अपना दीवाना बना देगी। इसी वजह से यहां पर पर्यटक खींचे चले आते हैं। आप यहां पर प्रकृति के काफी अद्भुत और अनोखे नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। प्रत्येक वर्ष यहां पर हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। सिसु वाटरफॉल की दूरी मनाली से लगभग 40 किलोमीटर है। यहां पर घूमने का मतलब है, जन्नत देखना।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box