Ticker

6/recent/ticker-posts

शिमला में घुमने योग्य पर्यटन स्थल- Best Tourism Place in Shimla in Hindi

शिमला में घुमने योग्य पर्यटन स्थल- Best Tourism Place in Shimla in Hindi

शिमला- Shimla

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला जिसे हिल स्टेशन की रानी का नाम दिया गया है। वह केवल भारत वासियों के लिए ही नहीं बल्कि अन्य विदेशियों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बना है। हरे-भरे जंगल बर्फ से ढके पहाड़, सुहावनी झीलें, सुखद जलवायु, आपको यह सब शिमला में आसानी से प्राप्त हो जाते हैं। यही कारण है, कि लोग दूर-दूर से शिमला घूमने आते हैं।
देशभर के नए शादीशुदा जोड़े हनीमून मनाने के लिए शिमला को अपनी प्रथम पसंद बताते हैं। यहां की जलवायु और वातावरण इतना आकर्षक है, कि जो यहां एक बार आता है, उस जगह का दीवाना बन जाता है। जिसकी वजह से वह बार-बार यहां आते रहते हैं।
शिमला 
शिमला भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक है, और आप शिमला में साल में कभी भी आ जा सकते हैं। शिमला भारत के उत्तरी हिल स्टेशनों में सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन है। समुद्र तल से लगभग 2200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित शिमला प्राकृतिक सौंदर्य और देवदार के वनों से के लिए प्रमुख है। ब्रिटिश काल से ही शिमला की खूबसूरती प्रसिद्ध थी। ब्रिटिश शिमला को ग्रीष्मकालीन राजधानी मानते थे। अंग्रेज अधिकतर शिमला में आते जाते रहते थे। उन्होंने शिमला में बड़े बड़े भवनों का निर्माण किया, जो आज के समय में पर्यटन का प्रमुख केंद्र बने हैं।
इस लेख में हम आपको शिमला के पर्यटन स्थलों के के साथ-साथ के इतिहास के बारे में भी बताने जा रहे हैं।

शिमला शहर का इतिहास- History of Shimla City in Hindi 

उत्तरी भारत के राज्य हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला है। शिमला दक्षिण पूर्व में उत्तराखंड राज्य, उत्तर में मंडी जिला और कुल्लू जिला, पूर्व में जिला किन्नौर, दक्षिण में सिरमौर तथा पश्चिम से सोलन जिला से घिरा हुआ एक खूबसूरत जिला है। अंग्रेजों ने 1864 में ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था। प्राकृतिक सौंदर्य और लोकप्रियता के कारण शिमला को पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है। 1948 में हिमाचल देश की स्थापना के पश्चात शिमला शहर राजनीतिक केंद्र बना। शिमला को पहले महासू जिले के नाम से जाना जाता था। लेकिन हिमाचल प्रदेश के पुनर्गठन के बाद इसे शिमला का नाम दिया गया।

Also Read:➡️ हिमाचल के 10 मनमोहक पर्यटन स्थल


शिमला में घुमने योग्य पर्यटन स्थल- Best Tourism Place in Shimla in Hindi

1. रिज मैदान-द स्कैंडल पॉइंट
2.क्राइस्ट चर्च शिमला
3. माल रोड़
4. कुफरी
5. जाखू मंदिर
6. तारा देवी मंदिर
7. अनाडेल मैदान
8. समर हिल
9. संकट मोचन मंदिर
10. चैल हिल
11. काली बाड़ी मंदिर

1. रिज मैदान-द स्कैंडल पॉइंट शिमला

शिमला में सबसे खूबसूरत जगह रिज मैदान माल रोड के नजदीक मौजूद है। रिज मैदान में पर्यटक शाम के समय यहां के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद लेते हैं। इस समय यहां का नजारा देखने योग्य होता है। शिमला के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन यहां पर किया जाता है। सर्दी के दिनों में जब बर्फ गिरती है, तो रिज का मैदान देखने योग्य होता है। ऐसा लगता है, मानो पूरे मैदान में सफेद चादर बिछाई गई हो। रिज मैदान में इस समय स्केटिंग भी की जाती है। इस मैदान में पर्यटक फोटोग्राफी करने का भी आनंद लेते हैं। क्योंकि इस मैदान से शिमला की चारों तरफ की खूबसूरती कैमरे में कैद की जा सकती है।

Also Read:➡️ शिकारी माता मंदिर की कथा और विशेषता

2. क्राइस्ट चर्च शिमला

शिमला में क्राइस्टचर्च एक बहुत ही लोकप्रिय स्थान है। सन 1857 में इस चर्च का निर्माण किया गया था। क्राइस्ट चर्च के निर्माण के लिए करीब 3 साल लग गये थे। क्राइस्ट चर्च के आकर्षण का मुख्य कारण यहां के क्लॉक टावर, ग्लास खिड़कियां और फ्रेसकोस इत्यादि हैं। हिमाचल प्रदेश और शिमला में लोकप्रिय होने के साथ-साथ यह चर्च बॉलीवुड में भी काफी फेमस है। आप इस चर्च को बॉलीवुड की मूवीज में देख चुके होंगे जैसे कि 3 ईडियट्स।

3. माल रोड़ शिमला

माल रोड शिमला में रिज मैदान के नीचे एक ऐसी जगह स्थित है। जहां पर बहुत सी दुकानें हैं जैसे कि पुस्तक की दुकानें, रेस्टोरेंट, कैफे और आकर्षण से भरी बहुत सी चीजें हैं। आप भी अगर शिमला में माल रोड घूमने आएंगे, तो यहां की हर चीज को देखने के पश्चात आप आश्चर्यचकित हो जाएंगे। माल रोड शिमला के बीचों बीच स्थित है। यहां से आप शिमला की प्राकृतिक सुंदरता को भी देख सकते हैं। माल रोड में पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। रसगुल्ले की पसंदीदा जगह माना जाती है यहां पर आपको खरीदारी के लिए छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी सभी प्रकार की दुकानें मिल जाएंगे जो कि यहां की खासियत है भारत के कई बड़ी-बड़ी फिल्मों की शूटिंग माल रोड की जा चुकी है जिसके कारण यहां पर्यटकों की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगहों में से एक है यहां पर आपको हर तरह के बजट के होटल आसानी से मिल जाएंगे इसके साथ साथ शिमला में अन्य घूमने योग्य स्थान यहां से नजदीक पड़ते हैं।

4. कुफरी शिमला

कुफरी शिमला से 17 किलोमीटर दूर एक ऐसा हिल स्टेशन है, जो पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है। समुद्र तल से 2510 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हिमालय की तलहटी में यह हिल स्टेशन प्रेमी जोड़ों और एडवेंचर का शौक रखने वाले लोगों के लिए बेहद पसंदीदा पर्यटन स्थल है। यहां पर आपको बहुत सारे शानदार नजारे देखने को मिलेंगे। जिसकी खासियत यह है, कि यहां पर आपको ज्यादा भीड़भाड़ वाला माहौल नहीं मिलेगा। अगर आप शिमला घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको कुफरी एक बार जरूर जाना चाहिए। क्योंकि यहां पर आपको बहुत सारे आकर्षक दृश्य और प्राकृतिक सौंदर्य देखने को मिलेगा।

Also Read:➡️ Best tourism place in mandi,  Devidahad Himachal Pradesh 

5. जाखू मंदिर शिमला

जाखू मंदिर शिमला से केवल 2 किलोमीटर की दूरी पर है। जाखू मंदिर शिमला में पूरे हिल स्टेशनों में सबसे अधिक ऊंची चोटी पर स्थित है। जो शिमला शहर और बर्फ से ढके हिमालय पर्वत का अद्भुत दृश्य दिखाता है। समुद्र तल से 8000 फीट की ऊंचाई पर स्थित जाखू हिल स्टेशन शिमला का आकर्षण वाला और प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जो की प्रकृति से प्रेम करने वालों और तीर्थयात्रियों के लिए एक लोकप्रिय स्थान है। जाखू हिल स्टेशन में हनुमान जी का मंदिर है। जिसे जाखू मंदिर के नाम से जाना जाता है। यहां पर हनुमान जी की एक बहुत बड़ी मूर्ति बनाई गई है जो शिमला के प्रमुख दर्शनीय स्थलों में से एक है। शिमला पहुंचते ही आपको हनुमान जी की विशाल मूर्ति दूर से ही दिखाई देने लग जाएगी।

6. तारा देवी मंदिर शिमला

शिमला के अन्य पर्यटन स्थलों में सबसे अधिक पसंद किए जाने वाले पर्यटन स्थलों में तारा देवी मंदिर भी अपने आप में बहुत खास है। यह मंदिर समुद्र तल से 7000 फीट की ऊंचाई पर पहाड़ों में बसा है। शिमला के लिए जो भी घूमने जाता है, वह तारा देवी मंदिर में एक बार जरूर जाता है। यही कारण है कि यह जगह बहुत ही लोकप्रिय है। राजा भूपेंद्र सेन ने तारा देवी मंदिर का निर्माण किया था।
तारा देवी मंदिर बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इसमें आपको पुराने समय की झलक भी देखने को मिल जाएगी। शिमला शहर से तारा देवी मंदिर की दूरी लगभग 12 किलोमीटर के आसपास है। जहां आपको कार और बस आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर इस मंदिर के आसपास आपको बहुत सी शानदार जगहें देखने को मिल जायेंगी।

7. अनाडेल मैदान शिमला

खूबसूरती और प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ यह पर्यटन स्थल शिमला की शान माना जाता है। शिमला का सबसे बड़ा लोकप्रिय गोल्फ कोर्स अनाडेल में स्थित है, जो यहां की खास पहचान माना जाता है। आर्मी की विरासत को अनाडेल मैदान में संजोकर रखा हुआ संग्रहालय भी यहां मौजूद है। यहां पर आपको हरे-भरे घास और ऊँचे-ऊँचे वृक्ष दूर-दूर तक फैले हुए मिलेंगे। जिसकी वजह से यहां पर शांति और सुकून से आप काफी वक्त गुजार सकते हैं। माल रोड से अनाडेल मैदान की दूरी लगभग 4 से 5 किलोमीटर है। जहां आप पैदल घूमते फिरते हुए भी पहुंच सकते हैं, या फिर बस या कार द्वारा भी पहुंचा जा सकता है।

8. समर हिल शिमला

समर हिल शिमला की खूबसूरत जगहों में से एक है। यह जगह बच्चों और स्टूडेंट्स की काफी पसंदीदा जगह मानी जाती है। अक्सर लोग यहां छुट्टियां मनाने के लिए आते रहते हैं। समर हिल शिमला और कालका रेलवे स्टेशन के बीचों-बीच बसा हुआ एक छोटा सा और सुंदर हिल स्टेशन है। शिमला के रिज मैदान से समर हिल की दूरी लगभग 6 से 7 किलोमीटर की है, जो कि समुद्र तल से 2150 किलोमीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है, बेहद लोकप्रिय और खूबसूरत पर्यटन स्थल है।

9. संकट मोचन मंदिर शिमला

अगर शिमला में मौजूद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर मंदिरों की लिस्ट तैयार की जाए, तो उसमें संकट मोचन मंदिर का नाम भी जरूर आएगा। यह मंदिर हनुमान जी को समर्पित माल रोड से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर छोटी सी एक पहाड़ी पर स्थित है। जाखू मंदिर के बाद हनुमान जी का यह दूसरा मंदिर सबसे अधिक लोकप्रिय जगह है। जहां पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। सन 1950 के आसपास संकट मोचन मंदिर का निर्माण किया गया था। यह जगह उसी समय से काफी पसंदीदा और लोकप्रिय रही है।
संकट मोचन मंदिर का निर्माण नीम करोली बाबा ने करवाया था, जो कि हिंदू धर्म के गुरु थे। इसी कारण यहां पर नीम करोली बाबा की विशाल मूर्ति भी बनाई हुई है, इसलिए प्रतिदिन यहां पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है।

10. चैल हिल शिमला 

आपको हम अब शिमला में मौजूद चैल हिल्स के बारे में बता रहे हैं। यह शिमला का एक पहाड़ी या हिल स्टेशन है। चैल घाटी जंगलों और खूबसूरत पहाड़ों से घिरा हुआ एक फेमस पर्यटन स्थल है। आप यहां पर पैराग्लाइडिंग, ट्रैकिंग जैसी बहुत सारी एडवेंचर एक्टिविटी का आनंद ले सकते हैं। चैल हिल्स केवल शिमला का ही नहीं बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थलों में से एक है।
सर्दियों के मौसम में तो चैल हिल्स खूबसूरत लगता ही है, लेकिन गर्मी के दिनों में भी यहां का मौसम खूबसूरत और सुहावना होता है। जिसकी बजह से  यहां पर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। दूर-दूर तक फैले हुए ग्लेशियर के सफेद पहाड़ और बादलों के बीच घिरा हुआ कोहरा इस जगह की खूबसूरती को और भी रोमांचित कर देता है। अगर आप शिमला जाएं तो इस जगह भी जरूर जाकर आएं। चैल हिल शिमला से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित है।

11. काली बाड़ी मंदिर शिमला 

काली बाड़ी मंदिर जाखू मंदिर से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर एक बेहतरीन और मोहित कर देने वाला पर्यटन स्थल है। यह मंदिर माता काली देवी को समर्पित है, जो पर्यटक स्थलों और प्रमुख मंदिरों में से एक माना जाता है। काली बाड़ी मंदिर शिमला में मौजूद सभी प्राचीन मंदिरों में से एक है। जिसका निर्माण साल 1845 के आसपास एक बंगाली ब्राह्मण रामचरण ब्रह्मचारी द्वारा किया गया था। काफी ऊंची पहाड़ियों पर बसा हुआ होने के कारण इस मंदिर से शिमला का सुंदर दृश्य काफी मनमोहक लगता है। जिसकी वजह से लोग कालीबाड़ी मंदिर जाना बहुत पसंद करते हैं।

कैसे पहुंचे शिमला-How to Reach Shimla

ट्रेन द्वारा (By Train)-कालका रेलवे स्टेशन शिमला के पास ही स्थित है, जो बड़े-बड़े सभी स्टेशनों को जोड़ता है। आप चाहे तो शिमला कालका से ट्रेन द्वारा भी पहुंच सकते हैं। जो ट्रेन कालका से शिमला चलती है उस ट्रेन को बच्चों वाली ट्रेन भी कहते हैं जो इस जगह काफी फेमस है।

बस द्वारा (By Bus)- दिल्ली से शिमला की दूरी लगभग 350 किलोमीटर है, और चंडीगढ़ से लगभग 118 किलोमीटर दूर है। आपको  सरकारी व प्राइवेट बसों के अलावा टैक्सी भी आसानी से इस रूट पर उपलब्ध हो जाएंगी।

हवाई जहाज से (By Air)- जुब्बरहट्टी एयरपोर्ट जो शिमला में बना हुआ है। यह देश के सभी बड़े शहरों से जुड़ा हुआ है। इसके अतिरिक्त दिल्ली व चंडीगढ़ इसके करीबी हवाई अड्डे हैं।

शिमला यात्रा का सही समय-Best Time to Travel Shimla

वैसे तो आप शिमला कभी भी घूमने जा सकते हैं, लेकिन मौसम के हिसाब से शिमला जाने का मजा ही कुछ और है। अगर आप गर्मियों के मौसम में शिमला घूमने जाते हैं, तो वह आपके लिए काफी सुखद हो सकता है, क्योंकि गर्मी के मौसम में देश के विभिन्न स्थानों में चिलचिलाती गर्मी पड़ती है। ऐसी स्थिति में छुट्टियां मनाने के लिए शिमला बेस्ट टूरिज्म प्लेस है। सर्दी के मौसम में आप यहां स्नोफॉल का मजा ले सकते हैं, जबकि बरसात के मौसम में शिमला हिल स्टेशन हरियाली की चादर ओढ़ लेता है।

शिमला क्यों मशहूर है- Shimla is famous for

जाखू मंदिर या जाखू हिल को शिमला की सबसे ऊंची चोटी माना जाता है। जहां पर हनुमान जी की एक विशाल और प्रसिद्ध प्रतिमा बनाई गई है। शिमला में मौजूद हनुमान जी के इस मंदिर से बर्फ से ढके हिमालय पर्वत और प्राकृतिक सौंदर्य का मनोरम दृश्य देखने योग्य होता है। पर्यटकों के लिए जाखू टेंपल एक पर्यटक स्थल के साथ-साथ एक फेमस फोटो प्वाइंट भी है। जहां से आप शिमला के प्राकृतिक सौंदर्य और हरी-भरी पहाड़ियों की सुंदर और अलौकिक तस्वीरें ले सकते हो।

शिमला का प्राचीन नाम क्या है-What is the ancient name of Shimla?

अमन पुरी जो विश्व हिंदू परिषद के नेता हैं, उनका कहना है, कि शिमला शहर का नाम पहले श्यामला था। अपनी सहूलियत के लिए श्यामला का नाम अंग्रेजों ने सिमला रख दिया था। लेकिन बाद में इसे शिमला के नाम से जाना जाने लगा।