NFT [एनएफटी] क्या है? पैसा कमाने का नया तरीका कैसे बन गया है NFT? What is "NFT" in Hindi
दुनिया बदलने के साथ-साथ आज के वक्त में पैसा कमाने या बिजनेस की भाषा में कहा जाए तो इन्वेस्टमेंट करने के तरीकों में काफी बदलाव आ गया है। इसी नए इजाद ने एक ऐसे शब्द को जन्म दे दिया है। जिसे बिजनेस मार्केट में आजकल NFT [एनएफटी] कहा जाता है।
NFT को लेकर आज दुनिया के काफी औद्योगिक घरानों की हस्तियों से लेकर इंडिया के बॉलीवुड स्टार सलमान खान, अमिताभ बच्चन और तमाम क्रिकेट खिलाड़ी लालायित हैं।
आखिर (एनएफटी) NFT क्या है? NFT का क्या अर्थ है? [एनएफटी] NFT कैसे काम करता है? किस तरह से भारत समेत पूरी दुनिया भर में अपनी जगह बना रहा है? और विश्व में इसका क्या भविष्य होगा?
आपके लिए यह सब कुछ जानना बहुत ही जरूरी है।
NFT का क्या मतलब है? What does NFT mean in Hindi?
NFT {एनएफटी} का अर्थ है, "नॉन फंजीवल टोकन" [NON FUNGIBLE TOKEN] यह एक प्रकार की डिजिटल असेट यानी धरोहर है। इसे ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए संभाला जाता है। इस टेक्निक की सहायता से जीआईएफ [GIF], वीडियो क्लिप्स [VIDEO CLIPS] तस्वीरें, पेंटिंग और अन्य कीमती डिजिटल संपत्तियों का मालिकाना हक तय किया जाता है। यह सारी चीजें आज के वक्त में डिजिटल असेट में आती है। इसकी खरीददारी और बिक्री डिजिटल रूप में होती है।
एनएफटी को और अच्छी तरह से समझने के लिए हम इसे "नीलामी" की तरह समझ सकते हैं। मान लो कोई ऐसी चीज या फिर आर्ट वर्क की दुनिया भर में दूसरी कॉपी नहीं है। उसे लोग NFT करके पैसे कमा सकते हैं। आप जब ऑनलाइन एनएफटी में GIF, VIDEO CLIPS या कोई PAINTING वगैरा खरीदते हैं, तो यह सभी चीजें आपको फिजिकल रूप में नहीं मिलती। इसके बजाय आपको एक प्रकार का यूनिक टोकन दिया जाता है। जिस टोकन को (NFT Token) टोकन कहा जाता है।
और भी पढ़ें➡️ Ads Exchange Business क्या है? Ads Exchange की पूरी जानकारी हिन्दी में।
अगर आपके पास यह टोकन है, तो आप इन सभी डिजिटल सामग्रियों असेट के मालिक बन जाते हैं। मतलब कि आपके पास एक प्रकार की डिजिटल ओनरशिप आती है। इसके पश्चात आप इन्हें अपने फायदे या नुकसान के हिसाब से बेच या खरीद सकते हैं। आमतौर पर एनएफटी क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से ही की जाती है। मतलब कि अगर आप कुछ एनएफटी करना चाहते हैं, तो उसके लिए आप जो ट्रांजैक्शन करोगे वह क्रिप्टोकरंसी के जरिए ही होगी।
एनएफटी का प्रयोग डिजिटली मौजूद चीजों के लिए और डिजिटल आर्ट के लिए हो रहा है। फंजिबल का मतलब है, कि दो वस्तुओं का आपस में इंटरचेंजेबल। जैसे कि ₹500 का नोट। एक डिजिटल आर्ट की काफी सारी कॉपियां बनाई जा सकती हैं और यह अनलिमिटेड भी हो सकती है। लेकिन एक आर्टिस्ट एनएफटी का प्रयोग करके एक कॉपी को ओरिजिनल करार भी दे सकता है। यही कारण है कि बीपल नामक आर्टिस्ट के कोलाज "Everydays-- The First 5000 Day's" की लाखों कॉपियों में से एक ओरिजिनल कॉपी 517 करोड रुपए में एक नीलामी के दौरान बिकी। नॉन फंजिबल को युनिक भी कह सकते हैं।
NFT कैसे होता है? How is NFT Done in Hindi?
एनएफटी यानी के नॉन फन्जीवल टोकन के मालिकाना हक या स्वामित्व के लिए एक ओनरशिप सर्टिफिकेट मिलता है। जब कोई व्यक्ति कोई आइटम, आर्ट, तस्वीर, वीडियो, कोई चीज या फिर gif वगैरह इस कैटेगरी में आते हैं। उन्हें उस आइटम से संबंधित सभी तरह के अधिकार ओनरशिप के सर्टिफिकेट के साथ ही उनके पास चले जाते हैं। विशेष बात यह है कि एनएफटी आ जाने के बाद अब कुछ वक्त से क्रिप्टो आर्ट ऑनलाइन गेमिंग आदि के लिए भी एनएफटी के टोकन का इस्तेमाल किया जा रहा है।
NFT में खरीद-फरोख्त कैसे होती है? How is trading done in NFTs in Hindi?
जैसा कि आप सभी जानते हैं, कि एनएफटी करने के लिए डिजिटल माध्यम ही एक जरिया है। इसलिए इसमें एक खास तरह की टेक्निक का प्रयोग किया जाता है। जिस तकनीक को ब्लॉकचेन टेक्निक {Blockchain Technology} कहा जाता है। आजकल इसमें भी एथिरियम ब्लॉकचेन का इस्तेमाल किया जा रहा है। जिसमें एक बार एंट्री करने के बाद उसके अंदर किसी प्रकार की छेड़छाड़ या किसी चीज को डिलीट नहीं किया जा सकता।
NFT TOKEN {एनएफटी टोकन} क्या है?What is "NFT TOKEN" in Hindi
एनएफटी टोकन यानी के यह यूनिक टोकन आपकी एक डिजिटल असेट है, जो वैल्यू को जनरेट करते हैं। मान लीजिए आपके पास 100रु के नोट को
50रु के दो नोटों में बांट या बदल सकते हैं और इसकी कीमत एक समान रहेगी। यह कोई पेंटिंग भी हो सकती है। मतलब आप अपनी डिजिटल संपति को टुकड़ों की तरह एनएफटी में बेच और खरीद सकते हैं।
और भी पढ़ें➡️ योग क्या है? योग में है हर बीमारी का इलाज। आइए जानते हैं।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box