Ticker

6/recent/ticker-posts

थुनाग में बनेगा ₹240 करोड़ की लागत से वानिकी एवं औद्यानिकी महाविद्यालय

थुनाग में बनेगा ₹240 करोड़ की लागत से वानिकी एवं औद्यानिकी महाविद्यालय


मण्डी जिले के थुनाग क्षेत्र में ₹240 करोड़ की लागत से वानिकी एवं औद्यानिकी महाविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। बुधवार 6 अप्रैल को माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने परिसर का शिलान्यास किया। इस महाविद्यालय का निर्माण 52 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में किया जाएगा। इसमें पुस्तकालय भवन, खेल मैदान, प्रशासनिक खंड, शॉपिंग सेंटर, व्यायाम सभागार, स्वास्थ्य केंद्र, छात्र और छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास और एक पीजी छात्रावास की सुविधा मुहैया करवाई जा रही है। जयराम ठाकुर जी ने बताया कि इस महाविद्यालय में 8 प्रशासनिक खंड होंगे, जिसके अंदर चार वानिकी महाविद्यालय और चार औद्योनिकी महाविद्यालय एवं अन्य संबंधित अधोसंरचना के लिए होंगे प्रथम चरण में छात्रों और छात्राओं के लिए दो छात्रावास शैक्षणिक खंड और एक प्रशासनिक खंड का निर्माण होगा।


और भी पढ़ें ➡️अकेले बैठना इतना मुश्किल क्यों है? अकेले बैठने के फायदे।


इस महाविद्यालय के कार्य निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा पुरा किया जायेगा। श्री जयराम ठाकुर जी ने विभाग के कार्यकर्ताओं को इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध रूप से पुरा करने के निर्देश दिये। उनके मुताबिक यह महाविद्यालय सराज क्षेत्र में बागवानी के विकास को बढ़ावा देने के लिए सहायक सिद्ध होगा।

डॉ यशवंत सिंह परमार वानिकी विश्वविद्यालय और परमार औद्यानिकी विश्वविद्यालय नोणी, सोलन के कुलपति परविंदर कौशल जी ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन करते हुए कहा कि थुनाग क्षेत्र में बागवानी और वानिकी महाविद्यालय में 250 से ज्यादा विद्यार्थी अध्ययन कर रहे हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने यह भी कहा कि नया परिसर प्रदेशभर के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाएगा।

इस खास अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी की माता बृकुमू देवी, मंडी के उपायुक्त अरिंदम चौधरी, पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री, निदेशक उद्यान डॉक्टर आर. के. परुथी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments