Ticker

6/recent/ticker-posts

UPSSSC PET Exam Date 2022 in Hindi पीईटी एग्जाम 2022 कब है?

UPSSSC PET Exam Date 2022 in Hindi पीईटी एग्जाम 2022 कब है?

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग {UPSSSC} प्रारंभिक परीक्षा 2022 के आवेदन प्रक्रिया का ऐलान जल्द ही हो सकता है। आयोग द्वारा पात्रता परीक्षा की तिथि तय की जा चुकी है। आयोग के अनुसार वर्ष 2022 में रविवार 18 सितंबर को पीईटी कराया जाएगा। यह पात्रता परीक्षा आयोग की ग्रुप-सी भर्तियों में शामिल होने के लिए अनिवार्य है। ऐसे में अनुदेशक लेखपाल नर्सिंग स्टाफ ग्राम पंचायत अधिकारी जैसे अन्य पदों पर होने वाली भर्तियों के आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को इस परीक्षा को पास करना होगा। उत्तर प्रदेश में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों को परीक्षा की तैयारी की शुरुआत अभी से कर देनी चाहिए, ताकि आयोग की आगामी भर्तियों में शामिल होने का मौका मिल सके।


महत्वपूर्ण तिथि Date of UPSSSC PET EXAM 2022

UPSSSC PET परीक्षा - 18 सितम्बर 2022

20 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी करते हैं आवेदन

यूपीएसएसएससी {UPSSSC} द्वारा आयोजित एलिजिबिलिटी टेस्ट में पिछले वर्ष लगभग 20 से 22 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इसमें से करीब 17 लाख युवा परीक्षा में शामिल हुए थे। पात्रता परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेजी, इतिहास, भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय राजनीति, करंट अफेयर्स, विज्ञान समेत कई अन्य विषय से सवाल पूछे जाते हैं। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान होता है। परीक्षा में अभ्यर्थियों को काफी कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ता है। सरकारी नौकरी की चाहत रखने वाले परीक्षार्थी को अभी से एग्जाम की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, ताकि आप ज्यादा से ज्यादा अंक हासिल कर सकें।


PET की तैयारी के लिए टूल्स Tools to prepare for PET 2022 in Hindi 

  • 300 घंटे की लाइव क्लासेस
  • 20 घंटे का लाइव टेस्ट डिस्कशन
  • ढाई सौ से अधिक पीडीएफ स्टडी नोट्स
  • 3000 से ज्यादा प्रैक्टिस क्वेश्चन
  • फ्री सप्ताहिक मॉक टेस्ट
  • अनुभवी फैकल्टी का 24 घंटे मार्गदर्शन
  • लाइफ टाइम कोर्स वैलिडिटी

UPSSSC PET EXAM 2022: FAQs

Q. UPSSSC PET EXAM में कितनी रिक्तियां जारी की गई है?
Ans. UPSSSC PET एक क्वालीफाईरिंग परीक्षा है। इसलिए इसमें आवेदन की संख्या या रिक्तियों की कोई सीमा नहीं होती।

Q. यूपीएसएसएससी पैट {UPSSSC PET} की परीक्षा की तिथि क्या है?

Ans. UPSSSC PET की परीक्षा की तिथि के लिए आधिकारिक सूचना जारी हो चुकी है। UPSSSC PET EXAM की परीक्षा की तिथि 18 सितंबर 2022 है।

Q. UPSSSC PET परीक्षा किस माध्यम से ली जाएगी।

Ans. परीक्षा ऑफलाइन (mode) माध्यम से ली जाएगी।


Post a Comment

1 Comments

  1. Among other issues, Ignition ensures you've got got} greatest possible|the absolute best|the very best} expertise by providing you amazing cell compatibility. There may not be a particular application for Ignition customers, nevertheless it does supply an internet site|a web site} that works flawlessly on all cell gadgets. Our group of professional gamblers went above and beyond to find out|to search out} the top websites available out there free of charge high RTP slots. After taking advantage of|benefiting from|profiting from} the welcome bonus, have the ability to|you probably can} enjoy various perks by becoming a member of the Loyalty 1xbet Program.

    ReplyDelete

Please do not enter any spam link in the comment box