Ticker

6/recent/ticker-posts

DigiU क्या है? What is DigiU in Hindi.

DigiU क्या है? What is DigiU in Hindi.

DigiU एक आईटी बेस {Information Technology based} कंपनी है। जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर वर्क करती है। DigiU कृत्रिम बुद्धि के क्षेत्र में एक इको सिस्टम है। DigiU  न्यूरो नेटवर्क अभी से रूसी और अँग्रेजी बोलना जानता है। वस्तुओं को देख सकता है, लोगों को लिंक के अनुसार अलग कर सकता है। व्यक्ति की उम्र निर्धारित कर सकता है, और उनकी भावनाओं को समझ सकता है और DigiU का शैक्षिक मंच DigiU.education ज्ञान प्राप्ति के क्षेत्र में आधुनिक रुझानों की आवश्यकता की पूर्ति करता है। 


क्या आपको लगता है कि भविष्य चलते फिरते रोबोट और उड़ने वाली गाड़ियां हैं। विज्ञान कल्प कथा लेखक और हॉलीवुड ने भविष्य को ऐसा बनाया है। परंतु वास्तविक भविष्य अभी से आ चुका है। सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में तीव्र गति से विकास हो रहा है। मानव जीवन के डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण गति पर है। कृत्रिम बुद्धिमत्ता को प्रत्येक स्थान पर लागू किया जा रहा है। आधुनिक समय का मुख्य संसाधन तेल नहीं यह बड़े डाटा हैं। आज हम नए प्रारूप के प्रगति के साक्षी हो रहे हैं। जीवन बदल रहा है, दुनिया बदल रही है। क्या आप उनके साथ बदलने में सक्षम हो रहे हैं। DigiU इंटेलिजेंस प्रति व्यक्ति के हित और सभी मानव जाति के कल्याण के लिए विकसित हो रहा है DigiU द्वारा किए गए आविष्कारों का उद्देश्य जीवन की गुणवत्ता और शिक्षा और आत्म प्रतिष्ठा में सुधार लाना है। डीजीयू का मिशन नई दुनिया में मानव एकीकरण की प्रक्रिया को आरामदायक और सुलभ बनाना है। यह कृत्रिम बुद्धिमता की क्षमताओं के बारे में लोगों को शिक्षित करते हैं। और वर्तमान में पैसे और कौशल सिखाते हैं। और नए डिजिटल दुनिया अनुकूल बनाने में सहायता प्रदान करते हैं।

 और भी पढ़ें➡️  मेथर वर्ल्ड {Mether World} क्या है? M Coin क्या है? MetherWorld बिजनेस की पूरी जानकारी हिन्दी में| 

 DigiU दो सेक्टर के अन्दर काम करती है, जिसमें पहला है वेंचर फंड और दूसरा टेक्नोलॉजी के ऊपर। 

मैं आपको थोड़ा सा वेंचर फंड के बारे में बता देता हूं कि 

वेंचर फंड क्या है? What is Venture Fund?

मान लो बात से इन्वेस्टर हैं जिनके पास बहुत सारा पैसा है तो वह लोग यहां पर अपना फंड क्रिएट करते हैं मतलब उस फंड को स्टार्टअप बिजनेस के ऊपर इन्वेस्ट किया जाता है जहां पर लोगों के पास आइडिया होता है लेकिन फंड नहीं होता सीधा सीधा आप यह कह सकते हैं कि वेंचर फंड वहाँ यूज होता है, जो कि स्टार्टर इंटरपिन्योर होते हैं। यहां पर उन लोगों की हेल्प की जाती है और उसके बाद यहां जो भी प्रॉफिट होता है। उसको  as a share सभी लोगों में डिस्ट्रीब्यूट किया जाता है। जो भी इन्वेस्टर यहां पर पैसा लगाते हैं उन लोगों में शेयर किया जाता है उन लोगों के इन्वेस्टमेंट के आधार पर उनको प्रॉफिट दिया जाता है।

ठीक इसी प्रकार DigiU में भी इसी तरह वर्क हो रहा है। यहां पर ऑल ओवर कंट्री से 180 देशों से क्राउड फंडिंग के जरिए फंड इरेज हो रहा है। 

इंडिया से भी बहुत सारे इन्वेस्टर इसमें इन्वेस्ट कर रहे हैं, और जो भी फंड क्रिएट किया जा रहा है। DigiU उसे {इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी}  IT के ऊपर इन्वेस्ट कर रहा है। जिसमें कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के ऊपर पूरा वर्क कर रही है। इसके साथ-साथ कंपनी अपने खुद के कई प्रोडक्ट भी लॉन्च कर चुकी है।

DigiU कंपनी के CEO Owner कौन हैं? Who is the founder of DigiU & from which country it's belongs?

DigiU कंपनी के CEO Owner, Russia से हैं। जिनका नेम Alekesi Ognev है। इसके अलावा जो भी बाकी इस कंपनी के मेंबर हैं, जैसे कि- चीफ इनफॉरमेशन ऑफीसर, चीफ बिजनेस डेवलपमेंट ऑफीसर, चीफ स्ट्रैटेजिक प्लैनिंग ऑफीसर, चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, चीफ टेक्निकल ऑफीसर इसकी डिटेल मैंने नीचे दी हुई है। आप वहां चेक कर सकते हैं।

DigiU कंपनी कौन-कौन से प्रोजेक्ट के ऊपर काम करती है? On which projects does the DigiU company work?

1. Speech Technology 

2. Predictive Analytics 

3. Biometrics. {Telemedicine}

4. Natural language processing 

5. Computer vision. {Autonomous vehicles,  drones, robots}

1. Speech Technology 

जैसा कि आप गूगल और अलेक्सा के बारे में जानते ही होंगे, कि आप जैसे ही यहां पर कोई क्वेश्चन पुट अप करते हैं। तो यहां पर आपकी वाइस को एनालाइज करके चाहे वह हिंदी में हो या किसी भी भाषा में हो उसका Answer दिया जाता है। उसी टेक्नोलॉजी को यहां पर स्पीच टेक्नोलॉजी कहा गया है। DigiU इसी टेक्नोलॉजी के ऊपर वर्क कर रहा है। यहां पर आपको DigiU Voice नाम से इनका प्लेटफार्म देखने को मिलेगा।

2. Predictive Analytics

यहां पर कस्टमर बेस पर यह सर्विस दी जाती है। जिसमें कि प्रेडिक्शन के बेस पर एनालाइज किया जाता है, कि इन फ्यूचर मार्केट में क्या ट्रेजेडी रहेगी। जैसा कि शेयर मार्केट में प्रेडिक्शन लगाई जाती है। उसी तरह से यहां पर भी प्रिडिक्टिव एनालिटिक्स वर्क करता है। हालांकि इसका 100% prediction  एक्यूरेट नहीं रहता लेकिन 60 से 70% Prediction एक्यूरेट रहती है।

3. Biometrics. {Telemedicine}

यहां पर मशीन के द्वारा एनालाइज किया जाता है कि किस person की क्या आईडेंटिटी है। जिसमें आपकी आईज की स्कैनिंग और फिंगरप्रिंट यूज किया जाता है। जैसा कि आपने कभी भी अपना आधार कार्ड या पैन कार्ड ऐसे लीगल डॉक्यूमेंट बनाए ही होंगे। इसी तरह से यहां पर यह बायोमेट्रिक कांसेप्ट वर्क करता है। यहां पर डीजीयू भी इस कांसेप्ट पर वर्क कर रहा है।

और भी पढ़ें➡️ NFT क्या है? NFT कैसे काम करता है? भारत में NFT का क्या भविष्य है?

4. Natural language processing 

नेचुरल लैंग्वेज की बात करें, तो जैसा कि आप जानते हैं अगर आप किसी दूसरी भाषा को जानना चाहते हैं, तो आपको कोई ना कोई मेथड अपनाना पड़ेगा। आपने गूगल ट्रांसलेटर को देखा ही होगा अगर आप अपनी लैंग्वेज में बात करते हैं तो वहां आपकी लैंग्वेज को किसी दूसरी लैंग्वेज में ट्रांसलेट किया जाता है जैसा आप चाहते हो। इसी टेक्नोलॉजी पर यहां डीजीयू वर्क कर रहा है।

5. Computer vision. {Autonomous vehicles, drones, robots}

जैसा कि आप किसी फर्म या कंपनी में काम करते हैं और जब गेट पर एंट्री करते हैं तो डोर ओपन करने के लिए आप अपनी फिंगर स्कैन करते हैं या फिर फेस को स्कैन करते हैं तो यहां पर जो कंप्यूटर वर्जन है वह एनालाइज करता है कि आप इस फर्म में काम करते हैं। मतलब आप फर्म या कंपनी के एंप्लोई है या नहीं। उसके बाद ऑटोमेटिक गेट ओपन हो जाता है। आप इनकी एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से भी इंस्टॉल कर सकते हैं तो इस तरह की बहुत सारी टेक्नोलॉजी डीजीयू इन फ्यूचर लाने वाला है। क्योंकि आज के टाइम में आईटी फील्ड और आर्टिफिशियल टेक्नोलॉजी मार्केट में बहुत ग्रो कर रही है।

प्रतिदिन मोटिवेशनल टॉपिक, टूरिज्म प्लेसिस, हेल्थ, एजुकेशन, त्योहार आदि की जानकारी के लिए हमारा व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें।


Post a Comment

0 Comments