G-20 सम्मेलन क्या है? G-20 Summit 2023, इसमें कितने देश शामिल होंगे? जानिए G-20 का पूरा शेड्यूल।
What is G-20 Summit? G-20 Summit 2023, how many countries will participate in it? Know the complete schedule of G-20.
भारत विश्व के मजबूत आर्थिक संगठनों में से एक G-20 सम्मेलन का आयोजन 9 से 10 दिसंबर को करने जा रहा है। इस सम्मेलन में लगभग दुनिया के 40 से ज्यादा देश और राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। इस कारण से पूरे विश्व के देश की नजर इस पर रहेगी। दो दिवसीय G-20 सम्मेलन की तैयारी बड़ी जोरों से की जा रही है। G-20 सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के लिए सबके लिए बहुत बड़ा राजनीतिक अवसर मिल रहा है जिसकी वजह से देश को भविष्य में बहुत फायदा मिलेगा ।
G-20 summit, भारत में G-20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है पीएम मोदी जी की अगुवाई में 9 से 10 दिसंबर को भारत में यह 18वां G-20 शिखर सम्मेलन होगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 20 देश के समूह होंगे जिसमें 19 देश और यूरोपीय संघ शामिल है।
इस लेख में हम आपको G 20 सम्मेलन का की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।
और भी पढें ➡️ TOKEN2049 क्या है? What is TOKEN2049 in Hindi
G-20 सम्मेलन में कौन-कौन से देश है? Which countries are in the G-20 conference?
भारत, अमेरिका, रूस, चीन, ब्राजील, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, अर्जेंटीना, फ्रांस, जर्मनी, इटली, इंडोनेशिया, मेक्सिको, जापान, कोरिया गणराज्य, दक्षिणी अफ्रीका, सऊदी अरब, तुर्की और यूरोपीय संघ इस G-20 सम्मेलन में शामिल होंगे ।
G-20 सम्मेलन कहां होगा? Where will the G-20 summit be held?
G-20 शिखर सम्मेलन दिल्ली में स्थित आईटीपीओ कन्वेंशन सेंटर के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। यह सम्मेलन 9 से 10 दिसंबर को आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में कई देशों के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होने जा रहे हैं।
G-20 summit का पूरा शेड्यूल क्या है? What is the complete schedule of G-20 summit?
भारत में G-20 की लगभग 200 से अधिक बैठकर होगी और यह बैठकर सात शहरों में आयोजित की जाने की जानकारी दी जा रही है।
3 से 6 सितंबर चौथी शेरपा मीटिंग।
5 से 6 सितंबर की प्रतिनिधियों की मीटिंग।
6 सितंबर संयुक्त शेरपाओ और वित्त प्रतिनिधियों की मीटिंग।
8 सितंबर सांस्कृतिक कार्यक्रम।
9 से 10 सितंबर की-20 समिट के मंत्रियों की मीटिंग।
10 सितंबर गांधी जी की समाधि स्थल राजघाट जाएंगे और यहां पर राष्ट्रीय अध्यक्षों का ग्रुप फोटो लिया जाएगा।
G-20 सम्मेलन की थीम क्या है? What is the theme of G-20 conference?
जी-20 सम्मेलन की थीम हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज के तीनों रंगों केसरिया, सफेद और हर से प्रेरणा लेता है। G-20 के लोगो के नीचे देवनागरी लिपि में "भारत" लिखा हुआ होगा। इसकी थीम बासुदेव कुटुंबकम या एक पृथ्वी, एक परिवार और एक भविष्य है।
G-20 summit 2023 में कितने देश होंगे? How many countries will be there in G-20 summit 2023?
G-20 Summit 2023 इस सम्मेलन के आयोजन को लेकर दिल्ली में तैयारी की जा रही है इसमें 20 देश के राष्ट्रीय अध्यक्ष शामिल होंगे। इस सम्मेलन में सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया जा रहा है ताकि सम्मेलन को सुरक्षित रूप से किया जा सके।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box