Ticker

6/recent/ticker-posts

पीएम विश्वकर्म योजना,रजिस्ट्रेशन या आवेदन एवं इसके लाभ

पीएम विश्वकर्म योजना,रजिस्ट्रेशन या आवेदन एवं इसके लाभ  PM Vishwakarma Yojana, Registration or application and its Benefits in Hindi


पीएम विश्वकर्म योजना PM Vishwakarma Yojana in Hindi

प्रधानमंत्री ने इस योजना को विभिन्न व्यवसायों से जुड़े हुए लोगों को लाभ प्राप्त करने के लिए शुरू किया। इस योजना का पूरा नाम प्रधानमंत्री विश्वकर्मा कौशल योजना है। 

हमारे देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बहुत अधिक है कुछ लोग अपने रोजगारों को प्राप्त करने के लिए आर्थिक रूप से समर्थ नहीं होते हैं। इन्हीं लोगों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय और राज्य सरकार ने इस योजना को शुरू किया है। इसके अंतर्गत कई व्यवसायों से जुड़े हुए लोग लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

पीएम विश्वकर्म योजना 2024 PM Vishwakarma Yojana 2024 in Hindi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 73 वें जन्मदिन पर इस योजना की शुरुआत की थी।  पीएम विश्वकर्म योजना  छोटे कर्मचारियों और कुशल कारीगरों को उचित प्रशिक्षण और कौशल प्रदान करने के लिए शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत 18 विषयों में लगे शिल्पकार तथा कारीगरों को शामिल किया है। बढ़ई ,नाव निर्माता, कवच बनाने वाले, लोहार, और टूल किट निर्माता, ताला बनाने वाले, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, पत्थर तोड़ने वाला, मोची /जूता कारीगर ,राज मिस्त्री, कोटरी/ चटाई/ झाड़ू निर्माता, गुड़िया और खिलौने बनाने वाले, नाई, माला बनाने वाले, धोबी, दर्जी तथा मछली पकढ्ने का जाला बनाने वाले, आदि को स्पेशल किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत लोगों को प्रशिक्षण के दौरान ₹15000 मिलेंगे और टूल किट व मशीन आदि खरीदने के लिए यह राशि दी जाएगी। प्रधानमंत्री विश्वकर्मा के इस आवेदन को भरने के लिए व्यक्ति या महिला की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होने चाहिए।

पीएम पीएम विश्वकर्म योजना रजिस्ट्रेशन या आवेदन PM Vishwakarma Yojana, Registration or Application in Hindi

 पीएम विश्वकर्म योजना को पूरे देश में शुरू कर दिया गया है इसमें 18 श्रेणी यो में से किसी एक पर आवेदन करना होगा इसे आवेदन करना बहुत ही सरल है


और भी पढ़ें➡️ आभा कार्ड क्या है? आभा कार्ड के क्या फायदे हैं? What is Abha Card in Hindi?

आवेदन करने का तरीका 

  • पीएम विश्वकर्मा पोर्टल पर जाएं।
  • पोर्टल के होम पेज पर ही योजना से संबंधित सभी जानकारियां दी गई है। तो वहां पर आवेदन के ऑप्शन पर क्लिक करें । 
  • इसको आप स्वयं भी कर सकते हैं या किसी नजदीक की लोक सेवा केंद्र में जाकर भी करवा सकते हैं। 
  • इस पर लोगिन करने के पश्चात अपना आधार नंबर वेरिफिकेशन करें।
  •  आधार नंबर वेरिफिकेशन के पश्चात  बेसिक जानकारी को भरे। और अपना वर्ग  चुनकर आवेदन करें। 
  • 18 में से किसी एक ऑप्शन को चुने।इस फॉर्म में आधार कार्ड और राशन कार्ड तथा बैंक का विवरण अवश्य दें। पूरी ऑप्शन में भरने की  बाद फॉर्म को सबमिट कर दें। 

इसमें आवेदन करने के पश्चात लोगों को 15 दिनों की ट्रेनिंग व प्रशिक्षण दिया जाएगा ।प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले सभी लोगों को अपने चुने गए व्यवसाय के अनुरूप  ट्रेनिंग दी जाएगी। यह ट्रेनिंग 7 से 15 दिन की होगी और जो आपके किसी नजदीकी शहर या शहर या ट्रेनिंग क्षेत्र में प्राप्त होगी।

पीएम विश्वकर्मा योजना के लाभ Benefits of PM Vishwakarma Yojana in Hindi

इस योजना  को प्राप्त करने वालों को कई तरह के लाभ दिए जाएंगे। 

  • उन्हें 15000 की राशि टूल किट आदि खरीदने के लिए दी जाएगी 
  • इस योजना के अंतर्गत उन्हें उनके आधारभूत कौशल का प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा ।
  •  प्रतिदिन ₹500  की राशि का प्रावधान भी किया गया है । 
  • प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात आप इसमें एक या दो लाख का लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।


Post a Comment

0 Comments