Ticker

6/recent/ticker-posts

इंदुलेखा तेल के फायदे व उपयोग और लगाने का तरीका

इंदुलेखा तेल के फायदे व उपयोग और लगाने का तरीका Benefits and method of use of Indulekha oil in Hindi


आजकल बाजार में कई प्रकार के ब्यूटी प्रोडक्ट उपलब्ध है। इंदुलेखा भी उनमें से एक है जिसका इस्तेमाल हम बालों की देखभाल व बालों को स्वस्थ बनाने के लिए करते हैं। आजकल की भाग दौड़ भरी जिंदगी  में लोगों के पास अपने लिए भी समय नहीं बचा है। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोगों  के स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव होता है, चाहे वह त्वचा से संबंधित हो अथवा बालों से संबंधित हो। इस भाग दौड़ भरी जिंदगी की वजह से हम अपने बालों की देखरेख करना ही भूल जाते हैं जिसकी वजह से बाल समय से पहले गिरना शुरू हो जाते हैं बालों के झड़ने की समस्या न केवल महिलाओं में ही देखी जा सकती है बल्कि पुरुषों में भी यह समस्या पाई जाती है। जब हमारे बाल झड़ना शुरू हो जाते हैं तो हम तरह-तरह के तेल  व सीरम का इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। इस लेख में आज हम आपको इंदुलेखा तेल के बारे में बताने जा रहे हैं जो एक बहुत ही प्रचलित तेल है। इसके इस्तेमाल से बालों का झड़ना रोका जा सकता है। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इंदुलेखा तेल लगाने का सही तरीका क्या है, इसके क्या फायदे हैं और इसे कैसे इस्तेमाल करना चाहिए के बारे में बताने जा रहे हैं। 

इंदुलेखा एक आयुर्वेदिक तेल है जिसका उपयोग बा ल से संबंधित समस्याओं को खत्म करने के लिए किया जाता है इस तेल के लगाने के बहुत ही फायदे हैं परंतु यह फायदे हमें तब मिलते हैं जब हमें इसको लगाने का सही तरीका पता होता है क्योंकि कोई भी चीज तभी असर करती है जब हम उसका उपयोग का सही तरीका जानते होंगे ।

इंदुलेखा तेल को लगाने का तरीका Method of applying Indulekha oil

इंदुलेखा तेल  एक आयुर्वेदिक तेल है। इसके इस्तेमाल से बालों की समस्याएं दूर होती है इस तेल के साथ एक कंघी दी जाती है जिसकी मदद से तेल बालों में आसानी से लग जाता है। इस कंगी को बोतल के ऊपर कस के लगाना होता है और बोतल को हल्के हल्के हाथों से  दबाये जिस वजह से थोड़ा-थोड़ा तेल स्कैल्प में अच्छी तरह से लग जाता है। उसके पश्चात बालों को अच्छी तरह से मालिश करनी चाहिए और बाल को 3 से 4 घंटे तक ना धोए इसके पश्चात बालों को अच्छे शैंपू से या इंदुलेखा शैंपू से ही दो दिन ऐसा करने से आपके बालों का झड़ना कम हो जाएगा इंदुलेखा तेल का इस्तेमाल आप सप्ताह में दो से तीन बार कर सकते हैं। इस का उपयोग कम से कम 3 महीने तक अवश्य करें। ऐसा करने से बालों से जुड़ी हुई समस्याएं खत्म हो जाती है। 


और भी पढ़ें➡️सर्दियों में बालों की देखभाल के घरेलू उपाय Winter Hair care in Hindi


इंदुलेखा तेल को लगाने के फायदे Benefits of applying Indulekha oil in Hindi

यह तेल कई प्रकार की जड़ी बूटियां से मिलकर बना होता है। इस तेल की मदद से न केवल बालों का झड़ना रुकता है बल्कि नए बाल भी  शुरू हो जाते हैं इसके कई फायदे हैं। 

बालों का झड़ना रोके Stop hair fall

बालों का झड़ना आजकल आम समस्या बन गई है। किसी न किसी व्यक्ति के बाल झड़ते रहते हैं यदि आप इस समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इंदुलेखा तेल का इस्तेमाल अवश्य करें क्योंकि यह तेल बालों के झड़ने को रोकने में काफी मदद करता है। 

नए बाल उगाना Grow new hair

इस तेल की मदद से न केवल बालोंका झड़ना ही रूकता है बल्कि नए बाल भी उगना शुरू हो जाते हैं। इसमें ऐसी जड़ी बूटियां पाई जाती है जो हमारी त्वचा के अंदर से बालों को उगाने में मदद करती है। 

डैंड्रफ से छुटकारा Get rid of dandruff

 यह तेल स्कैल्प में अच्छी तरह से पेनिट्रेट हो जाता है जिससे हमें रूसी से भी छुटकारा मिलता है। यह स्कैल्प में नमी को बनाए रखना है जिसकी वजह से रुसी होने की संभावना खत्म हो जाती है। 

गंजेपन से छुटकारा Get rid of baldness

अधिकतर पुरुषों में यह समस्या देखने को मिलती है अत्यधिक बाल झड़ने की वजह से कई बार हमें गंजेपन का भी शिकार होना पड़ता है यदि आप इंदुलेखा तेल का इस्तेमाल सही तरीके से करते हैं। तो इस समस्या से भी छुटकारा पाया जा सकता है क्योंकि इंदुलेखा तेल से नए बाल उगना शुरू हो जाते हैं। 

बालों के जड़ों को मजबूती प्रदान करना। To strengthen the hair roots.

इंदुलेखा तेल में कई प्रकार की जड़ी बूटियां मौजूद है। जिसकी वजह से बालों को अधिक पोषण मिलता है और बालों की जड़े मजबूत हो जाती है।जब बालों की जड़े मजबूत हो जाती है तो स्वभाविक सी बात है कि बालों का गिरना भी काम हो जाता है। यह तेल बालों को उपयुक्त प्रोटीन प्रदान करता है जिससे बाल मजबूत होते हैं।

इंदुलेखा तेल के मुख्य घटक Main components of Indulekha oil

यह एक आयुर्वेदिक तेल है जो कई प्रकार की जड़ी बूटियां से मिलकर बना हुआ है। यह तेल हमारे बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देता है और बालों को चमकदार भी बनाए रखता है। इसमें कई ऐसी जड़ी बूटियां है जो हमारे बालों के लिए फायदेमंद होती है । 

भृंगराज Bhringraj

यह बालों को मजबूत बनाता है और जिससे बालों का गिरना काम हो जाता है और बालों का नए बालों का विकास होता है। 

ब्राह्मी Brahmi

ब्राह्मी में ऐसे गुण पाए जाते हैं जिसकी मदद से डेंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाया जाता है इसके साथ-साथ  बालों की ग्रोथ में भी सहायता मिलती है। 

नारियल Coconut

नारियल में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं जिससे बाल का रूखापन दूर हो जाता है । डेंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। 

मुलेठी Muleti

यह बालों में ठंडक प्रदान करता है और बालों को मजबूत बनाता है 

आंवला Gooseberry

आंवला बालों के लिए बहुत ही उपयोगी माना जाता है। इसकी वजह से बालों का समय से पहले सफेद होना रुक जाता है और बालों में एक चमक बनी रहती है । 

एलोवेरा Aloe Vera

एलोवेरा की मदद से बाल सिल्की वह चमकदार होते हैं और यह जड़ों को भी मजबूती प्रदान करता है । 

इंद्रजौ Indrajau

 इंद्रजौ में डैंड्रफ को खत्म करने के गुण पाए जाते हैं और यह स्कैल्प  में होने वाली सूजन को भी काम करता है। 

अमृत ( गिलोय )Amrit (Giloy)

 यह हेयर फॉलिकल्स को पोषण देने में सहायक होती है

 बादाम Almond

बादाम बालों को लंबा घना और मजबूत बनाने में सहायक होता है। इसके साथ यह स्कैल्प को भी पोषण प्रदान करता है । 

नीम Neem

नीम में एंटी फंगल, एंटी इन्फ्लेमेटरी  गुण मौजूद होते हैं जिसकी वजह से स्कैल्प में होने वाली कई समस्याएं खत्म होती है। 


और भी पढ़ें➡️ झुरियां क्या होती है? इसके कारण, लक्षण ,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय 


इंदुलेखा तेल की सावधानियां Precautions for Indulekha Oil

  • इंदुलेखा तेल में कई फायदेमंद गुण मौजूद होते हैं। लेकिन फिर भी हमें इसका उपयोग करते समय कई सावधानियां बरतनी चाहिए जैसे इंदुलेखा का तेल का उपयोग सप्ताह में केवल 3 से 4 बार ही करना चाहिए। 

  • इसका उपयोग कभी भी गंदी स्कैल्प ना करें बालों को धोने के लिए हर्बल शैंपू का इस्तेमाल करें । 
  • इंदुलेखा तेल को खरीदने से पहले कई सावधानियां बरतनी चाहिए क्योंकि आजकल बार के मार्केट में कई प्रकार के डुप्लीकेट प्रोडक्ट मौजूद है। 
  • इस को   खरीदते समय एक्सपायरी डेट अवश्य चेक करें। 


निष्कर्ष Conclusion

इंदुलेखा तेल के फायदे हैं, क्योंकि यह एक आयुर्वेदिक तेल है। इसमें मौजूद जड़ी बूटियां बालों के लिए बहुत ही उपयोगी होती है। लेकिन हमारा मानना यह है कि फायदे तभी फायदेमंद होते हैं यदि आप उसको सही तरह से इस्तेमाल करें। एक या दो बार तेल का इस्तेमाल करने से पहले आपको कोई भी फायदा नहीं मिलेगा। बेहतरीन परिणाम के लिए इसे 3 से 6 महीने तक अवश्य इस्तेमाल करें और अच्छे परिणाम के लिए अपने खान-पान पर भी विशेष ध्यान दें। यदि बालों का झड़ना अत्यधिक है तो डॉक्टर जांच अवश्य करवा ले ताकि आपकी समस्या का सही कारण पता चल सके।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments