Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लिसरीन का इस्तेमाल और फायदे Uses & Benefits of Glycerin in Hindi

ग्लिसरीन का इस्तेमाल और फायदे Uses & Benefits of Glycerin in Hindi


 ग्लिसरीन को हमेशा से ही मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसके इस्तेमाल से त्वचा को नमी मिलती है। यह एक गंध, रंगीन   व तरल पदार्थ होता है, जो हमारे चेहरे व बालों को नमी प्रदान करता है इसके इस्तेमाल से त्वचा में होने वाले रुखापन और पिंपल आदि कई तरह की समस्या खत्म होती है। अपने इस लेख में हम आपको ग्लिसरीन से होने वाले फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं। ग्लिसरीन के इस्तेमाल से त्वचा न केवल सॉफ्ट होती है बल्कि इसके इस्तेमाल से त्वचा ग्लोइंग और चमकदार भी हो जाती है। ग्लिसरीन को एक औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है क्योंकि इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। जिससे कील मुंहासे की समस्याओं से भी छुटकारा पाया जा सकता है।

ग्लिसरीन क्या है? What is Glycerin in Hindi?

ग्लिसरीन एक रंगीन गनहीन उत्तर पदार्थ है जो शुगर और अल्कोहल का कार्बनिक कंपाउंड होता है। ग्लिसरीन एक चिपचिपा स्थल पदार्थ है जिसका इस्तेमाल लोग खाने में हेयर केयर में, स्किन केयर में करते हैं। यह ज्यादातर ड्राई स्किन वालों के लिए अधिक उपयोगी माना जाता है। इसके इस्तेमाल से स्किन से जुड़ी कई समस्याएं जैसे फाइन लाइन, पिंपल रूखापन आदि खत्म हो जाते है। स्किन के साथ-साथ बालों में भी ग्लिसरीन उपयोगी माना जाता है।

ग्लिसरीन के फायदे Benefits of Glycerin in Hindi

और भी पढ़ें➡️सर्दियों में बालों की देखभाल के घरेलू उपाय Winter Hair care in Hindi


 त्वचा को नमी प्रदान करना Moisturize the skin

ग्लिसरीन में मॉइश्चराइजिंग गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा की नमी बनी रहती है इसके इस्तेमाल से हमारे त्वचा की चमक बनी रहती है इसके अलावा यह सूरज की पराबैंगनी किरणों से होने वाले नुकसान से त्वचा को बचाती है। 

एंटी एजिंग के रूप मे ग्लिसरीन का इस्तेमाल Use of glycerin as anti aging

ग्लिसरीन का इस्तेमाल झूरियों  को कम करने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इसमें एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से चेहरे की महीन  रेखाएं कम हो जाती है। इसके इस्तेमाल से त्वचा की लोच क्षमता बढ़ती है जिसके कारण झुर्रियां कम आती है इसीलिए ग्लिसरीन को एंटी एजिंग के  प्रोडक्ट के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है।

ब्लैकहेड को हटाने में मदद इस्तेमाल  Use to help remove blackheads

इसके इस्तेमाल से ओपन कोर्स के अंदर की गंदगी साफ हो जाती है, जिससे ब्लैकहेड होने की समस्या से छुटकारा पाया जाता है। यह त्वचा को  त्वचा को साफ सुथरा व चमकदार बनाता है।

ग्लिसरीन कब लगाना चाहिए? When should glycerin be applied?

  •  ग्लिसरीन का इस्तेमाल आप गुलाब जल और एलोवेरा के साथ कर सकते हैं। 
  • त्वचा की चमक को बनाए रखने के लिए आप ग्लिसरीन में थोड़ा सा नींबू और गुलाब जल मिलाकर इसका इस्तेमाल चेहरे पर कर सकते हैं 
  • यदि आपको एक्ने की समस्या है तो ग्लिसरीन में थोड़ा सा कपूर मिलाकर इस्तेमाल करें जिससे एक्ने की समस्या दूर हो जाती है। 
  • ड्राई स्किन वाले लोगों को ग्लिसरीन का इस्तेमाल गुलाब जल के साथ करना चाहिए। 

चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने के क्या फायदे होते हैं ? What are the benefits of applying glycerin on the face?

ग्लिसरीन चेहरे की नमी को बरकरार रखना है। ग्लिसरीन और शहद को मिलने से चेहरे की पिगमेंटेशन की समस्या से राहत मिलती है और इसके साथ-साथ ही एक्ने और पिंपल से छुटकारा भी मिलता है।


और भी पढ़ें➡️सर्दियों में त्वचा की देखभाल और सर्दियों के लिए 10 बेस्ट कोल्ड क्रीम Winter Skin Care and Top 10 Best Cold Creams for Winters in Hindi


चेहरे पर रात को ग्लिसरीन का इस्तेमाल कैसे करें? How to use glycerin on face at night?

रात में चेहरे पर ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने के लिए आप ग्लिसरीन में एक कैप्सूल विटामिन ई का अच्छी तरह से मिक्स कर ले और इसे चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें 20 मिनट तक इसे लगा रहने दे और गुनगुने पानी से चेहरा धो लेऔर उसके बाद चेहरे पर कोई अच्छा सा मॉइश्चराइजर लगे। ऐसा करने से चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है चेहरा मुलायम और चमकदार बनता है। आप चाहे तो इसे पूरी रात भी चेहरे पर लगा रहने दे सकते हैं।

ग्लिसरीन में क्या नहीं मिलाना चाहिए? What should not be found in glycerin?

कई बार हमें अधूरी जानकारी होने की वजह से हम ग्लिसरीन में कुछ ऐसी चीजों को मिक्स कर देते हैं जिसे त्वचा व बालों को नुकसान हो सकता है इस बात का हमेशा ध्यान रखें कि ग्लिसरीन में कभी भी अल्कोहल को नहीं मिलना चाहिए ऐसा करने से त्वचा रुकी हो जाती है और त्वचा पर जलन, खुजली आदि की हो सकती है। 


नींबू और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करने से क्या होता है? What happens by using lemon and glycerin?

नींबू और ग्लिसरीन को आपस में अच्छी तरह से मिक्स कर ले और उसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगा रहने दे। ऐसा करने से चेहरे की मृत कोशिकाएं नष्ट हो जाती है और त्वचा में निखार आता है ग्लिसरीन गुलाब जल और नींबू के इस्तेमाल से चेहरे को नमी मिलती है और चेहरे का रूखापन दूर हो जाता है।


हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments