Ticker

6/recent/ticker-posts

Winter Skin Care and Top 10 Best Cold Creams for Winters in Hindi

सर्दियों में त्वचा की देखभाल और सर्दियों के लिए 10 बेस्ट कोल्ड क्रीम Winter Skin Care and Top 10 Best Cold Creams for Winters in Hindi


सर्दियों का मौसम आने पर त्वचा की नमी खोने लगती है। त्वचा रूखी और बेजान सी दिखाई पड़ती है। जिसकी वजह से त्वचा के खुबसूरती भी कम होने लगती है। सर्दियों की ठंडी हवा से चेहरे , हाथ और पैरों की त्वचा फटना शुरू हो जाती है। इन सबसे बचने के लिए हम सर्दियों में कोल्ड क्रीम लगाना आवश्यक समझते हैं, क्योंकि कोल्ड क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखते हैं और  त्वचा  को होने वाली समस्याओं को भी दूर रखते हैं। आज अपने इस लेख में हम आपको सर्दियों में इस्तेमाल की जाने वाली उन क्रीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों में होने वाले  नुकसानों से त्वचा को बचाती है। 

सर्दियों के लिए 10 बेस्ट कोल्ड क्रीम  Top 10 Best Cold Creams for Winter in Hindi

मौसम के बदलते ही हमारी त्वचा को भी उसके अनुरूप पोषण  की आवश्यकता पड़ती है। सर्दियों के मौसम में तो त्वचा रुकी और वेजान सी हो जाती है इसके लिए बाजार में आज कल कई प्रकार के कोल्ड क्रीम उपलब्ध है। इस लेख में हम आज आपको 10 ऐसी क्रीमों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सर्दियों के मौसम में बेहतर मानी जाती है। 

1 निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम 
2 निविया क्रीम ऑयल सीजन मल्टीपरपज क्रीम
3 वीएलसीसी लिकोरिस कोल्ड क्रीम
4 हिमालय क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम
5 लक्मे सॉफ्ट पिच मिल्क क्रीम  
6 डव डीप मॉइश्चराइजेशन क्रीम
7 हिमालय नर्सिंग स्किन क्रीम 
8 जॉय स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजिंग क्रीम
9 पॉन्ड्स हनी  एंड मिल्क प्रोटीन फेस क्रीम 
10 अयुर  हर्बल कोल्ड क्रीम


1. निविया सॉफ्ट लाइट मॉइश्चराइजिंग क्रीम Nivea Soft Light Moisturizing Cream

यह क्रीम बहुत ही प्रचलित क्रीम है। इसका नाम इसका नाम हर कोई जानता है। यह  क्रीम स्किन को पोषण भी प्रदान करती है। इस क्रीम में जोजोबा  ऑयल और विटामिन ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो त्वचा में मॉइश्चराइजर को बनाए रखने में मदद करता है। इससे त्वचा निखरी व साफ सुथरी दिखाई देती है। इसको लगाने के पश्चात चेहरे पर कोई भी चिपचिपाहट नहीं रहती  है। यह त्वचा में आसानी से ऑब्जर्व हो जाती है। 

इसका इस्तेमाल महिला व पुरुष दोनों कर सकते हैं। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी होती है। 

2. निविया  ऑल सीजन मल्टी परपज क्रीम Nivea  All Season Multi Purpose Cream

इसकी क्रीम का इस्तेमाल हर सीजन में किया जा सकता है सर्दियों में यह स्क्रीन को रुख होने से बचाती है इस क्रीम को डर्मेट्रोलॉजिकल द्वारा टेस्ट किया गया है। यह हर प्रकार की त्वचा के लिए उपयोगी साबित हुई है। यह क्रीम त्वचा के रूखेपन को अच्छी तरह से ठीक करती है। सको लगाने के पश्चात भी तो जब मैं कोई चिपचिपाहट नहीं रहती है। 

3.वीएलसीसी लिकोरिस कोल्ड क्रीम VLCC Licorice Cold Cream

सर्दियों में वीएलसीसी के यह कोल्ड क्रीम भी बहुत ही उपयोगी है। इस क्रीम में गुलाब की पंखुड़ियां और मुलेठी के गुण पाए जाते हैं, जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही लाभदायक होते हैं। यह सर्दियों से होने वाली कई समस्याओं से त्वचा को बचाती है तथा त्वचा में नमी को बनाए रखती है। 

4. हिमालय क्लियर कांप्लेक्शन डे क्रीम Himalaya Clear Complexion Day Cream

हिमालय की यह क्रीम भी सर्दियों में काफी उपयोगी साबित होती है। यह क्रीम मुलेठी और हर्बल के अर्क से बनाई गई है। यह त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करती है तथा त्वचा की टोन को भी हल्का करती है। यह त्वचा को सूरज की यूवी किरणों से त्वचा सुरक्षा प्रदान करती है, इसके साथ ही त्वचा में पाए जाने वाले काले धब्बों को भी खत्म करती है इसका इस्तेमाल भी महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं। 

 5. लक्मे सॉफ्ट पिच मिल्क क्रीम Lakme Soft Pitch Milk Cream

लक्मे के प्रोडक्ट बहुत ही प्रचलित है यह त्वचा से संबंधित ब्रांडों में से एक ऐसी ब्रांड है जो सदा से उपयोग में लाई जा रही है। इस क्रीम का निर्माण पिच और दूध के इस्तेमाल से किया गया है। यह दोनों ही त्वचा  को बहुत पोषण प्रदान करते हैं तथा सर्दियों में होने वाली समस्याओं को भी दूर करते हैं। इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा कोमल मुलायम और चमकदार बनती है तथा यह क्रीम को 24 घंटे तक नमी प्रदान करती है। यह त्वचा में आसानी से समा जाती है। 

और भी पढ़ें➡️ Best anti Ageing Serum  in Hindi बेस्ट एंटी एजिंग सीरम


6. डव डीप मॉइश्चराइजेशन क्रीम Dove Deep Moisturization Cream

डव deep मॉइश्चराइजिंग क्रीम भी सर्दियों में बहुत ही उपयोगी साबित हुई है।इस कंपनी का मानना है कि यह त्वचा को गहराई से पोषण देकर त्वचा को स्वस्थ  बनती है। इस क्रीम के इस्तेमाल से त्वचा कोमल होने के साथ-साथ त्वचा में निखार भी आता है। और त्वचा लंबे समय तक जवान नजर आती है। इसे सभी प्रकार की त्वचा पर लगाया जा सकता है। 

7. हिमालय नर्सिंग स्किन क्रीम Himalaya Nursing Skin Cream

हिमालय के प्रोडक्ट भी बहुत ही उपयोगी माने जाते हैं। हिमालय की यह क्रीम त्वचा को नमी प्रदान करती है तथा त्वचा को रूखा होने से बचाती है। इस क्रीम में aloevera के अर्क, विटर चेरी, इंडियन कीनो  ट्री और इंडियन पेनिवोर्ट के गुण पाए जाते हैं। यह त्वचा की कोशिकाओं को पुनर निर्माण में कार्य करती है। 

8. जॉय स्किन फ्रूट मॉइश्चराइजिंग क्रीम Joy Skin Fruit Moisturizing Cream

यह क्रीम त्वचा की नमी को बनाए रखती है इसमें पाई जाने वाली फ्रूट्स, बादाम के गुण त्वचा को रूखा होने से बचते हैं इसमें सेब के अर्क पाया जाता है, जो त्वचा को चमकदार बनते हैं। यह क्रीम मॉइश्चराइजिंग के साथ-साथ त्वचा को जवान रखने का कार्य भी करती है। इससे त्वचा में नमी व त्वचा की चमक बनी रहती है। सर्दियों में इस क्रीम का इस्तेमाल अत्यधिक किया जाता है यह स्किन को हाइड्रेट करके स्किन को साफ बनती है। 

9. पॉन्ड्स हनी  एंड मिल्क प्रोटीन फेस क्रीम Pond's Honey and Milk Protein Face Cream

पॉन्ड्स हनी एंड मिल्क क्रीम त्वचा को पोषण प्रदान करती है। अधिकतर लोग सर्दियों में इसका इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि यह क्रीम त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होती है। इस क्रीम में दूध और शहद आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है, जो सर्दियों में त्वचा को रूखाहोने से बचाता है। शहद और दूध के अलावा इसमें ग्लिसरीन की मात्रा भी ग्लिसरीन भी पाया जाता है जो त्वचा को कोमलऔर चमत्कार बनता है तथा त्वचा को फटने से बच जाता है। 

10. अयुर  हर्बल कोल्ड क्रीम Ayur Herbal Cold Cream

यह क्रीम भी सर्दियों में बहुत उपयोगी साबित होती है। इस क्रीम में विटामिन ई, एलोवेरा और बी वैक्स का मिश्रण पाया जाता है, जो त्वचा के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है और त्वचा को हाइड्रेट करके त्वचा को कोमल बनता है। यह  त्वचा में आसानी से समा आती है।

 

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments