Best anti Ageing Serum in Hindi बेस्ट एंटी एजिंग सीरम, चेहरे को जंवा रखने के लिए बेस्ट एंटी एजिंग सीरम
मार्केट में आजकल बहुत सी एंटी सीरम में उपलब्ध है। लेकिन हमें अपने चेहरे के मुताबिक क्रीम का चयन करके अपनी समस्या का निदान करना चाहिए। इस लेख में हम आज ऐसी ही एंटी एजिंग सीरम के बारे में बताने जा रहे हैं, इसके इस्तेमाल से झुरियाँ से छुटकारा पाया जा सकता है।
सबसे अच्छे एंटी एजिंग सीरम Best Anti Aging Serum in Hindi
आजकल मार्केट में अपनी त्वचा को जवान दिखने दिखाने के लिए कई तरह के एंटी एजिंग सीरम उपलब्ध है, और हम सोच विचार कर उसे क्रीम को चुनते हैं, जो हमारे चेहरे की झुरियां को खत्म करने के साथ-साथ चेहरे पर ग्लो लाने में भी मदद करते हैं।
सीरम के इस्तेमाल से त्वचा का टेक्सचर बेहतर बनता है और चेहरे से फाइन लाइन, रिंकल तथा डार्क सर्कल खत्म हो जाते हैं।
और भी पढ़ें➡️ झुरियां क्या होती है? इसके कारण, लक्षण ,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय
Dermafique Age Defying Serum Moisturizer
यह बहुत ही अच्छी क्वालिटी वाला एंटी एजिंग सिरम है। इसके इस्तेमाल से चेहरे की फाइन लाइन और झुर्रियां खत्म हो जाती है और स्किन टाइट हो जाती है। इसके इस्तेमाल के 2 सप्ताह में ही आपको अंतर नजर आना शुरू हो जाएगा। इसमें पाए जाने वाले एप्पल एक्सट्रैक्ट त्वचा से जूडो को खत्म करने में मदद करते हैं। इस सीरम को बनाने के लिए प्लांट स्टेम सेल टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।
Olay Total Effects Serum
यह सिरम त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करता है। इस सीरम का इस्तेमाल 40 वर्ष की महिलाएं करती है और यह सीरम झुरियों के साथ-साथ चेहरे की अन्य समस्याएं जैसे डार्क स्पॉट, झाइयां, फाइन लाइन, पिंपल ओपन पोर्स और डार्क सर्कल आदि को खत्म करता है और त्वचा को एक बेहतरीन चमक व ग्लो प्रदान करता है।
Organic Vitamin C Anti Ageing
यह विटामिन सी युक्त एंटी एजिंग सिरम है। यह हमारी त्वचा को हाइड्रेट करने के साथ-साथ एंटी एजिंग समस्याओं को भी खत्म करता है। इसके इस्तेमाल से एज मार्क्स काफी कम हो जाते हैं और आपकी उम्र कम लगने लगती है। इसमें विटामिन सी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह न्यू स्किन सेल्स को बनाने में काफी मदद करता है और रिंकल को समाप्त करता है। इसके नियमित इस्तेमाल से महिलाओं में पाए जाने वाली डार्क सर्कल और रिंकल की समस्या खत्म हो जाती है
Biotique Dandelion youth Anti Ageing Serum
इसके नियमित इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे और झुर्रियां दूर होती है। इसमें विटामिन ई और खनिज भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा चमकदार और ग्लोइंग बनती है। इस सीरम का इस्तेमाल महिलाएं और पुरुष दोनों कर सकते हैं।
एंटी एजिंग सिरम का उपयोग कैसे करें? How to use Anti Aging Serum in Hindi?
चेहरे पर एंटी एजिंग सिरम लगाने का सही तरीका Right way to apply anti aging serum on face
सीरम को सही से चेहरे पर लगाने के लिए चेहरे को पहले अच्छी तरह से फेस वॉश से धो लें और थोड़ा सा सीरम हाथ में ले । फिर पूरे चेहरे पर 3 से 4 मिनट तक मालिश करें ऐसा करने से सिरम त्वचा में अच्छी तरह से समा जाता है। चेहरे के साथ-साथ सीरम को गर्दन पर भी अवश्य लगे।
और भी पढ़ें➡️ 7 Best Creams to Remove Facial wrinkles in Hindi, चेहरे की झुर्रियां हटाने की 7 सबसे अच्छी क्रीम
सीरम को कब लगाना चाहिए? When should the serum be applied?
चेहरे पर सीरम लगाने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से क्लीन करें। त्वचा को अच्छी तरह से क्लींजिंग करने के बाद ही सीरम लगाना चाहिए और सीरम को लगाने के पश्चात मॉइश्चराइजर चेहरे पर अवश्य लगा ले।
आजकल बाजार में बहुत से एंटी एजिंग सिरम मिलते हैं। आप किसी सीरम को इस्तेमाल करने से पहले उसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी हासिल कर ले कि वह आपके लिए उपयुक्त है अथवा नहीं। हमें आशा है कि हमारे द्वारा बताए गए Anti Ageing Serum आपके लिए उपयोगी साबित होंगे।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box