चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों हो जाते हैं? इसके कारण और बचाव के उपाय (Why do open pores appear on the face? Its causes and preventive measures in Hindi)
ओपन पोर्स चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देते हैं। यह समस्या ज्यादातर ऑइली स्किन वालों में देखने को मिलती है। अपने इस लेख में हम आज आपको ओपन पोर्स क्या होते हैं? ओपन पोर्स होने के क्या कारण हैं? और इन ओपन पोर्स से कैसे बचा जा सकता है? आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।हमें उम्मीद है कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अवश्य पसंद आएगी।
ओपन पोर्स क्या होते हैं? (What are open Pores in Hindi?)
हमारे त्वचा पर छोटे छोटे-छोटे रोम् छिद्र अर्थात ओपन पोर्स होते हैं। यह ओपन पोर्स प्राकृतिक तेल और पसीने को बाहर निकलने का कार्य करते हैं। और इन्हीं छिद्रों के माध्यम से त्वचा सांस लेती है। इन चित्रों में तेलिया ग्रंथिया भी पाई जाती है जो शिवम नाम का तेल उत्पन्न करती है जब यह छिद्र अधिक बड़े हो जाते हैं तो इन्हें ओपन कोर्स का कहा जाता है। इन छिद्रों की वजह से चेहरा डल और बेजान सा दिखाई देता है और त्वचा की खूबसूरती भी कम हो जाती है।
और भी पढ़ें➡️ झुरियां क्या होती है? इसके कारण, लक्षण ,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय
चेहरे पर ओपन पोर्स होने के कारण (Reasons for having open pores on the face)
अनुवांशिक या वंशानुगत (Genetic or Hereditary)
कई बार देखा गया है कि ओपन पोर्स अनुवांशिक होते हैं यदि आपके परिवार में किसी अन्य सदस्यों को ओपन पोर्स की समस्या है, तो आगे आप में भी या समस्या उत्पन्न हो सकती है। इसके साथ-साथ बच्चों को भी इस समस्या का सामना करना पड़ सकता है। यह एक ऐसी समस्या है जो वंशानुगत चल सकती है।
तेलीय त्वचा (Oily skin)
जिनके त्वचा तेलिया है अर्थात ऑयली है उनमें ओपन कोर्स की समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, क्योंकि ऑयली त्वचा चेहरे पर अत्यधिक मात्रा में शिवम का उत्पादन करती है जिससे त्वचा के रोम छिद्र खुल जाते हैं और रोम छिद्रों का आकार भी बढ़ जाता है।
अधिक देर तक धूप में रहना (Stay in the sun for too long)
कुछ लोग ज्यादा देर तक धूप में रहते हैं जिससे त्वचा के ओपन पोर्स का आकार बढ़ जाता है क्योंकि धूप में रहने से पसीने की ग्रंथियां अधिक सक्रिय हो जाती है जिसकी वजह से रोम छिद्र की समस्या और भी बढ़ जाती है।
और भी पढ़ें➡️ Best anti Ageing Serum in Hindi बेस्ट एंटी एजिंग सीरम
मुहाँसे (Pimples)
जिन लोगों में मुहाँसे और एक्ने या पिंपल की समस्या होती है। उनमें ओपन कोर्स की समस्या भी देखने को मिलती है क्योंकि मुहांसे ओपन कोर्स को बड़ा कर देते हैं।
हमारा खान पान (Our food and drink)
इन सब के अलावा हमारा खानपान, रहन-सहन हमारी त्वचा पर काफी असर करता है कई बार हम इस बात को भूल जाते हैं कि जो हम खाते हैं उसका असर हमारे स्किन पर होता है। कुछ लोग ऑयली और जंक फूड खाना अधिक पसंद करते हैं लेकिन oily खाने से हमारी तेलिया ग्रंथियां और भी अधिक तेल उत्पन्न करने लगती है जिसकी वजह से रोम छिद्र और भी बड़े दिखाई देने लगते हैं।ओपन फोर्स से बचाव कैसे करें (How to protect against open pores in Hindi)
- अत्यधिक तेलिया प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।
- हर रोज सोने से पहले मेकअप को अवश्य रिमूव कर दें
- दिन में लगभग दो बार सादे पानी से चेहरे को धोए।
- समय समय पर CTM यानी क्लींजिंग टोनिंग और मॉइश्चराइजिंग को करवाते रहें ।
- ओपन पोस्ट से छुटकारा पाने के लिए हफ्ते में एक या दो बार किसी अच्छे फेस पैक का इस्तेमाल करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box