Ticker

6/recent/ticker-posts

Home remedies to get rid of open pores on face in Hindi

चेहरे  के ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय


क्या आपके चेहरे पर भी ओपन पोर्स बहुत ज्यादा हो गए हैं जिसकी वजह से आपका चेहरा डल नजर आने लगा है। आज हम अपने इस लेख में आपको ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के कुछ उपाय बताने जा रहे हैं। जिनके नियमित इस्तेमाल से आप एक महीने के अंदर ओपन  पोर्स से छुटकारा पा सकते हैं

घर पर ओपन पोर्स  को खत्म करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। जिससे ओपन पोर्स से छुटकारा पाया जा सकता है लेकिन  हमारा मानना यह है कि किसी भी उपाय को करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर ले, क्योंकि हमारा चेहरा हमारी पहचान होती है। यदि हम अपने चेहरे की सही से देख रेख करते हैं तो वह खिला खिला व बहुत सुंदर लगता है। कई बार हम सुंदर दिखने के इच्छा में चेहरे पर ऐसे केमिकल का इस्तेमाल करते हैं जिससे हमें कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस लेख मे हम कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जो हमें ओपन पोर्स की समस्या से छुटकारा दिलाते हैं।


और भी पढ़ें➡️ चेहरे पर ओपन पोर्स क्यों हो जाते हैं? इसके कारण और बचाव के उपाय


गुलाब जल और एलोवेरा (Rose water and Aloe vera)

गुलाब जल में एलोवेरा जेल मिलकर उसे अच्छे से मिक्स कर ले और इसे अपने चेहरे पर 5 - 7 मिनट तक मालिश करें और 1 घंटे तक उसे चेहरे पर लगा रहने दे फिर साफ पानी से चेहरे को धो दे। 

गेहूं का आटा और एलोवेरा जेल (Wheat flour and aloe vera gel)

दो चम्मच गेहूं के आटे में एलोवेरा जेल को अच्छी तरह से मिक्स कर ले और फिर इस मिश्रण को चेहरे पर लगा दे इससे आपके चेहरे की गंदगी तो खत्म होगी ही साथ ही साथ इससे ओपन पोर्स की समस्या अभी खत्म हो जाती है। 

 मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल (Multani mitti and rose water)

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल आज कल सौंदर्य के लिए बहुत ज्यादा किया जाता है। इसके इस्तेमाल से भी ओपन पोर्स  से राहत मिलती है। इसके लिए मुल्तानी मिट्टी में थोड़ा सा गुलाब जल मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर ले। फिर इसे चेहरे पर लगा ले और सूखने तक लगा रहने दे और फिर गुनगुने पानी से चेहरे को धो दे। ऐसा करने से ओपन पोर्स काफी हद तक ठीक हो जाती है। 

नीम की पत्ती (Neem leaf)

नीम में मौजूद कुछ ऐसे तत्व होते हैं जो त्वचा के ओपन पोर्स से काफी हद तक राहत दिलाते हैं। इसके लिए नीम की पतियों को पहले अच्छे से साफ कर ले और उसे पीस ले और उसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को पानी से धो दे।


और भी पढ़ें➡️ Best anti Ageing Serum  in Hindi बेस्ट एंटी एजिंग सीरम


दही का इस्तेमाल (Use of curd)

दही के इस्तेमाल से भी चेहरे की कई समस्याएं दूर होती है यदि आपके चेहरे के ओपन पोस्ट छोटे हैं तो दही का इस्तेमाल भी आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा इसके लिए रोजाना आपको दही को चेहरे पर लगाना है और कुछ देर के बाद उसे साफ कर देना है ऐसा करने से आपको आपके चेहरे पर आए हुए ओपन पोर्स से छुटकारा मिलेगा।जाएगी। इस पेस्ट को लगभग 15 - 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दे फिर गुनगुने पानी से चेहरे को दो दे।

इस लेख में दिए गए सुझाव को इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट अवश्य कर ले यदि आपको ओपन पोर्स की समस्या बहुत ज्यादा हो चुकी है तो किसी डॉक्टर के पास अवश्य जाए ताकि वह आपके इस समस्या का छुटकारा समय से कर सके।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments