चेहरे की झुर्रियां हटाने की बेस्ट क्रीम के नाम (Names of the best cream to remove facial wrinkles)
1 L'Orial Paris wrinkle Expert
2 WOW Anti Aging Night Cream
3 Himalaya Harbals Anti Wrinkle Cream
4 The Moms Co Natural Age cream
5 Mamaearth Retionl Face Cream
6 Olay Age Protect Cream
7 Garnier Wrinkle Lift Cream
चेहरे की झुर्रियां हटाने की क्रीम को इस्तेमाल करने का तरीका (How to use facial wrinkle cream)
आमतौर पर यह देखा गया है कि झुर्रियों हटाने की बेस्ट क्रीम तो हम खरीद लेते हैं लेकिन हमें उसको इस्तेमाल करने का सही तरीका पता नहीं होता है। यदि हमें इन क्रीमों का इस्तेमाल करने का सही तरीका पता होता है तो इसका प्रभाव स्किन पर ज्यादा अच्छा रहता है। आज हम इस लेख में आपको इन क्रीमों को इस्तेमाल करने का तरीका भी बताने जा रहे हैं। झुरियों की क्रीम को चेहरे पर लगाने से पहले हाथ और मुंह को अच्छी तरह से धो लें। क्रीम को पूरे चेहरे पर लगाने से पहले इसका पैच टेस्ट अवश्य कर ले। यदि आपको इसके इस्तेमाल से जलन होती है, तो इसको उपयोग न करें क्रीम को लगाने के पश्चात दूसरी क्रीम का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए और यह ख्याल रहे की क्रीम लगाने से पहले आपके चेहरे पर कोई और क्रीम या मेकअप नहीं लगा हो, यदि आपके चेहरे पर मेकअप है तो उसे हटा दो। झुरियों वाली क्रीम को चेहरे पर जोर से नहीं रगड़ना चाहिए बल्कि हल्के हाथों से मसाज करके उसे छोड़ देना चाहिए और इस बात का खास ध्यान रखा जाए यदि झुरियों वाली क्रीम नाइट क्रीम है तो उसका इस्तेमाल केवल रात में ही करें और सुबह उठकर चेहरे को अवश्य धो दे। जो दिन वाली एंटी एजिंग क्रीम होती है और आप दिन में दो बार अवश्य इस्तेमाल करें।
और भी पढ़ें➡️चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi
1 L'Orial Paris wrinkle Expert ( लोरियल पेरिस रिंकल विशेषज्ञ )
यह क्रीम झुर्री को हटाने में बेस्ट मानी जाती है। यह झुरियों से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ इलास्टिसिटी को भी बनाए रखती है तथा जिसकी वजह से त्वचा काफी समय तक जवान लगती है यह क्रीम त्वचा को रिहाइड्रेट और रिस्टोर भी करती है। यह क्रीम झुरी को खत्म करने के साथ-साथ चेहरे के दाग धब्बों को साफ करने में भी मदद करती है।
2 WOW Anti Aging Night Cream ( वाह एंटी एजिंग नाइट क्रीम )
यदि आप झुरियों को हटाने के लिए नाइट क्रीम का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो यह क्रीम सबसे बेस्ट है यह क्रीम ढीली त्वचा को दोबारा कसाब लाने में मदद करती है। इस क्रीम का एक फायदा यह भी है कि यह आंखों के आसपास की हल्की लाइनों को हटाकर चेहरे को जवाब दिखती है तथा दाग धब्बों को भी खत्म करने मे मदद करती है।
3 Himalaya Herbal's Anti Wrinkle Cream (हिमालय हरबल्स एंटी रिंकल क्रीम )
हिमालय कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में सब जानते हैं। इस कंपनी के प्रोडक्ट विदेश में नहीं बल्कि भारत में बनाए जाते हैं।,जो आयुर्वेदिक होते हैं। इसी वजह से हिमालय कंपनी के प्रोडक्ट्स के बारे में सभी जानते हैं यह क्रीम भी झुरी के लिए काफी फायदेमंद होती है। इस क्रीम का इस्तेमाल हम नॉर्मल स्क्रीन से लेकर ड्राई हर प्रकार की स्क्रीन के लिए कर सकते हैं।
4 The Moms Co Natural Age cream ( द मॉम्स कंपनी नेचुरल एज क्रीम )
यह क्रीम एंटी एजिंग के लिए बेस्ट क्रीम माना जाता है। इस क्रीम में चाय की पत्तियों का रस और एलोवेरा के गुण भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जिसकी मदद से चेहरे की झुरियां को खत्म किया जाता है। इस क्रीम का रिजल्ट अन्य क्रीमों के तुलना में जल्दी नजर आता है।
और भी पढ़ें➡️ झुरियां क्या होती है? इसके कारण, लक्षण ,चेहरे की झुर्रियां दूर करने के घरेलू उपाय
5 Mamaearth Retinol Face Cream ( Mamaearth Retinol फेस क्रीम )
महिलाओं के लिए यह क्रीम सबसे उपयुक्त है। इस क्रीम को रात को सोते समय लगाया जाता है। यह क्रीम त्वचा की फाइन लाइन, झुरियां और रुखी त्वचा को ठीक करने में मदद करती है। इतना ही नहीं इस क्रीम के लगातार इस्तेमाल की वजह से की बढ़ती हुई उम्र के जो दाग धब्बे होते हैं वह भी गायब हो जाते हैं। इस क्रीम में चेहरे को साफ करने के लिए बेहतरीन जड़ी बूटियां का इस्तेमाल किया गया है।
6 Olay Age Protect Cream (ओले एज प्रोटेक्ट क्रीम )
यह क्रीम सबसे अधिक पसंद की जाने वाली एंटी एजिंग क्रीम है इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां खत्म हो जाती है और साथ ही साथ डार्क सर्कल, झाइयां और अन्य स्किन संबंधित समस्याएं भी खत्म हो जाती है।इस कंपनी के प्रोडक्ट दुनिया भर में पसंद किए जाते हैं।
7 Garnier Wrinkle Lift Cream ( गार्नियर रिंकल लिफ्ट क्रीम )
गार्नियर एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल चेहरे की झुरियों को साफ करने के लिए किया जाता है। इसमें मौजूद चेरी का रस और बिल्बेरी का अर्क त्वचा को जवाब बनाने में मदद करता है तथा रिंकल्स को खत्म कर देता है।
इन क्रीमों के इस्तेमाल के अलावा आप अपने खान-पान पर ध्यान दें और तनाव मुक्त रहे ज्यादा देर धूप में ना रहे। हमारा खानपान और रहन-सहन हमारे स्वास्थ्य दोनों पर काफी असर करता है, ताजे फलों का अधिक सेवन करें। शुद्ध जूस पिए, वैसे तो मार्केट में और भी एंटी एजिंग क्रीम में पाई गई है। आपके लिए बेस्ट कौन साबित होगी, इसका पता उसे इस्तेमाल करने के पश्चात ही लगाया जा सकता है। किसी भी क्रीम को इस्तेमाल करने से पहले किसी विशेषज्ञ से अवश्य पूछ ले।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box