चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi
देसी घी हमारे स्वास्थ्य के लिए ही फायदेमंद नही होता है, बल्कि यह स्किन के लिए यह काफी अच्छा माना जाता है।आयुर्वेद में तो घी का इस्तेमाल शरीर की कई बीमारियों को दूर करने के लिए भी किया जाता है। Ghee से ऐसे कई चीजें बनाई जाती है, जो हमारे स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होती है ।अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए हम बहुत से महंगी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन त्वचा से जुड़ी हुई कुछ ऐसी समस्याएं होती हैं, जिनका उपचार महंगी प्रोडक्टों के बजाय हम घरेलू चीजों से भी कर सकते हैं। घी उनमें सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। आयुर्वेद में देसी घी का इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है। Ghee हमारे स्वास्थ्य के साथ-साथ त्वचा के लिए भी फायदेमंद होता है। देसी घी में विटामिन B1-2, विटामिन A, विटामिन D, विटामिन K, विटामिन B12, ओमेगा- 3 फैटी एसिड आदि भरपूर मात्रा में पाया जाता है। जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही आवश्यक है। देसी घी हमारी त्वचा को फ्री रेडिकल से होने वाले नुकसान से बचाता है।
पिगमेंटेशन की समस्या को दूर करना Remove Pigmentation Problem
देसी घी का इस्तेमाल यदि स्किन पर किया जाए तो यह कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देता है, जो हमारी त्वचा को चमकदार बनाने के साथ-साथ पिगमेंटेशन की समस्या को भी खत्म करता है। घी में पाई जाने वाली एंटीऑक्सीडेंट क्वालिटी ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करता है जो पिगमेंटेशन के दाग को खत्म कर देता है।
झुर्रियों को दूर करना Remove Wrinkles
घी में पाए जाने वाला ओमेगा 3 फैटी एसिड चेहरे पर आने वाली झूरियों को रोकता है। हमारी त्वचा को चमकदार बनाता है। इसी के साथ साथ त्वचा लंबे समय तक जवान दिखती है।
और भी पढ़ें➡️ हेयर स्पा क्या है? हेयर स्पा कब करवाना चाहिए? लीजिए पूरी जानकारी।
चेहरे पर निखार लाना Brighten Face
देसी घी को रोजाना चेहरे पर लगाने से त्वचा में निखार आता है। इसके लिए हमें थोड़ा सा देसी घी अपने हाथों में लेकर चेहरे पर मालिश करे इसे चेहरे पर ग्लो आता है।
रात को सोने से पहले Ghee लगाने के फायदे Benefits of applying Ghee Before Sleeping at Night
त्वचा की देखभाल के लिए घी को सबसे पुराना घरेलू उपचार माना जाता है। सर्दियों के मौसम में लोगों को स्किन की कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जैसे कि ड्राई स्किन, झुर्रियां आना आदि स्थिति में यदि रात को सोने से पहले देसी घी से चेहरे की मालिश की जाए तो इन समस्याओं से छुटकारा पाया जा सकता है। आइए जाने की त्वचा के लिए देसी घी का इस्तेमाल करने से क्या फायदे होते हैं।
रात को चेहरे पर देसी घी लगाने फायदे Desi Ghee Lagane ke Fayde in Hindi
झुर्रियों को खत्म करना Eliminate Wrinkles
Ghee में ओमेगा 3 फैटी एसिड पाया जाता है। जो त्वचा की झुरियों खत्म करने में सहायता प्रदान करता है।
देसी घी स्किन के ओपन मे नमी को बनाए रखता है जिससे झुरिया नहीं आती। इसके अतिरिक्त चेहरे की फाइनलाइन की समस्या भी खत्म हो जाती है।
ड्राई स्किन से छुटकारा Get Rid of Dry Skin
घी त्वचा के रूखेपन की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। यह त्वचा को अंदर से नमी प्रदान करके त्वचा को मुलायम बनाता है। घी में एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो स्किन की नमी को बनाए रखता है।
ब्लड सरकुलेशन को सही करना Correct Blood Circulation
यदि हम घी से चेहरे पर मालिश करते हैं तो यह चेहरे के ब्लड सरकुलेशन को ठीक करता है और चेहरे पर चमक बनाए रखता है। तथा कई समस्याओं को खत्म करने में भी मदद करता है। इसीलिए रात को सोने से पहले थोड़ा सा भी हाथों में ले और चेहरे पर हल्के हाथों से मालिश करें ऐसा करने से आप कुछ ही दिनों में देखेंगे कि आपकी त्वचा में बदलाव नजर आ रहा है।
और भी पढ़ें➡️डार्क सर्कल से छुटकारा कैसे पाएं? How to Get rid of Dark Circles in Hindi
काले धब्बों को दूर करना Remove Dark Spots
घी का इस्तेमाल हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है । यदि इसका इस्तेमाल नियमित रूप से किया जाए तो यह हमारे त्वचा के काले धब्बों को भी दूर करता है।
फटे होंठों की समस्या दूर करना Cure Chapped Lips
घी फटे होठों की समस्या को भी खत्म करता है। सर्दियों में अक्सर लोगों मे यह समस्या अधिक देखने को मिलती है यदि घी का इस्तेमाल फटे हुए होठों पर करते हैं तो इस समस्या से शीघ्र ही छुटकारा मिलता है।
चेहरे पर देसी घी लगाने के क्या फायदे होते हैं? What are the Benefits of applying Desi Ghee on the Face?
घी में विटामिन ए, फैटी एसिड प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करता है। यदि आप लंबे समय तक जवा दिखाना चाहते हैं तो घी का नियमित रूप से इस्तेमाल करें। क्योंकि इस के इस्तेमाल से फाइनलाइन ,झुरियाँ, झाइयां आदि जैसी समस्याएं जल्दी नहीं आती है। रात को सोने से पहले 5 या 6 बुंदे घी की ले और चेहरे पर मालिश करें इससे चेहरा चमकदार बनता है।
चेहरे पर घी कैसे लगाएं? How to apply Ghee on Face?
चेहरे पर घी लगाना बहुत ही लाभदायक होता है। इसके लिए घी को हल्का गुनगुना करें और इसे थोड़ी देर ठंडा होने के लिए छोड़ दे ठंडा होने के पश्चात इसमें एक चुटकी केसर को अच्छी तरह से मिलाएं । कम से कम 5 से 7 बूंदें घी की हाथ मे लेकर चेहरे पर मालिश करें। ऐसा करने से चेहरे की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जाता है।
तैलीय त्वचा पर घी का उपयोग कैसे करें? How to use Ghee on Oily Skin?
यदि आपकी स्किन रूखी है तो हम घी का इस्तेमाल बड़े साधारण तरीके से कर देते हैं अगर आपकी त्वचा तेलीय अर्थात oily है, तो घी का इस्तेमाल करने के लिए इसमें 3 से 4 बूंदे नींबू के रस की मिलाकर इस का उपयोग करे।
निष्कर्ष Conclusion
आज आपने हमारे इस लेख में जाना "चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे" मुझे पूरी उम्मीद है कि आपको जानकारी स्पष्ट हुई होगी। अगर फिर भी आपके कोई सवाल हो, तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, और यदि आपको हमारा लेख पसंद आया हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट या अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box