Gadgets क्या है? Gadgets in Hindi
आजकल गैजेट के बारे में प्रत्येक व्यक्ति जानता है, गैजेट तकनीकी के नए नए अविष्कारों का हिस्सा है। आजकल कई तरह के गैजेट देखने को मिलते हैं इनमें बहुत सारी खूबियां होती है। जिसके कारण इसका इस्तेमाल दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। पहले इतनी टेक्नोलॉजी वाले गैजेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता था आजकल बहुत सारी खूबियों वाले गैजेट मार्केट में उपलब्ध है। यह मंहगे होने के साथ-साथ में सुविधा भी बहुत अच्छी प्रदान करवाते हैं। जैसे जैसे समय बढ़ता जा रहा है वैसे ही गैजेट की तकनीकी में बदलाव देखने को मिल रहा है।
गैजेट क्या है? What is Gadgets in Hindi?
गैजेट एक ऐसा उपकरण होता है, जो मानव के कार्यों को सरल बनाता है। जैसे मोबाइल, वॉशिंग मशीन और, वैक्यूम क्लीनर इत्यादि। गेजेट्स को हिंदी में जुगाड़ वह मशीन कहा जाता है।
आज कल की दुनिया में लोगों के पास समय का अभाव देखने को मिलता है। लोग काम के साथ-साथ आराम भी चाहते हैं। चाहे लोग घरों में कार्य करते हो अथवा किसी ऑफिस में कार्य करते हो। वे अपने कार्य को सरलता व आसानी से करना चाहते हैं। लोग अधिकतर अपना कार्य मशीनों से करते हैं जिससे उनका समय भी जाता है और आराम भी मिल जाता है। आम तौर पर गैजेट इलेक्ट्रॉनिक सिद्धांतों पर आधारित है।
गैजेट को हिंदी में क्या कहते हैं? Gadget Meaning in Hindi
गैजेट मीनिंग इन हिंदी, अधिकतर लोग गैजेट को गैजेट के नाम से ही जानते हैं हिंदी भाषा में गैजेट अर्थ है उपकरण।
हिंदी भाषा में इसे और भी कई नामों से जाना जाता है
मशीन
औजार
जुगत संग्रह
यंत्र
गैजेट्स की परिभाषा Definition of Gadget in Hindi
जिन मशीनों व उपकरणों को किसी विशेष कार्य को पूरा करने के लिए बनाया जाता है उसे गैजेट कहते है। मनुष्य के कार्य को सुविधा पूर्वक करने के लिए बनाया जाता है। इनकी मदद से मनुष्य अपने कार्य को सफलतापूर्वक करते हैं।
गैजेट्स का प्रभाव Effect of Gadgets in Hindi
गैजेट को मुख्य रूप से मनुष्य के कार्य को सुविधाजनक करने के लिए और मनोरंजन के लिए बनाया गया है। लेकिन इससे होने वाले कई दुष्प्रभाव भी है।
1 आंखों पर प्रभाव Effect on Eyes
गैजेट का इस्तेमाल करने से हमारी आंखों पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। छोटे बच्चे और बड़े गमेस् और चैटिंग में अधिक समय तक इनका इस्तेमाल करते रहते हैं । जिसका सीधा असर हमारे आंखों पर पड़ता है इसीलिए ज्यादा देर इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके कारण आंखों में जलन, सूजन व आंखों का लाल होना जैसी समस्याएं आती है।
2 चिड़चिड़ापन आना Irritability
यदि हम गैजेट का इस्तेमाल अधिक समय के लिए करते हैं तो इससे हमारे स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है। इसीलिए हमें इसका अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
3 समय की बर्बादी Wastage of Time
अधिकतर लोग अपने कार्य में व्यस्त रहते हैं लेकिन फिर भी कुछ ऐसे लोग हैं जो ज्यादा समय मोबाइल चलाने में व्यतीत करते हैं । जैसे कि मोबाइल चलाते रहना, मोबाइल पर चैट करते रहना आदि में ही वे अपना अधिकतर समय गवा देते हैं।
घातक है गैजेट का अत्यधिक इस्तेमाल Excessive use of Gadgets is Fatal
गृहिणी हो अथवा कामकाजी महिलाएं अपना काम पूरा करने के पश्चात थोड़ा सा समय स्क्रीन के सामने बिताने के लिए निकाल लेती है । गैजेट को अपना मनोरंजन का साधन बना लिया है। जहां कैसेट में दुनियाभर से जोड़ कर रखता है वहीं पर इसे हमें कुछ नुकसान भी होता है क्योंकि गैजेट से निकलने वाली ब्लू लाइट से हमें काफी नुकसान पहुंचता है । स्मार्टफोन से निकलने वाली ब्लू लाइट स्किन को काफी नुकसान पहुंचाती है। इस लेख मे हम आपको गैजेट के घातक परिणामों बारे में बताने जा रहे हैं।
तकनीकी का खतरा Danger of Technology
स्मार्टफोन या गैजेट से लिखने वाली ब्लू लाइट में रेडिएशन होता है जिसका नुकसान आंखों पर ही नहीं बल्कि स्किन पर भी पड़ता है। मोबाइल और इलेक्ट्रिक गैजेट से लिखने वाली ब्लू लाइट से समय से पहले बुढ़ापा ,स्किन टैनिंग आदि जैसी समस्या आती है। इसके साथ-साथ यह नीली रोशनी चेहरे पर दाग और पिगमेंट पिगमेंटेशन जैसी गंभीर समस्याओं को उत्पन्न करती है। स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने वाले लोगों की सकीन टोन भी प्रभावित होती है।इससे चेहरे की सुंदरता फीकी पड़ जाती है दरअसल स्मार्टफोन या गैजेट का इस्तेमाल करने से जो रोशनी निकलती है उससे स्किन के छिद्रों पर गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे त्वचा में खुजली ,रूखापन, टैनिंग आदि की समस्याएं होना शुरू हो जाती है इसीलिए हमें इसका अधिक इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
मशीन क्या है? मशीन की परिभाषा What is Machine? Machine Definition in Hindi
मैकेनिकल शक्तियों का प्रयोग करके औजार बनाया गया है जिसका एक निश्चित कार्य होता है । ऐसा उपकरण जो किसी निश्चित कार्य को पूरा करता है यह रसायनिक थर्मल या बिजली आदि की उर्जा से चलता है,उसे मशीन कहते हैं।
मशीन कितने प्रकार के होते हैं? How Many types of Machines are There?
यांत्रिक ऊर्जा के आधार पर मशीन को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है।
1 यांत्रिक ऊर्जा जनरेट करने वाली मशीन
2 यांत्रिक ऊर्जा का उपयोग करने वाली मशीन
3 यांत्रिक ऊर्जा को परिवर्तित करने वाली मशीन
दुनिया की सबसे पहली मशीन कौन सी थी? What was the World's First Machine?
दुनिया की सबसे पहली मशीन ''साक्ष्य'' जो लगभग 2 मिलीयन वर्ष पुरानी है। मशीनका अविष्कार या शुरुआत अफ्रीका में हुई थी होमो हैबिलिस नामक व्यक्ति ने सबसे पहले पत्थर की कुल्हाड़ी बनाकर इसका इस्तेमाल किया।
भारत देश में सबसे अधिक उपयोग होने वाले घरेलू जैसे के नाम:-
एयर कूलर
पंखा
वायु साधक
पानी गर्म करने वाली मशीन
थर्मामीटर
हीटर
प्रेशर कुकर
हेयर ड्राई
इस्त्री इलेक्ट्रिक आयरन
टेलीविजन
वाशिंग मशीन
मोबाइल फोन
फ्रिज
कंप्यूटर
लैपटॉप
टैबलेट
स्मार्ट वॉच
स्पीकर
सिलाई मशीन
म्यूजिक सिस्टम
माइक्रोवेव ओवन
हमारे देश के गैजेट का इस्तेमाल बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है । गैजेट हमारे कार्यों को सुविधाजनक पूर्वक करने के साथ-साथ हमारे मनोरंजन का साधन भी बना हुआ है वे हमें अपने परिवार और दोस्तों के साथ जुड़े रहने में सहायता करते हैं।
निष्कर्ष conclusion
आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट (गैजेट क्या है Gadgets in Hindi) पसंद आई होगी। अगर आपके कुछ सुझाव या कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के अनुसार अगली पोस्ट लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box