एलोवेरा आइस क्यूब के फायदे Benefits of Aloe Vera Ice Cubes in Hindi
एलोवेरा ब्यूटी के लिए सबसे खास माना जाता है क्योंकि एलोवेरा से चेहरे को बेहद फायदे होते हैं। एलोवेरा चेहरे से जुड़ी हुई बहुत सारी समस्याओं को खत्म करता है एवं चेहरे की चमक को बनाए रखता है। चमकदार व ग्लोइंग स्किन के लिए एलोवेरा का इस्तेमाल किया जाता है। आजकल मार्केट में बहुत तरह के एलोवेरा जेल उपलब्ध है और प्रत्येक घर में भी एलोवेरा के प्लांट लगाए गए हैं। एलोवेरा जेल को हम सीधे भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके आइस क्यूब बना कर दी इसका उपयोग स्किन के लिए लाभदायक होता है।
एलोवेरा आइस क्यूब कैसे बनाएं? How to make Aloe Vera Ice Cubes in Hindi?
एलोवेरा आइक्यू बनाने के लिए हमें सबसे पहले ताजे एलोवेरा की आवश्यकता पड़ती है। इसे अच्छी तरह से साफ कर दे और इसके अंदर वाले जैल को चम्मच की सहायता से निकालें । इसमें थोड़ा सा विटामिन बुँदे मिलाएं और इससे अच्छी तरह से मिक्स होने दे। इसके पश्चात इसे आइस ट्रे में डालकर इसमें जमने के लिए रख दें।
एलोवेरा आइस्क्यूब के फायदे Benefits of Aloe Vera Ice cubes
मुहांसों व फाइन लाइन को खत्म करना Eliminate Acne and Fine Lines
एलोवेरा आइस क्यूब का इस्तेमाल से हमारी चेहरे पर आई मुहासे और फाइन लाइन खत्म हो जाते हैं। यदि आप चाहते हैं कि एलोवेरा आइस क्यूब हमारे लिए अधिक फायदेमंद हो तो इसके लिए हमें एक्साइज करने से पहले इसका इस्तेमाल कर देना चाहिए। क्योंकि व्यायाम करने के बाद हमारी त्वचा के ओपन पोर्स खुल जाते हैं। जिसकी वजह से यह अच्छी तरह से स्किन मे समा जाता है और त्वचा को अधिक फायदा मिलता है।
और भी पढ़ें➡️ सेहत के लिए सेब खाने के फायदे हिंदी में
मुहांसों को दूर करना Remove Acne
बहुत से लोगों को मुहांसों की समस्या रहती है। युवा अवस्था में मुंहासे की समस्या बढ़ जाती है। इस समय सभी बाजार के कई तरह के कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करते हैं ताकि मुहांसों से छुटकारा पाया जा सके। कई बार बहुत सारे कॉस्मेटिक के इस्तेमाल से भी मुंहासे की समस्या से छुटकारा नहीं पाया जाता । ऐसे में यदि हम एलोवेरा आइस्क्यूब को चेहरे पर लगाते हैं तो मुहासे की समस्या समाप्त हो जाती है। इसके साथ ही चेहरे की सूजन भी कम हो जाती है और रक्त संचार सुचारू रूप से होता है।
मेकअप रिमूव करने में एलोवेरा आइस क्यूब का फायदा Benefits of Aloe Vera Ice Cube in Removing Make-Up
कई बार घर में मेकअप रिमूवर नहीं होता है और हम इसके लिए एलोवेरा आइस क्यूब का इस्तेमाल कर सकते हैं ।इसके 1 टुकड़े से चेहरे पर मालिश करें जिससे चेहरे पर लगा हुआ मेकअप हट जाता है। यह आपके लिए एक ऐसा मेकअप रिमूवर साबित होगा जिससे आपके चेहरे का मेकअप तो साफ होगा और साथ ही में यह आपकी स्किन को मेकअप रिमूवर से होने वाली समस्याओं से भी दूर रखेगा।
सनबर्न को दूर करने में एलोवेरा आइस क्यूब का फायदा Benefits of Aloe Vera Ice Cube in Removing Sunburn
गर्मियों के मौसम में तो एलोवेरा आइस क्यूब बहुत ही अधिक फायदेमंद रहता है । सूर्य की पराबैंगनी किरणों की वजह से होने वाली सनबर्न को भी एलोवेरा आइस क्यूब तुरंत खत्म कर देता है । धूप में कार्य करने के पश्चात घर आकर जब आप एलोवेरा आइस् क्यूब को चेहरे पर लगाएंगे तो आप सनबर्न की समस्या से बचे रहेंगे।
और भी पढें➡️सेहत के लिए किशमिश के फायदे उपयोग और नुकसान
एलोवेरा आइस क्यूब को चेहरे पर कैसे लगाएं? How to Apply Aloe Vera Ice Cube on Face?
एलोवेरा आइस क्यूब को चेहरे पर लगाना बहुत ही सरल कार्य है। इसके लिए हमें एक एलोवेरा आइसक्रीम के टुकड़े को चेहरे पर अच्छी तरह से रगड़ना है और करीब उसे आधा घंटा तक चेहरे पर लगे रहना देना है । फिर साफ पानी से चेहरे को धोये। एलोवेरा लगाने से हमारी स्किन के ऊपर जमी हुई गंदगी साफ हो जाएगी तथा चेहरे की लालिमा भी कम हो जाती है । इसके उपयोग से चेहरे पिंपल से होने वाले दर्द भी राहत मिलती है।
चेहरे पर एलोवेरा आइस क्यूब लगाने के पश्चात क्या करें? What to do After Applying Aloe Vera Ice Cube on the Face?
चेहरे पर एलोवेरा आइस क्यूब लगाने के पश्चात विटामिन सी सिरम को लगाना चाहिए इसको लगाने से चेहरे की झुर्रियां , फाइन लाइंस कम होगी और त्वचा मुलायम बनती है । यदि विटामिन सी सिरम नहीं है तो हम गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि आइस क्यूब त्वचा रूखी हो जाती है गुलाब जल के इस्तेमाल से त्वचा को पोषण मिलेगा और स्किन ग्लोइंग बनेगी और त्वचा पर गुलाबी निखार आएगा।
क्या चेहरे पर आइस क्यूब लगाना अच्छी बात है? Is it Good to Apply Ice Cubes on the Face?
निष्कर्ष conclusion
आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट [एलोवेरा आइस क्यूब के फायदे] पसंद आई होगी। अगर आपके कुछ सुझाव या कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के अनुसार अगली पोस्ट लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box