Ticker

6/recent/ticker-posts

One of The Most Popular Aadhaar Center Gohar आधार सेवा केंद्र गोहर

Aadhar Seva Kendra Gohar आधार सेवा केंद्र गोहर


दोस्तों आधार सेवा केंद्र गोहर एक ऐसा आधार केंद्र है, जिसकी सेवाएं बाकी आधार केंद्र से टॉप पर हैं। यह गोहर ब्लॉक का रिजेक्शन फ्री (Rejection Free) आधार सेवा केंद्र है। आपको यहां पर इस तरह की सेवाएं प्रदान की जाती है..👇👇

1. Friendly Service

इस आधार केंद्र में आपको घर जैसा माहौल मिलेगा। यहां पर आपसे हर तरह की आधार सेवा से संबंधित जानकारी और सहायता में कॉर्पोरेट (Co-operate) किया जाता है। यह आधार केंद्र भीड़भाड़ के वातावरण को छोड़कर एक शांत जगह स्थित है। 

2. Wheel Chair Entrance

इस आधार केंद्र में आपको व्हीलचेयर एंट्रेंस मिलती है, क्योंकि यह आधार केंद्र ग्राउंड फ्लोर पर ही स्थित है। इस आधार केंद्र में आने के लिए किसी भी बुजुर्ग, बच्चा, मरीज या प्रेग्नेंट लेडीज, हैंडिकैप्ड या अन्य तरह से ग्रसित कोई भी इंसान यहां पर बड़ी आसानी से पहुंच सकता है, और अपना आधार कार्ड अपडेट या नया आधार कार्ड बनवा सकता है। आप अपनी गाड़ी से उतर कर सीधा आधार केंद्र में प्रवेश कर सकते हैं। 

3. Electricity Backup

इस आधार सेंटर में आपको वर्किंग Hour's में अधिकतर समय बिजली उपलब्ध रहती है। जिससे बिजली के कट लगने की वजह से आपको आपके काम में किसी भी तरह की बाधा नहीं आती। 

For more information Kindly Contact this Number -+91 9857277549

4. Public Toilet

काफी जगह पर देखा जाता है, कि आप अपने किसी काम से जाते हो, तो वहां पर टॉयलेट जैसी सुविधाएं नहीं मिलती। परंतु यहां पर आधार कार्ड के साथ पब्लिक टॉयलेट (पुरूष/महिला) की सुविधा उपलब्ध है। जिससे कई बार आधार कार्ड अपडेट करने आए हुए मरीज, महिला या बुजुर्गों को किसी भी प्रकार की टॉयलेट से संबंधित परेशानी नहीं उठानी पड़ती।


और भी पढ़ें➡️ मेथर वर्ल्ड {Mether World} क्या है? M Coin क्या है? MetherWorld बिजनेस की पूरी जानकारी हिन्दी में|


Specialities विशेषताएँ

आपको यहां पर आधार से संबंधित अनेक प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती है-जैसे कि:-

Aadhar Card

New Aadhar

Correction Aadhar

Update Aadhar

Change Photo

Link Mobile Number

Biometric Update

Demografic Update etc... 


Pan Card & Correction

आप यहां पर नया पैन कार्ड बनवा सकते हैं या फिर बने हुए पैन कार्ड में कुछ करेक्शन करना हो या फिर उसमें कुछ अपडेट करवाना हो तो आप करवा सकते हैं।

E-District HP क्या है?

E-District हिमाचल प्रदेश के नागरिकों को Online सुविधाएं प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा इस पोर्टल को जारी किया है। E-district HP ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के नागरिकों के लिए विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध है जैसे जाति, आय, निवास प्रमाणपत्रो को बनाने के लिए राज्य के नागरिक इस पोर्टल से आवेदन कर सकते है।

E-District Facility

आपको यहां पर e-district पर मिलने वाली हर प्रकार की सुविधाएं मिलती है जैसे आप यहां पर अपना बोनाफाइड हिमाचली सर्टिफिकेट/Domicile Certificate, SC (अनुसूचित जाती/ जन जाती व OBC (अन्य पिछड़ा वर्ग), Income Certificate (आय प्रमाण पत्र) , Non Employeed Certificate (बेरोजगार प्रमाण पत्र), Land Holding Certificate (भूमिहीन प्रमाण पत्र), Charcter Certificate (चरित्र प्रमाण पत्र) Aggriculture Certificate (किसान प्रमाण पत्र), EWS (आर्थिक रूप से कमजोर), Legal Heir (कानूनी वारिस), जमाबंदी, ततिमा, जैसे दस्तावेज आप यहाँ पर बनवा सकते हैं।

Online Facility

आप यहां पर अपने सभी ऑनलाइन काम करवा सकते हैं जैसे कि

Online Test form fillup

Electricity Bill (बिजली के बिल का भुगतान) 

LIC किश्तों का भुगतान एवं कई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रियाएं इत्यादि कर सकते हैं।

Fair Price 

यहां पर हर एक काम की फीस बिल्कुल जायज रेट पर ली जाती है, अन्य की अपेक्षा यहां आपसे बिल्कुल सही फीस ली जाती है।

For more information Kindly Contact this Number -+91 9857277549
And visit our website-aadharseva24.blogspot.com

निष्कर्ष conclusion

आशा है कि आपको मेरी यह पोस्ट (Aadhaar Center Goharआधार सेवा केंद्र गोहर) पसंद आई होगी। अगर आपके कुछ सुझाव या कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के अनुसार अगली पोस्ट लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।


Post a Comment

0 Comments