आभा कार्ड क्या है? आभा कार्ड के क्या फायदे हैं? What is Abha Card in Hindi?
आभा कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारियां आसानी से मिल जाती है हर उम्र के लोग आभा कार्ड को बना सकते। हैं इसके जरिए हम लोगों के स्वास्थ्य संबंधित डाटा को ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। इस कार्ड के माध्यम से पता करना आसान हो जाएगा कि किस व्यक्ति को कौन सी बीमारी थी, उन्होंने उसका इलाज कौन से हॉस्पिटल मे करवाया था, किस प्रकार के जांच हुई थी तथा वे कौन-कौन सी दवाइयां का इस्तेमाल कर रहे हैं इससे चिकित्सकों को मरीजों केस स्टडी करने में आसानी प्राप्त होगी और यह उनके द्वारा लिए जाने वाली दवाइयों के बारे में आसानी से जान जाएंगे।
आभा कार्ड या हेल्थ आईडी कार्ड क्या है? What is Abha Card or Health ID Card in Hindi?
यह 14 अंकों की अनूठी संख्या है। जिसका उपयोग लोगों के स्वास्थ्य संबंधी रिकॉर्ड को जाने के लिए किया जाता है । इस CARD के माध्यम से यह पता लगाना सरल हो जाता है कि लोगों को कौन सी बीमारी है, वे कहाँ से इलाज करवा रहे हैं तथा वे किस प्रकार की मेडिसिन का इस्तेमाल कर रहे हैं। ABHA या स्वास्थ्य आईडी बनाना उनके लिए आवश्यक है जो पीएसआर ऐप में डिजिटल रूप से अपने रिकॉर्ड को संग्रहित रखना चाहते हैं।
और भी पढ़ें➡️ Aadhar Seva Kendra Gohar आधार सेवा केंद्र गोहर, जानिए क्या है, इस आधार केंद्र की खासियत
आभा कार्ड कैसे बनाएं? What is Abha Card or Health ID Card in Hindi?
आभा CARD को पहले आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के नाम से जाना जाता था। अब इसका नाम बदलकर आभा (ABHA) रख दिया गया है यह अकाउंट हमारे हेल्थ से संबंधित सभी जानकारियों के लिए बनाया जाता है। यह 14 अंकों की संख्या वाला एक अकाउंट होता है जिससे हम मोबाइल या आधार सेंटर में जाकर बना सकते हैं इस CARD के माध्यम से डॉक्टरों को मरीजों के स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है।
ABHA कार्ड को बनाना बिल्कुल ही सरल है, इस CARD को बनाने के लिए आप नीचे दिए गए कुछ प्रोसेस को अपनाएं।
1 ABHA card को बनाने के लिए healthid.ndhm.gov.in की वेबसाइट को ओपन करें।
2 इसको ओपन करने के पश्चात आपको Create ABHA Number पर क्लिक करना होगा ।
3 इसके पश्चात आधार कार्ड का चयन करें और next बटन पर क्लिक कर दें।
4 आधार नंबर डालने के बाद I agree वाले चेकबॉक्स पर क्लिक करें। फिर I'm not robot पर क्लिक कर दे।
5 इसके पश्चात आप के आधार कार्ड के साथ जो मोबाइल नंबर लिंक होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी कोड डालकर आपको next बटन पर क्लिक करना होगा।
6 फिर आपको आधार कार्ड से संबंधित सारी जानकारी दी जाएगी जिसे आपको चेक करके next बटन पर क्लिक करना होगा।
7 अब आपको मोबाइल नंबर डाल कर next बटन पर click करे।
इस तरह से आपका आभा कार्ड नंबर जनरेट हो जाएगा।
Abha कार्ड को यदि आप अपने आप नहीं बना सकते तो अपने नजदीकी लोक मित्र केंद्र Aadhar Seva Kendra Gohar (Opposite Gram Panchyat Gohar) में जाकर आधार कार्ड बना सकते हैं।
आभा कार्ड के फायदे Benefits of Abha Card in Hindi
आभा कार्ड के जरिए स्वास्थ्य संबंधित सभी जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं ।आभा कार्ड ना केवल उपभोक्ता के लिए ही लाभदायक होता है बल्कि चिकित्सक के लिए भी बहुत लाभदायक होता है। अपनी इस लेख में हम आपको आभा कार्ड के कुछ फायदे के बारे में बताने जा रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवा प्राप्त करना Getting Health Care
इस कार्ड के माध्यम से व्यक्ति स्वस्थ सेवाएं आसानी से प्राप्त कर सकते हैं , इसमें सभी डॉक्टर की जानकारी और सरकारी व निजी अस्पतालों की सूची होती है जिससे व्यक्ति को सेवा प्राप्त करने में आसानी होती है।
सही रोग प्रबंधन Correct Disease Management
स्वास्थ्य आईडी कार्ड में पुरानी बीमारियां, दवाइयों की सूची, लैब रिपोर्ट और चेकअप रिपोर्ट उपलब्ध होते हैं इसके माध्यम से व्यक्ति सही समय पर अपना सही तरीके से इलाज करवा सकते हैं।
स्वास्थ्य संबंधी अन्य जानकारी Other Health Information in Hindi
आभा कार्ड में स्वास्थ्य से संबंधित ही जानकारियां होती है इसके जरिए हम अस्पतालों, क्लिनिको फार्मेसी के बारे में पता लगा सकते हैं। इससे व्यक्ति चिकित्सा संबंधित जानकारी जैसे दवाइयां, खून परीक्षण आदि की रिपोर्ट के बारे में जान सकते हैं।
और भी पढ़ें➡️ बच्चों को सही शिक्षा कैसे दें?,शिक्षा के महत्व पर निबंध
आभा कार्ड की फुल फॉर्म Abha Card ki full form
इसको पहले आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के नाम से जाना जाता था। अब इसका नाम बदलकर आभा रख दिया गया है आभा की फुल फॉर्म Ayushman Bharat Health Account है।
आभा कार्ड का क्या लाभ होता है? What is the benefit of Abha Card in Hindi?
आभा कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी एक क्लिक पर आसानी से मिल जाती है। इससे लोगों के स्वास्थ्य संबंधी डाटा को ऑनलाइन सुरक्षित रखता है। आधार कार्ड की तरह लोग इसका इस्तेमाल करके स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं।
आभा कार्ड औरआयुष्मान कार्ड में क्या अंतर है? What is the difference between Abha Card and Ayushman Card?
आयुष्मान कार्ड एक हेल्थ इंश्योरेंस कार्ड है। जिसकी मदद से गरीबों को उनकी बीमारी के समय वित्तीय लाभ प्रदान किया जाता है। आयुष्मान कार्ड केवल गरीबों के लिए बनाए जाते हैं जबकि आभा कार्ड प्रत्येक व्यक्ति बना सकता है। यह एक डिजिटल हेल्थ अकाउंट कार्ड है जिसमें स्वास्थ्य से संबंधित डाटा को सुरक्षित रखा जाता है।
निष्कर्ष conclusion
उम्मीद करता आपको मेरा यह लेख (आभा कार्ड क्याहै?) पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के आधार पर अगला लेख लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।
आप अपना आभा कार्ड बनवाने के लिए इस नंबर पर कॉल 📞 सकते हैं-09857277549 या फिर आधार केंद्र गोहर Opposite Gram Panchyat Gohar में बनवा सकते हैं।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box