चेहरे के लिए चावल फेस पैक के फायदे और उसे बनाने का तरीका Benefits of Rice Face Pack for Face in Hindi
चावल के फेस पैक के फायदे Benefits of Rice Face Pack in Hindi
चावल त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। कई रिसर्च के आधार पर चावल के आटे से बनाए गए फेस पैक से त्वचा की कई समस्याओं से छुटकारा पाया जाता है। इसके इस्तेमाल से कई प्रकार के लाभ प्राप्त होते हैं। इस लेख में हम चावल के कुछ ऐसे फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं।
और भी पढ़ें➡️चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi
त्वचा में निखार Skin Glow
चावल के आटे से बनाए गए फेस पैक से त्वचा में काफी निखार आता है।चावल के आटे में स्किन व्हाइटनिंग एजेंट पाए जाते हैं जिससे त्वचा की रंगत में निखार आता है और त्वचा मुलायम बनती है।
डार्क सर्कल को हटाने में मदद Help to Remove Dark Circles
डेड स्किन को साफ करना Clean Dead Skin
चावल के आटे से हम Scurb बना सकते हैं जो हमारी चेहरे की मृत त्वचा को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही चेहरे पर पाए जाने वाले वाइटहेड और ब्लैकहेड को भी साफ करता है।
मुहांसों को दूर करना Remove Acne
चावल की फेसबुक का इस्तेमाल करने से है मुहांसों से भी छुटकारा मिलता है क्योंकि चावल के आटे में ऑयल खत्म करने के गुण पाए जाते है। यह हमारी त्वचा से oil को सोख लेता है और इससे चेहरे पर होने वाले मुहांसों से राहत मिलती है।
और भी पढ़ें➡️एलोवेरा आइस क्यूब के फायदे Benefits of Aloe Vera Ice Cubes in Hindi
चावल के फेस पैक बनाने के तरीके How to Make Rice Face Pack in Hindi
आजकल मार्केट में कई प्रकार के ऐसे प्रोडक्ट उपलब्ध है जिससे हम अपनी त्वचा में बदलाव लाते हैं परंतु कई बार इनके इस्तेमाल से बहुत नुकसान का सामना करना पड़ता है। आई जाने के चावल के फेस पैक कैसे तैयार करें और उन्हें कैसे लगाना है।
चावल और दूध Rice and Milk
चावल का फेस पैक तैयार करने के लिए 5 चम्मच चावल की ले और उन्हें 3 घंटे तक भिगो ले उसके पश्चात इसमें चार से पांच कच्चा दूध मिलाकर दरदरा पीस लें इसी अच्छी तरह से पूरे चेहरे पर लगाया और 20 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें उसके बाद हल्के हाथों से मालिश करें और ठंडे पानी से चेहरे को धो दें । इसको सप्ताह में 3 बार लगाएं थोड़े ही दिनों में आपको इसका असर नजर आएगा।
चावल का आटा नींबू और शहद Rice Flour Lemon and Honey
चावल का आटा और दही Rice Flour and Curd
चावल के आटे में अमीनो एसिड तथा विटामिन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। जो स्किन व्हाइटनिंग का काम करते हैं। चेहरे को दाग धब्बों से दूर रखने के लिए चावल के आटे में दो-तीन चमक दही के मिलाएं और एक अच्छा पेस्ट तैयार करें । इससे चेहरे पर आधा घंटा लगा रहेंगे और फिर हल्के हाथों से मालिश करना शुरू करें और ठंडे पानी से चेहरे को धो दें।
निष्कर्ष conclusion
हमें उम्मीद है कि आपको हमारा यह लेख (चेहरे के लिए चावल फेस पैक के फायदे) पसंद आया होगा। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें ताकि हम आपके दिए गए सुझाव के आधार पर अगला लेख लिख सकें और आपके द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब दे सकें।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box