Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधानमंत्री सूर्या घर योज़ना से हिमांचल के 38 हज़ार घर मुफ्त की बिजली से होंगे रोशन

हिमाचल:- मंडी-लाहौल कुल्लू में प्रधानमंत्री सूर्या घर योज़ना से हिमांचल के 38 हज़ार घर  मुफ्त की बिजली से होंगे रोशन

हरी झंडी मिल जाने के बाद स्कीम का फायदा लेने के लिए केंद्र सरकार से लाभार्थियों को पंजीकृत करवाने का कार्य डाक विभाग को सौंप दिया गया है।

लाहौल-मंडी एवं कुल्लू क्षेत्र के 38 हजार घर प्रधानमंत्री सूर्या घर मुक्त बिजली योजना से रोशन होंगे। योजना का लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद लाभार्थियों को पंजीकृत करने का कार्य डाक विभाग को सौंप दिया गया है। डाक मंडल मंडी के डाकिए घर-घर जाकर उपलब्ध जमीन के अनुसार सर्वे का कार्य कर रहे हैं। इसके तहत लाहौल,कुल्लू व मंडी के 38 हजार लाभार्थियों को पंजीकृत किया जाएगा। योजना के अंतर्गत पंजीकरण करने की आखिरी तिथि 8 मार्च रखी गई है। लोग घर की छत पर पैनल लगाने के लिए नजदीक के डाकघर में आवेदन कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर फ्री बिजली योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार देश के एक करोड़ घरों को 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली सौर उपकरणों के माध्यम से प्रदान करेंगे। 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर 55000 से 65000 तक की लागत आ सकती है, 2 किलो वाट पर 1 लाख से 1.15 lakh और 3 किलोवाट पर 1.40 लाख से डेढ़ लाख तक, 4 किलोवाट पर 1.80 से 1.90 लाख तक इसके अलावा पांच किलो वाट पर 2.28 से 2.45 लाख और 6 किलोवाट पर 2.75 से 2.85 लाख तक, 7 किलो वाट पर 3.20 से 3.28 लाख तक 8 किलो वाट पर 3.65 से 3.70 लाख तक 9 किलोवाट पर 4.10 से 4.15 लाख और 10 किलो वाट सोलर पैनल पर साढे चार लाख से 4.65 लख रुपए की लागत आ सकती है।

PM मोदी जी ने 13 फरवरी को किया था लॉन्च

प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 13 फरवरी को लांच किया था। इसके अतिरिक्त 1 किलो वाट के सोलर पैनल से दिन में चार या पांच यूनिट के हिसाब से महीने में 100 से 150 यूनिट बिजली तैयार होगी। इस पर लाभार्थियों को 30000 की सब्सिडी मिलेगी। 2 किलो वाट के सोलर पैनल पर 60000 और 3 किलो वाट के सोलर पैनल पर 78000 तक की सब्सिडी दी जाएगी। डाक मंडल मंडी के अधीक्षक स्वरूप चंद शर्मा ने कहा कि लाहौल कुल्लू मंडी में 38000 लाभार्थियों को पंजीकृत किया जाएगा। घर-घर जाकर डाकिए सर्वे करेंगे। लाभार्थी इच्छा अनुसार डाकघर में भी आवेदन कर सकते हैं।

और भी पढ़ें➡️ आभा कार्ड क्या है? आभा कार्ड के क्या फायदे हैं? What is Abha Card in Hindi?

सब्सिडी लेने के लिए करने होंगे यह काम

इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए लाभार्थी को भारत का निवासी होना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त खुद के आवास वाले मध्यम और गरीब आय वाले परिवार इस के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखना अनिवार्य है कि सरकार की तरफ से मिलने वाली सब्सिडी पाने के लिए आपको एक और जरूरी कार्य करना होगा। Net Mitter Install होने के बाद DISCOM की जाँचने के बाद पोर्टल से आपके लिए एक कमिश्निंग सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा। जिसका अर्थ स्कीम के तहत अप्लाई कर चुके हैं। लेकिन सब्सिडी प्राप्त करने के लिए एक डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है। सर्टिफिकेट जारी हो जाने के बाद बैंक अकाउंट का डिटेल और कैंसिल चेक सबमिट करना होगा। इसके बाद आपके बैंक खाते में सब्सिडी भेजी जाएगी।

बेहद आसान है आवेदन करने का तरीका

  • आवेदन करने के लिए आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://pmsuryaghar.gov.in पर जाना होगा, फ़िर Apply for rooftop solar चुनना ज़रूरी है।
  • इसके पश्चात् अपनी State का Bijali vitran Company का नाम स्लैक्ट करें त्तथा अपना Consumer Number, Email और Mobile Number fill करें
  • अब नए पेज पर मोबाइल नंबर और कंज्यूमर नंबर डालकर लॉगिन करें। जब आपके सामने फॉर्म खुल जाए, तो इसमें दिए गए निर्देशों के अनुसार रूफटॉप सोलर पैनल के लिए आवेदन करें।
  • यह प्रक्रिया खत्म हो जाने के बाद आपको फिजिबिलिटी अप्रूवल मिलेगा, और फिर अपने DISCOM के साथ रजिस्टर्ड करके किसी भी Wander से प्लांट इंस्टॉल कर सकेंगे।

Post a Comment

0 Comments