Ticker

6/recent/ticker-posts

ऐलोवेरा के फायदे Benefits Of Aloe Vera

ऐलोवेरा के  फायदे Benefits Of Aloe Vera: चेहरे और बालों के  लिए वरदान से कम नहीं मानी जाती है एलोवेरा, ये हैं बड़े फायदे:

ऐलोवेेरा केे बारे मे सभी जानते हैैं  ऐलोवेेेरा  को सुुंदरता का पौधा कहा जाता हैं एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. त्वचा की कई समस्याओं के लिए यह एक बहुत अच्छा और नेचुरल उपाय है। यह त्वचा  के साथ साथ बालों के लिए भी बहुत  उपयोगी साबित होता है ।


ऐलोवेरा बालों और त्वचा की खूबसूरती निखारने का बेहतरीन तरीका है. स्किन को नेचुरली मॉइश्चराइज़ करने के साथ ही यह बालों को सिल्की और शाइनी बनाता है. इसमें विटामिन्स, मिनरल्स और एमीनो एसिड के साथ अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो आपके चेहरे को नेचुरल ग्लो देता है

बालों के लिए ऐलोवेरा के फायदे :

 - यदि बाल बहुत ज्यादा गिर रहे हो तो   सप्ताह मे एक या दो बार ऐलोवेरा की मालिश करने से  बालों की गिरने  से रोका  जा सकता है।

- यदि बाल अधिक रूखे हैं  तो ऐलो वेरा मे  नारियल का तेल अच्छे से मिलाकर बालों की मालिश करने  से बाल कोमल व चमकदार  हो जाते है।

- ऐलोवेरा मे मौजूद विटामिन बी 12 और फोलिक एसिड बालों को गिरने से रोकती  हैं.

तवचा के लिए ऐलोवेरा के फायदे :

- ऐलोवेरा चेहरे पर लगाने से सिकन  कोमल और सुंदर  बनती है।

 -    मेकअप    हटाने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल बहुत अच्छा होता है. इससे स्किन को कोई नुकसान भी नहीं होता है ।

- ऐलोवेरा लगाने से चेहरे के दाग धब्बो से छुटकारा पाया जा सकता है ।

Post a Comment

0 Comments