Ticker

6/recent/ticker-posts

सर्दियों में रूखी त्वचा को कोमल व सुंदर बनाने के उपाय

 आइये जाने  skin को सर्दियों में कोमल व सुंदर कैसे रखें ।



सभी की त्वचा  अलग अलग होती है।किसी की skin को सर्दियों में बहुत देख भाल की आवश्यकता होती है । किसी को ज्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती ।



सर्दियों में जिस को अपनी त्वचा की देखभाल कीं  अधिक जरूरत होती है उन लोगों की त्वचा शुष्क होती है। इस प्रकार की त्वचा की देखभाल कुछ इस  तरफ  से करें ।

Dry skin वाले लोगों को रोज रात को सोते समय अपनी नाभी मे दो या  तीन  बुंदे सरसों के तेल की  लगानी  चाहिए । 


➡ जिनकी त्वचा शुष्क होती है उन्हें    सप्ताह मे दो बार देशी  घी से अपने चेहरे की मालिश करनी चाहिए ।


➡नारियल तेल की मालिश करने से भी त्वचा को dry होने से बचाया जा सकता है।


➡ जिन की त्वचा रूखी है उन्हें अपनी त्वचा पर अधिक साबून का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इसके जगह गलिसरिन युक्त  साबून लगाना चाहिए ।


➡ रात में सोते समय अपने चेहरे पर क्रीम जरूर लगाएं और अपनी क्रीम में आप विटामिन ई अलग से मिला लें। इससे आपके चेहरे की ड्राइनेस बहुत ही तेजी से कम होगी।



सिकन को हमेशा धुप,  हवा  से बचाये।

Post a Comment

0 Comments