Ticker

6/recent/ticker-posts

फेशियल क्या होता है? फेशियल करने की विधि

 फेशियल क्या होता है? फेशियल करने की विधि:-

 सौंदर्य के क्षेत्र में फेस की मसाज या फेशियल एक ऐसा नाम है जिससे कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं है परंतु चिंता की बात यह है कि इस उपचार का ज्यादातर यूज ऐसे ब्यूटीशियन के हाथों में होता है, जिन्हें स्वयं स्किन की संरचना और उसके प्रकारों की जानकारी नहीं होती है, कि  स्किन में  क्या क्या प्रॉब्लम है इसे जाने बिना उस प्रॉब्लम का समाधान  नहीं किया जा सकता है, इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि स्किन पर कोई उपचार देने से पहले उसकी स्किन की अच्छे से जांच की जाए जिस बात का निश्चय किया जा सके कि फेस पर किस प्रकार के प्रोडक्ट का यूज़ किया जाएगा।


क्या होता है फेशियल?


फेशियल एक तरह का स्किन ट्रीटमेंट होता है जिसमें क्लींजिग, एक्सफोलिएशन स्टीम, फेस मास्क और कई तरह की क्रीम के इस्तेमाल से चेहरे की अंदरूनी सफाई की जाती है। अलग-अलग स्किन के लिए अलग-अलग तरह के फेशियल किए जाते हैं।


फेशियल कब करना चाहिए?


ज्यादातर माना जाता है कि 25 से 30 वर्ष की आयु में फेशियल महीने के एक बार कर लेना चाहिए क्योंकि 30 वर्ष की उम्र के पश्चात हमारे सेल्स घटना शुरू हो जाते हैं जिससे हमारे चेहरे पर झुर्रियां और डार्क स्पॉट आदि आना शुरू हो जाते हैं, फेशियल की नियमित ट्रीटमेंट लेने से इनमें सुधार लाया जा सकता है।

जानिए त्वचा से संबंधित समस्याएँ 

कैसे किया जाता है फेशियल?


हमारी स्किन को मौसम के अनुसार एक बेहतरीन देखभाल की आवश्यकता होती है और वह देखभाल हमें हमारी स्किन की अच्छी तरह से साफ सफाई करके मिल सकती है इसके लिए हमें फेशियल की ट्रीटमेंट लेनी पढ़ती है फेशियल की मदद से हम अपनी मृत त्वचा को हटा सकते हैं, और अपनी त्वचा को खूबसूरत बना सकते हैं।महीने में एक बार फेशियल करना कभी ना भूलें। फेशियल की मदद से त्वचा की रंगत में सुधार होता है, और रक्त संचार बढ़ता है सही तरीके से किया गया फेशियल हमें और भी अधिक फायदा पहुंचाता है।

आइए जाने वो तरीके जिससे हम फेशियल को सुचारू रूप से कर सकते हैं।


  • सबसे पहले क्लिन्जींग जैल से फेस को साफ करें। जैल से अच्छी तरह से फेस पर मसाज करें। यह मसाज 5 मिनट तक करनी आवश्यक जाती है।
  • क्लींजिंग करने के बाद 2 मिनट तक स्क्रब करें स्क्रब करने के पश्चात फेस को गिली कॉटन से साफ कर दें।
  •  यदि चेहरे पर वाइट हेड और ब्लैक हेड नजर आए तो उन्हें रिमूव करें ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स रिमूव करने के बाद ठंडे पानी से फेस को साफ करें।
  • उसके पश्चात चेहरे को मसाज क्रीम से अच्छी तरह से मसाज करें मसाज करते वक्त यह ध्यान रखें कि मसाज मूवमेंट सही दिशा में दी जाए।
  • मसाज करने के पश्चात चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें उसके पश्चात फेस पैक का इस्तेमाल करें फेस पैक को 10 से 15 मिनट तक चेहरे पर लगा रहने दें और सूखने के पश्चात उसे साफ कर दें।
  •  अंत में ठंडे पानी से चेहरे को साफ करें यदि गर्मी का मौसम है तो चेहरे पर स्किन टोनर लगाएं और यदि सर्दी वाला मौसम है तो मौशचराईजर लगा दें।

कितना फायदेमंद होता है एलोवेरा आईये जानें 

फेशियल करने से क्या होता है?


फेशियल एक ऐसा उपचार है जिसके द्वारा हम अपनी किनकी मृत कोशिकाओं को आसानी से हटा सकते हैं। जो त्वचा की कमनीयता को बरकरार रखने में सहायक होता है। फेशियल रूखी व सामान्य त्वचा के लिए आदर्श है। फेशियल से रक्त संचार बढ़ता है और त्वचा के अंदर की गंदगी बाहर निकल जाती है। फेशियल मसाज के दौरान दिए जाने वाले स्ट्रोक्स से मृत कोष निकल जाते हैं और नए सेल्स का निर्माण होता है।

फेशियल कितने प्रकार के होते हैं?


सौंदर्य के क्षेत्र में फेशियल की अलग-अलग तरह की ट्रीटमेंट दी जाती है आजकल बाजार में अनेक प्रकार के फेशियल उपलब्ध हैं जो हमारी स्किन को अपने अपने हिसाब से फायदे पहुंचाते हैं आइए जानें कुछ ऐसे फेशियल के बारे में जो अत्यधिक उपयोग में लाये जाते हैं।


 गोल्ड फेशियल:-

गोल्ड फेशियल एक फेशियल ट्रीटमेंट है जिसके अंदर मुख्य पदार्थ गोल्ड जेल या गोल्ड क्रीम है। गोल्ड फेशियल चेहरे को ग्लो प्रदान करता है क्योंकि गोल्ड हिट देने वाला होता है यह फेशियल नार्मल से लेकर ड्राई स्किन के लिए उपयुक्त होता है। इससे हमारी मांसपेशियां टोनअप होती है तथा ब्लड सरकुलेशन इंप्रूव होता है गोल्ड फेशियल की किट के अंतर्गत गोल्ड फेशियल क्रीम में सोने के छोटे-छोटे कण तथा भस्म विद्यमान होते हैं यह त्वचा में Lymphatic Branig करने में सहायता करता हैं।



आजकल ब्यूटी और गोल्ड काफी प्रचलित है। प्राचीन काल से ही गोल्ड पहनना सुंदरता का प्रतीक माना जाता है और यह हमारी सुंदरता को बढ़ाता है। सोने के सुंदर आभूषण पहनना भारतीय संस्कृति व राजस्व संस्कृति का प्रतीक माना जाता है। गोल्ड फेशियल आयुर्वेद का एक हिस्सा है जिसके प्रयोग से हमारे शरीर में उर्जा का संचार होता है। आयुर्वेद में गोल्ड का इस्तेमाल दवाइयों को बनाने के लिए किया जाता था ताकि ब्लड सरकुलेशन को उचित रूप से सक्रिय किया जा सके। गोल्ड के अंदर काफी हद तक मेडिसन प्रॉपर्टीज होती है गोल्ड के अंदर ना केवल एंटीबैक्टीरियल तत्व होते हैं बल्कि शोध से सर्च यह साबित हुआ है कि इसके अंदर विद्यमान और o2 के कण होते हैं जो कि डायरेक्ट तो त्वचा तक जा कर त्वचा को एनर्जी प्रदान करते हैं।


 पर्ल फेशियल:-

पर्ल फेशियल मैटेलिक फेशियल के अंतर्गत आता है पर्ल मैं व्हाइटनिंग हाइड्रेंट मौश्चराईजर पावर होती है। उनका यूज ज्यादातर पिगमेंट स्किन तथा स्पॉट वाली त्वचा के लिए लाभदायक होता है। पर्ल के अंदर अमीनो एसिड प्रोटीन मिनिरल आदि होते हैं जिसे वह उम्र के बढ़ने की प्रक्रिया में रोकथाम के लिए लाभदायक होते हैं। यह त्वचा के दाग धब्बों को दूर करके उसे एक चमक प्रदान करता है यदि किसी की त्वचा केमिकल से जल  गई हो तो पर्ल क्रीम के यूज़ से स्थिति में सुधार किया जा सकता है। पर्ल फेशियल की पद्धति प्राचीन काल में आयुर्वेद की पद्धति से ही ली गई है। क्योंकि आयुर्वेद में यह बात सिद्ध है कि पर्ल शरीर में संतुलन को बनाए रखता है यह शरीर में ठंडक प्रदान करता है तथा इसके इस्तेमाल से शरीर में शारीरिक रूप और मानसिक दोनों ही प्रकार से शांति का अनुभव होता है।



डायमंड फेशियल:- 

अन्य सभी फेशियल की तुलना में डायमंड फेशियल अधिक कॉस्टली होता है। इसके अंदर माइक्रो डर्मा अब्रेजन और स्किन पॉलिशिंग के तत्व होते हैं जो कि त्वचा में एक्सफोलिएशन प्रोसेस में सहायता देते हैं डायमंड फेशियल किट के अंतर्गत मौजूद सभी प्रोडक्ट में डायमंड के क्रिस्टल मौजूद होते हैं जिन्हें प्रयोग करने से त्वचा में चमक आती है। इसका इस्तेमाल ब्लैक हैड और वाइट हेड, फाइन लाइंस, दाग धब्बे वाली स्किन आदि त्वचा पर इस्तेमाल किया जाता है।


सिल्वर फेशियल:-   

सिल्वर फेशियल का यूज़ ऑयली स्किन के लिए किया जाता है यह त्वचा में ग्लोइंग इफेक्ट प्रदान करता है। इस फेशियल में मौजूद सभी प्रोडक्ट में सिल्वर के कण पाए जाते हैं। यह भी त्वचा में ठंडक प्रदान करता है अतः यही कारण है कि यह ऑयली स्किन के लिए अच्छा माना जाता है।



क्या आप Nail art के बारे में जानते हो?

अगर नहीं तो आइए जानते हैं।


Post a Comment

0 Comments