Ticker

6/recent/ticker-posts

List of IPL 2021 Auction,Teams and Players

IPL 2021 की टीमों के खिलाड़ियों की लिस्ट जानिए किस टीम में है कौन सा खिलाड़ी

List of IPL 2021 Auction Teams and Players.

IPL 2021 के ऑकशन के बाद सभी टीमें पूरी हो चुकी हैं। सभी टीमों के पास पचीस-पचीस खिलाड़ी है। परन्तु दो टीमों के पास पचीस से कम खिलाड़ी है। इनमें से रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल है।

IPL Auction 2021: आईपीएल ऑकशन 20121

आईपीएल के चौथे सीजन से पहले हुए ऑकशन में टीमों ने अपने  खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं। लेकिन अभी भी 2 टीमें ऐसी हैं जिनके पास 25 से कम खिलाड़ी हैं, एक टीम रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और दूसरी टीम राजस्थान रॉयल है। रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के पास 22 खिलाड़ी हैं, और रॉयल राजस्थान के पास 24 खिलाड़ी हैं।

हालांकि इसकी वजह से इन टीमों को कोई परेशानी नहीं होगी। बीसीसीआई के मुताबिक एक टीम में कम से कम 18 खिलाड़ी होने चाहिए पर एक टीम में खिलाड़ियों की संख्या संख्या 25 से ज्यादा नहीं होनी चाहिए इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए टीमों ने ऑकशन में जमकर बोली लगाई। 

चलिये आपको बताते हैं कौन सा खिलाड़ी किस टीम में है और किस खिलाड़ी को किस टीम ने कितने में खरीदा है।

मुंबई इंडियंस टीम: Mumbai Indian's Team:


खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कैप्टन) क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर) सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, क्रिस लिन, अनमोलप्रीत सिंह, सौरभ तिवारी, आदित्य तारे, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, कुणाल पांड्या, अनुकूल रॉय, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बौल्ट, राहुल चहर  जयंत यादव, धवल कुलकर्णी और मोहसिन खान।

खरीदे हुए खिलाड़ी: नेथन कोल्टर नाइल 5 लाख, एडम मिल्ने3.2 करोड़,पीयूष चावला 2.4 करोड़, जेम्स नीशम 50 लाख, युद्धवीर चरक 20लाख, मार्को जेनसन 20लाख और अर्जुन तेंदुलकर 20लाख।

👉यह भी देखें: IPL 2021 schedule:IPL 2021 का शैड्यूल जारी

चेन्नई सुपर किंग टीम: Chanai SuperKings Team:


खिलाड़ी: एम एस धोनी (कैप्टन) सुरेश रैना, अंबाती रायडू, एन जगदीशन, फैफ डूप्लेसि,ऋतुराज गायकवाड, सैम करण, रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, मिचेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, करण शर्मा, केएम आशिफ, इमरान ताहिर, आर साई किशोर,दीपक चहर, लूंगी एनगिडी।

खरीदे हुए खिलाड़ी: मोइन अली 7 करोड़, के गौतम 9.25 करोड़, चेतेश्वर पुजारा 50 लाख, के भगत बर्मा 20 लाख, हरी निशांत 20 लाख,हरि शंकर रेड्डी 20 लाख।

कोलकाता नाइट राइडर्स टीम:Kolkata NightRiders Team:


खिलाड़ी: मोरगन (कैप्टन) दिनेश कार्तिक, नितीश राणा, रिंकू सिंह, शुभम गिल, कमलेश नगरकोटी, राहुल त्रिपाठी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पैट कमिंस, प्रसिद्ध कृष्णा, संदीप वरियर, शिवम मावी वरुण चक्रवर्ती, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन और टीम साईफर्ट।

खरीदे हुए खिलाड़ी:  हरभजन सिंह 2 करोड़, शाकिब अल हसन 3.2 करोड, बेन कटिंग 75 लाख, करुण नायर 50 लाख, पवन नेगी 50 लाख, शेल्डन जैकसन 20 लाख, बैंक टेस अयर 20 लाख, वैभव अरोड़ा 20 लाख।

राजस्थान रॉयल्स टीम:Rajstahn Royles Team:


खिलाड़ी: संजू सैमसन (कैप्टन) बेन स्टोक्स, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रयू टाय, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जयसवाल, अर्जुन रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा और रोबिन उथप्पा।

खरीदे हुए खिलाड़ी: करिस मॉरिस 16.25 करोड, चेतन सकारीया 1.2 करोड़, शीवम दुबे 4.4 करोड़, मुस्तफिजूर रहमान 1 करोड़, लियाम लिविंगस्टोन 75 लाख, आकाश सिंह 20 लाख, केसी करियपा 20 लाख, कुलदीप यादव 20 लाख।

रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु टीम:Royal Challenger Bangalore Team:


खिलाड़ी: विराट कोहली (कैप्टन) ए बी डिविलियर्स, यूज़वेंद्र चहल, देवदत्त पडीकल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, केन रिचर्डसन, एडम जैम्पा, जोस फिलिपी,शाहबाद अहमद,पवन देशपांडे।

खरीदे हुए खिलाड़ी: काईल जैमिसन 15 करोड़, ग्लेन मेक्सवेल 14.25 करोड़, रजत पाटीदर 20 लाख,सचिन बेबी 20 लाख, मोहमद अजहरुदीन 20 लाख,सुयासप्रभू देसाई 20 लाख, के एस भरत 20 लाख।

दिल्ली कैपिटल्स टीम: Delhi Capital Team:


खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर (कैप्टन) शिखर धवन, ऋषभ पंत, अजिंक्य रहाणे  अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा, आर अश्विन, ललित यादव, हषर्ल पटेल, आवेश खान,प्रवीण दुबे, कंगीसो रबाडा, एनरिक नार्खिया, मार्कस स्टोइनिस,शीमरोन हैट मायर, क्रिस वोक्स, डेनियल सैम्स

खरीदे हुए खिलाड़ी: टॉम कुर्रन 5.25 करोड़, स्टीव स्मिथ 2.2 करोड़, सैम बिलिंग्स 2 करोड, उमेश यादव 1 करोड़, रिपल पटेल 20 लाख, विष्णु विनोद 20 लाख, लुकमान मेरीवाला 20 लाख, एम सिद्धार्थ 20 लाख

किंग्स इलेवन पंजाब टीम: Kings Eleven Punjab Team:


खिलाड़ी: केएल राहुल (कैप्टन) क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मंदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हुड्डा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकंडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बरार और इशान पोरेल

खरीदे हुए खिलाड़ी: झाए रीचर्डसन 14 करोड़, रिले मेरडिथ 8 करोड़, मोइजेज हैनरिक्स 4.2 करोड़, डेविड मलन 1.5 करोड़, फेबियन एलेन 75 लाख, जलज सकसेना 30 लाख,सोरभ कुमार 20 लाख, उत्करश सिंह 20 लाख

सनराइजर्स हैदराबाद टीम: Sunrises Hyderabad team:


खिलाड़ी: डेविड वार्नर (कैप्टन), अभिषेक शर्मा, बासिल थंपी, भुवनेश्वर कुमार, जॉनी बेयरेस्टो, केन विलियमसन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टि नटराजन, वीजय शंकर, रिधीमान साहा, अबदुल समद, मिचेल मारश, जेसन होलडर, पृयम गर्ग, विराट सिंघ।

खरीदे हुए खिलाड़ी: केदार जादव 2 करोड़, मुजीब उरहमान 1.5 करोड़, जे सुचीत 30 लाख

Post a Comment

0 Comments