PI NETWORK क्या है? PI COIN कैसे कमाएं? What is PI NETWORK in Hindi?
PI NETWORK एक डिजिटल क्रिप्टोकरंसी है। यह पहली डिजिटल करेंसी है, जिसको आप मोबाइल के जरिए माइन (mine) कर सकते हैं, जिस से पूरी तरह से दूसरी क्रिप्टोकरंसी माइन की जाती है, उसी तरह से यह डिजिटल करेंसी भी माइन (mine) की जाती है, और इसके लिए आपको कोई पावरफुल कंप्यूटर या सीपीयू की जरूरत नहीं पड़ती इसे आप मोबाइल के जरिए कर सकते हैं। PI NETWORK को "Stanford University California" में पढ़ने वाले तीन Graduates ने मिलकर बनाया था। इस वक्त यह मोबाइल में mine होनेे वाली सबसे पहली क्रिप्टोकरंसी है यानी इससे पहले कोई भी डिजिटल करेंसी मोबाइल में mine नहीं होती थी आप कभी भी PI NETWORK ऐप को गूगल प्ले स्टोर से इंस्टॉल करके माइन (Earning) स्टार्ट कर सकते हो।
PI Network में हम मोबाइल के जरिए माइन करके कैसे इनकम कर सकते हैं?
अगर आपको माइनिंग करना है तो पी आई नेटवर्क का ऐप डाउनलोड कर लीजिए यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उप्लब्ध है। मोबाइल से माइनिंग करते समय आपके मोबाइल की बैटरी भी खत्म नहीं होती है। जैसे-जैसे आप माइनिंग करतें रहते हैं, वैसे वैसे आप Money Earn करते चले जायेंगे।
आइए जानते हैं विस्तर से ऐप के बारे में-
कैसे करें PI APP INSTALL?
अगर आप पी आई नेटवर्क ऐप इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर ऐप इंस्टॉल करना है
सबसे पहले आपको पी आई ऐप ओपन करके इसमें मोबाइल नंबर या फिर FB अकाउंट से साइन अप करना है
फिर अपना एक पासवर्ड क्रिएट करना है और उसे अपने पास किसी नोटबुक में नोट कर लें।
फिर आपको अपना फर्स्ट और लास्ट नेम डालना है नाम आपको सही डालना है, जो आपके आधार कार्ड में लिखा हो। उसके बाद अपना एक अलग यूजरनेम बनाना है।
आगे आपको एक इनविटेशन कोड को डालने के लिए बोला जाएगा वह कोड जिसने आपको पी आई नेटवर्क का रेफरल लिंक शेयर किया है उसका कोड डालना है। आप मेरा रेफर कोड भी यूज़ कर सकते हैं। (Meet2014)
कोड डालने के बाद साइन अप किजीए। आपका अकाउंट बन चुका है, और अब आप माइनिंग शुरू कर सकते हो। अगर आप यह ऐप इंस्टॉल कर चुके हो और रेफरल कोड ऐड कर चुके हो तो आपके सामने इस तरह का इंटरफेस सामने आएगा।
इसमें आपको जहां फोटो पर एरो का निशान है आपको उस बटन पर क्लिक करना है और आप माइनिंग शुरू हो।
दोस्तों अगर आपको लगता है कि आने वाले समय में पी आई नेटवर्क का अच्छा भविष्य हो सकता है, तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं क्योंकि ना ही इसमें आपका पैसा लगेगा और ना ही आपका इसमें समय लग रहा है। आपने देखा होगा कि कभी बिटकॉइन की शुरुआत भी शुन्य हुई से थी लेकिन आज एक बिटकॉइन की कीमत 40 लाख से भी ऊपर है।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box