Ticker

6/recent/ticker-posts

IFSC CODE क्या है? IFSC CODE कैसे काम करता है?

IFSC CODE क्या है? IFSC CODE कैसे काम करता है? What is IFSC CODE? How does IFSC CODE work?

IFSC CODE क्या है: पहले जब हमें किसी के अकाउंट में पैसे जमा करवाने होते थे तो बैंक में जाकर लंबी लाइन में खड़ा होना पड़ता था फॉर्म भरना पड़ता था फिर कहीं जाकर नंबर आता था और फिर उसके बाद पैसे जमा होते थे लेकिन जब से सभी बैंकों में ऑनलाइन सिस्टम आया है तब से पैसे ट्रांसफर करना या किसी दूसरे के अकाउंट में पैसे सबमिट करना बहुत आसान हो गया है अब आप घर बैठे ही अपने मोबाइल फोन से ही कुछ क्लिक करके एक खाते से दूसरे खाते में पैसे आसानी से ट्रांसफर कर सकते हैं बस इसके लिए आपको कुछ बैंक डिटेल बैंक अकाउंट और इंटरनेट की जरूरत पड़ती है।

इंडियन फाइनेंशियल सिस्टम कोड (INDIAN  FINANCIAL SYSTEM CODE) 11 डिजिट का एक अल्फान्यूमैरिक कोड होता है। जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया(RBI) असाइन करता है। सभी बैंकों की ब्रांच को यह कोड दिया जाता है मतलब हर एक ब्रांच का अपना एक यूनिक कोड होता है। IFSC CODE अक्षर और अंकों से बनाया गया एक संयोजन है। अगर आप किसी बैंक में खाता करवाते हो और वहां से आपको चेक बुक मिलती है तो चेक बुक के लीफ पर यह कोड लिखा रहता है।


IFSC CODE कैसे काम करता है?

यह एक अल्फा न्यूमैरिक कोड है जो किसी भी बैंक की उन सभी शाखाओं को मान्यता देता है जो (NEFT) NATIONAL ELECTRONIC FUND TRANSFER और (RTGS) REAL TIME GROSS SETTLEMENT द्वारा कार्य करता है। 11 अंकों से बने IFSC CODE कोड का पहला भाग बैंक का प्रतिनिधित्व करने वाले 4 अक्षरों से बना होता है। इसके बाद इसका अगला अंक में होता है जो कि भविष्य के उपयोग के लिए आरक्षित होता है इसके अंतिम छह अंक शाखा का पहचान कोड होता है।

और भी पढ़ें➡️ शिक्षा बोर्ड द्वारा हिमाचल प्रदेश में दसवीं कक्षा के लिए नया प्रारूप

IFSC CODE क्यूँ इस्तेमाल किया जाता है?

जब हमे ऑनलाइन सिस्टम के (IMPS) इमीडिएट पेमेंट सर्विस (RTGS) रियल टाइम ग्रॉस सेटेलमेंट, (NEFT) नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंन्ड  ट्रांसफर के माध्यम से किसी को रुपए भेजते हैं तो उसमें बैंक डिटेल और आईएफएससी कोड का इस्तेमाल किया जाता है।

चेक बुक पर कहां मिलेगा IFSC CODE:


बैंक की तरफ से आपको दी गई Check book के हर एक पन्ने पर IFSC CODE लिखा रहता है। IFSC के शुरू के 4 अंक बैंक के नाम को रिप्रेजेंट करते हैं। बाकी अंतिम के छह अंक बैंक की शाखा की पहचान होते हैं।

IFSC CODE क्यूँ जरुरी है?

यदि आप किसी भी बैंक के ग्राहक है तो आपको इस कोड के बारे में जानना बहुत ज्यादा जरूरी है किसी भी बैंक को पहचानने में आईएफएससी कोड आपकी सहायता करता है। अगर आपको ऑनलाइन सिस्टम के माध्यम से किसी को पैसे भिजवाने हैं या किसी से ऑनलाइन तरीके से पैसे मंगवाने हो तो दोनों स्थिति में आपसे IFSC कोड मांगा जाएगा। अगर आप अपने किसी नेट बैंकिंग अकाउंट में दूसरे बैंक को बेनिफिसरी अकाउंट ऐड करते हैं तब भी आईएफएससी कोड की जरूरत पड़ती है।

कैसे पत्ता करें IFSC CODE:

यह आप जान चुके हैं कि हमें कोर्ट की जरूरत क्यों पड़ती है चलिए अब हम आपको बताते हैं कि हम कैसे कोड का पता लगा सकते हैं।

बैंक पासबुक से पत्ता करें:

आईएफएससी कोड पता करने का यह सबसे आसान और अच्छा तरीका है। आप की पासबुक के पहले पेज पर आप देखोगे कि अकाउंट नंबर एड्रेस ब्रांच कोड और अकाउंट होल्डर का नाम ऐसे कुछ लिखा रहता है वहीं पर आपको आईएफएससी कोड भी मिल जाएगा। अगर आपको यह तरीका थोड़ा मुश्किल लग रहा है तो आइए हम एक और तरीके के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हो।

चेक बुक से पत्ता करें:

यह बात आप सब लोग जानते हैं कि चेक बुक बनाना सबके बस की बात नहीं है अभी मेरी खुद की भी चेक बुक नहीं है फिर भी अगर आप में से किसी के पास चेक बुक हो तो वहां से भी आप अपने आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हो। अलग-अलग बैंकों की चेक बुक अलग अलग तरीके से दिखती है जैसे किसी भी बैंक की चेक बुक में आईएफएससी कोड ऊपर रहता है तो किसी की चेक बुक में यह कोड नीचे रहता है बस आपको एक बात का ध्यान रखना है कि कहीं ना कहीं आईएफएससी कोड देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा हम आपको एक और तरीके के बारे में बताते हैं जिसे आप अपने आईएफएससी कोड का पता लगा सकते हो।

वेबसाइट से पता करें:

आज के इस आधुनिक दौर में हर एक शख्स के पास एंड्राइड मोबाइल फोन है तो आज हम आपको बताते हैं कि वेबसाइट के जरिए आप कैसे अपने बैंक अकाउंट का या किसी दूसरे के बैंक अकाउंट का आईएफएससी कोड कैसे जान सकते हो।
सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कोई ब्राउज़र को ओपन करें जैसे कि फोन का ब्राउज़र या फिर क्रोम ब्राउजर और आईएफएससी कोड वेबसाइट टाइप करें और जो आपके सामने लिंक ओपन होगा उस लिंक पर क्लिक करें उसके बाद बैंक के नाम का चयन करें जैसे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया,पंजाब नेशनल बैंक। उसके बाद अपने स्टेट (राज्य) का चयन करें। राज्य का चयन करने के बाद जिले का चयन करें।
आपको आपके कृपया अकाउंट का आईएफएससी कोड और उसके साथ-साथ आपको ब्रांच के बाकी सभी कोड और डिटेल्स भी मिल जाएंगे।

IFSC का महत्व:

ऑनलाइन पैसे भेजने के माध्यम को आसान और सुगम बनाता है। यह कोड हर एक बैंक का अपना एक यूनिक कोड होता है, जिससे ऑनलाइन धोखाधड़ी की संभावना को कम किया जा सकता है। इससे ग्राहक के समय की बचत भी होती है और एक आरामदायक पेमेंट की सुविधा भी प्रदान करता है, और इसके साथ-साथ बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ती। IFSC कोड होने की वजह से कागजी कार्यवाही बहुत कम हो चुकी है, और जिससे ऑनलाइन फंड ट्रांसफर की सुविधा को बढ़ावा मिला है, जब हमारे अकाउंट से पैसा निकल जाता है, या पैसे जमा हो जाते हैं तो हमें उसी समय बैंक द्वारा एक एसएमएस के माध्यम से सूचना दी जाती है।