Ticker

6/recent/ticker-posts

कीबोर्ड के अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते? Why are keyboard characters not in order?

कीबोर्ड के अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते? Why are keyboard characters not in order?

कीबोर्ड के अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते, हम सब ने जब बचपन में मैंने कंप्यूटर चलाना सिखा था तो अक्षर ढूंढने में कीबोर्ड पर कुछ सेकंड लग जाते थे और केवल 15 से 20 वर्ड टाइप करने में काफी समय गवा देते थे तो सब लोग शायद यही सोचते होंगे की कीबोर्ड बनाने वाला कितना नासमझ था अगर कीबोर्ड बनाने वाले ने अल्फाबेट्स इधर-उधर के बजाए एक क्रम में दे दिए होते तो टाइपिंग करना कितना इजी हो जाता लेकिन जैसे जैसे बड़े होते गए तो कीबोर्ड देखे बिना ही दर-दर टाइपिंग करना आसान हो गया उस समय समझ आया कि कीबोर्ड के अल्फाबेट्स का उलटफेर कोई भूल नहीं बल्कि किसी की सालों की मेहनत और सोच समझकर नतीजा है और आज हमारे लिए टाइपिंग करना कुछ मिनटों का खेल हो गया है।

और भी पढ़ें➡️हिमाचल में 10वीं कक्षा के लिए नया प्रारुप New format for class 10th in Himachal

कीबोर्ड का इतिहास

कीबोर्ड के अक्षर क्रम में क्यों नहीं होते,  कीबोर्ड का इतिहास टाइपराइटर से जुड़ा हुआ है मतलब कंप्यूटर या कीबोर्ड आने से पहले ही इस्तेमाल में QWERTY FORMAT आ रहा था।
टाइपराइटर का आविष्कार 1868 में Christopher Latham Sholes ने किया था। टाइपराइटर में उन्होंने पहले एक क्रम में ही कीबोर्ड बनाया था परंतु उन्होंने देखा कि इसमें इतनी ज्यादा स्पीड और टाइपिंग करने की सुविधा की जितनी उम्मीद की थी वह उसमें नहीं हो पा रहा था इसके साथ साथ Keys को लेकर भी इसमें बहुत सी दिक्कतें आ रही थी।

और भी पढ़ें➡️शरीर में इम्युनिटी सिस्टम को कैसे बढ़ाएँ How to increase immunity system your Body

कीबोर्ड का यह फॉर्मेट क्यों चुना गया

टाइपराइटर पर एक क्रम ABCD.... में बनाए गए कीबोर्ड पर लिखना बहुत ही मुश्किल हो रहा था। इसमें बटन एक दूसरे के बहुत करीब होने की वजह से टाइपिंग करना बहुत मुश्किल होता था। इसके अतिरिक्त अंग्रेजी में बहुत से अक्षर ऐसे हैं जिनका इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है जैसे कि (EISM) और बहुत से शब्द ऐसे होते हैं जिनका इस्तेमाल बहुत ही कम किया जाता है (ZX) इत्यादि। ऐसी स्थिति में ज्यादा इस्तेमाल होने वाले अक्षरों को टाइप करने के लिए पूरे कीबोर्ड में घूमना पड़ता था और टाइपिंग बहुत स्लो हो जाती थी इसलिए बहुत से एक्सपेरिमेंट के बाद 1870 के दशक में QWERTY FORMAT लाया गया, जिसने ज्यादा इस्तेमाल होने वाले अक्षरों को उंगलियों की रीच में रख दिया।

और भी पढ़ें➡️बादाम के चमत्कारी फायदे इन हिन्दी benefit of almond in Hindi

आया था एक और कीबोर्ड फॉर्मेट


बहुत से एक्सपेरिमेंट के बीच एक और फॉर्मेट भी था जिसे टाइपिंग के लिए इस्तेमाल किया गया था। इस फॉर्मेट का नाम था, *Dvorak Model*, यह मॉडल अपनी Keys की वजह से फेमस नहीं हुआ था बल्कि इसका नाम इस के आविष्कारक *August Dvorak* के नाम पर पड़ा था। क्योंकि यह फॉर्मेट अल्फाबेटिकल भी नहीं था और आसान भी नहीं था। लोगों को *QWERTY FORMAT* बहुत पसंद आया और यही वजह थी कि यही प्रचलित भी हुआ।