Ticker

6/recent/ticker-posts

बसंत पंचमी कब है समय और मुहूर्त

बसंत पंचमी कब है समय और मुहूर्त


बसंत पंचमी को हिंदुओं के त्योहारों में एक त्योहार माना जाता है। यह त्यौहार विशेष रूप से माता सरस्वती के लिए होता है। इस त्यौहार के दिन विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। 

बसंत पंचमी 2025 में कब है?

Basant Panchami 2025 : बसंत पंचमी त्यौहार माता सरस्वती को समर्पित होता है। इस त्यौहार के दिन मां सरस्वती की विधि पूर्वक पूजा की जाती है। बसंत पंचमी के दिन यदि मां सरस्वती की पूजा पूरे विधि विधान से की जाए तो, मां सरस्वती आप पर प्रसन्न होकर आपको विद्या व ज्ञान का आशीर्वाद देती है। धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप यह त्यौहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मां सरस्वती प्रकट हुई थी। मां सरस्वती को पीले व  सफेद वस्त्र पहनना अत्यधिक पसंद था इसलिए बसंत पंचमी के दिन अधिकतर लोग पीले व सफेद वस्त्र धारण करते हैं। 

तिथि और मुहूर्त Date and Time

साल 2025 में यह पर्व 2 फरवरी को मनाया जाएगा। इस पर्व की शुरुआत 2  सुबह 9:14 पर होगी तथा इसकी समाप्ति 3 फरवरी की सुबह 3:51 पर हो जाएगी इस साल भी यह त्यौहार बहुत ही हर सवाल से मनाया जाएगा। 

और भी पढ़ें➡️चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi

सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त Auspicious time of Saraswati Puja

बसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है। इस त्यौहार में शिक्षा व ज्ञान की देवी सरस्वती की पूजा पूरे देश भर में की जाती है। बसंत पंचमी यानी 2 फरवरी को सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त 7:09 से शुरू होकर दोपहर 12:35 तक होगा।

बसंत पंचमी का महत्व Importance of Basant Panchami

 यह त्योहार न केवल धार्मिक त्योहार है, बल्कि  प्रकृति और बसंत ऋतु के स्वागत के लिए भी प्रमुख त्योहार माना जाता है। इस दिन लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं तथा पीले व्यंजन बनाकर इस त्यौहार को आनंदमय बनाते हैं। माना जाता है कि पीला रंग सकारात्मक और समृद्धि का प्रतीक है। इस दिन घरों में मां सरस्वती की पूजा अर्चना करनी चाहिए यह त्यौहार न केवल पूजा अर्चना तक ही सीमित नहीं है बल्कि यह त्यौहार शांति, ज्ञान का भी संदेश के लिए भी मुख्य माना जाता है।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments