Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन सी चीज है, जो मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?

कौन सी चीज है, जो मरते दम तक हमारा पीछा नहीं छोड़ती है?

What is that thing that does not leave us till the time of our death?


प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके के सवाल बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं। आज हम अपने इस लेख में कुछ ऐसे महत्वपूर्ण सवाल जवाब लेकर आ रहे हैं जो आपके भविष्य में कहीं ना कहीं अवश्य ही उपयोगी साबित होंगे। 

सवाल - कौन सा पक्षी घोड़े से तेज दौड़ता है?

जवाब - शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी है, जो घोड़े से तेज दौड़ता है। 

सवाल - ऐसी कौन सी सब्जी है जिसे महिलाएं नहीं कटती  है?

जवाब - कोड़हा, एक ऐसी सब्जी है जिसे महिलाएं नहीं कटती । कोडहा को हम 'पेठा' के नाम से जानते हैं। पेठा को धार्मिक मान्यताओं के अनुसार घर के बड़े बेटे का दर्जा दिया गया है। इसीलिए महिलाएं इस सब्जी को नहीं कटती अधिकतर इस सब्जी को पुरुष ही काटते हैं। उसके बाद महिलाएं इसे काट सकती है। 

सवाल -वह कौन सी चीज है, वह क्या है जो मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता है? 

जवाब - अतीत, अतीत हमारा मरते दम तक पीछा नहीं छोड़ता है। 

सवाल - वह कौन सा जीव है, जिसके जिसका दिल नहीं होता है? 

जवाब - वह  जेलीफिश जीव है, जिसके पास दिल नहीं होता है। 

सवाल - कौन सी विटामिन की कमी से चेहरा चेहरे की त्वचा काली होती है ? 

जवाब - विटामिन डी, विटामिन डी की कमी से चेहरा काला होना शुरू होता है। 

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments