एचएमपीवी वायरस क्या है? इसके लक्षण और बचाव What is HMPV virus in Hindi, its symptoms and prevention in Hindi
एचएमपीवी वायरस HMPV virus in Hindi
वैसे तो इस वायरस की शुरुआत चीन से हुई है, लेकिन अब यह भारत में भी पहुंच चुका है। भारत के कर्नाटक में इसके दो मामले देखने को मिल चुके हैं इसके अलावा भारत के अन्य राज्यों जैसे केरल में भी इसके कुछ मामले सामने आ गए हैं।
और भी पढ़ें ➡️ ओमिक्रॉन वेरिएंट क्या है? Covid-19 Omicron-Variant (वायरस) के लक्षण, बचाव और सावधानियाँ
एचएमपीवी क्या है ?What is HMPV in Hindi?
इसका पूरा नाम "ह्यूमन मेटा न्युमो वायरस" है । इस virus के संक्रमण के मुख्य लक्षण खांसी, बुखार , नाक बंद होना और सांस फूलना आदि है। इसके अत्यधिक मामलों में निमोनिया और ब्रोचिस्ट हो सकता है।
कैसे फैलता है एचएमपीवी या वायरस चेक से लिखने वाली बूंद का गिरना और प्रदूषित जगह को छूने से फैलता है संक्रमित जगह को छूने से यह तेजी से फैल रहा है। यह वायरस बच्चों और बुजुर्गों जिनकी इम्यूनिटी कम है, उनको अधिक प्रभावित कर रहा है।
एचएमपीवी वायरस के लक्षण Symptoms of hmpv virus in Hindi
- खांसी और नाक का बंद होना।
- बुखार।
- गले में खराश होना ।
- सांस लेने में कठिनाई होना।
एचएमपी वी से संक्रमित होने से कैसे बचें? How to avoid getting infected with HMP V?
इससे बचने के लिए छिंकते समय हाथ व मुंह को किसी रुमाल या कपड़े से ढक ले और उस रुमाल को कुछ घंटे के बाद साबुन से धो दे।
यदि आपको सर्दी जुकाम हुआ है तो मांस अवश्य पहनें और बाहर घर से बाहर न जाए।
एचएमपीवी की शुरुआत कैसे हुई How did HMPV start?
इस वायरस की शुरुआत 200 से 400 साल पहले हो चुकी थी। इसकी शुरुआत चिड़ियों से हुई थी तब यह अपने आप बदलता रहता है। लेकिन अब यह वाइरस चिड़ियों को प्रभावित नहीं कर रहा है। 2001 में मनुष्य ने इसकी खोज की। तब यह पता चलने लगा कि यह वाइरस इंसान में भी फैल सकता है। एचएमपीवी वायरस कॉविड-19 की तरह नहीं है, क्योंकि कोविद-19 एक नई बीमारी है, जबकि एचएमपीवी वायरस कई सालों से मौजूद है
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box