क्यों मनाया जाता है रोज डे Why is Rose Day celebrated in Hindi?
रोज डे का इतिहास History of Rose Day in Hindi
यह कहा जाता है कि,रोज डे को यूरोप में मध्यकालीन प्रेम परंपराओं से जोड़ा जाता है उस समय प्रेमी अपने प्यार को व्यक्त करने के लिए फूल और प्रेम पत्र का इस्तेमाल करते थे और धीरे-धीरे यह परंपरा पश्चिमी देशों में वैलेंटाइन डे वीक के रूप में बनाई जाने लगी।
रोम मे तीसरी सदी के राजा आदित्य क्लाडियस के समय, संत वैलेंटाइन ने विवाह और प्रेम को बढ़ावा देने के लिए प्रयास किया। जिस वजह से उसे दंडित किया गया था। लेकिन उसके प्रेम और बलिदान की याद में वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है जिसमें रोज डे पहला दिन होता है।
रोज डे का महत्व Importance of Rose Day
रोज यानी गुलाब को प्यार, दोस्ती और भावनाओं के प्रतीक के रूप में देखा जाता है। गुलाबों के अलग-अलग रंग अलग-अलग भावनाओं को जाहिर करते हैं।
और भी पढ़ें➡️चेहरे पर देसी घी लगाने के फायदे, रात में देसी घी लगाने के फायदे Desi Ghee Benefits for skin in Hindi
लाल गुलाब
यह सच्चे प्यार और रोमांस का प्रतीक माना जाता है ।
पीला गुलाब
पीले रंग का गुलाब खुशी और दोस्ती का प्रतीक माना जाता है।
सफेद रंग का गुलाब
इस सफेद रंग के गुलाब को किसी नई शुरुआत या शांति का प्रतीक माना जाता है।
गुलाबी गुलाब
गुलाबी रंग का गुलाब प्रशंसा और आभार प्रकट करने का प्रतीक माना जाता है।
नारंगी गुलाब
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box