प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है Why is Propose Day celebrated in Hindi?
Propose Day- फरवरी के महीने को प्यार के महीने के नाम से जाना जाता है। इस महीने को कपल्स के लिए बहुत ही खास महीना माना जाता है क्योंकि इस महीने में प्यार का सबसे बड़े सेलिब्रेशन वैलेंटाइन डे वीक मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है और उसके दूसरे दिन 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने दिल की बात अपने खास इंसान से करते हैं।
और पढ़ें👉जानिए क्यों मनाया जाता है रोज डेऔर इसका इतिहास
प्रपोज डे क्यों मनाया जाता है वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत 7 फरवरी से होती है और 8 फरवरी को प्रपोज डे मनाया जाता है। इस दिन को बहुत ही खास दिन माना जाता है इस दिन को एक दूसरे के प्यार का इजहार करने के दिन के तौर पर मनाया जाता है।
प्रपोज डे कैसे मनाए?
सरप्राइज गिफ्ट
प्यार का इजहार करने के लिए फूल सबसे बढ़िया जरिया है। फूल को प्यार का प्रतीक माना जाता है। आप जिससे प्यार का इजहार करना चाहते हैं उन्हें फूल या कोई और चीज गिफ्ट देकर प्रपोज कर सकते हैं।
घुटनों पर बैठकर
घुटनों के सहारे बैठकर प्रपोज करना एक क्लासिक तरीका माना जाता है जब आप इस तरीके से प्यार का इजहार करते हैं तो आपके पार्टनर को स्पेशल फील होता है।
डेट प्लान करें
यदि आप अपने पार्टनर को कुछ खास फुल करवाना चाहते हैं तो एक रोमांटिक डेट प्लान करें और यह डेट किसी अच्छे रेस्टोरेंट में होनी चाहिए जहां की लोकेशन भी बहुत अच्छी हो।
लड़कियों के लिए प्रपोज प्रपोज डे की टिप्स
- यदि आप किसी को पसंद करते हैं तो इजहार करने में न झिझके।
- प्यार का इजहार करने के लिए किसी खास गिफ्ट या मैसेज उपयोग करें।
- अपनी फीलिंग व एक्सप्रेशंस को सही से व्यक्त करें।
लड़कों के लिए प्रपोज डे टिप्स
- जो भी दिल में बात है उसे पूरे आत्मविश्वास से कहें।
- प्रपोज करने के लिए सही समय और सही जगह का चयन करें।
- प्रपोज करने से पहले अपने पार्टनर का मूड समझ ले पार्टनर के सही मूड होने पर ही प्रपोज करें।
प्रपोज करते वक्त ध्यान रखने योग्य बातें ।
- आप जिसे प्रपोज कर रहे हो अपने दिल की बात को सही तरीके से करें।
- प्रपोज करते वक्त सही शब्दों का चुनाव करें।
- अपने दिल की बात पूरा करने के लिए उसे पर प्रेशर ना डालें
- प्रपोज करने के लिए झूठ का सहारा नाली पार्टनर को कोई अच्छा सा गिफ्ट दें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box