Ticker

6/recent/ticker-posts

चॉकलेट डे क्यों और कब मनाया जाता है ?Why and when is Chocolate Day celebrated in Hindi ?

 चॉकलेट डे क्यों और कब मनाया जाता है? Why and when is Chocolate Day celebrated in Hindi?


Chocolate Day- 
वैलेंटाइन डे वीक की शुरुआत रोज डे से होती है और वही वैलेंटाइन डे भी का तीसरा दिन चॉकलेट डे होता है यानी 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है चॉकलेट डे की शुरुआत कब हुई और क्यों हुई आज हम आपको बताने जा रहे हैं चॉकलेट डे को प्यार और स्नेह भावना को व्यक्त करने का एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है।


चॉकलेट डे का इतिहास क्या है? What is the history of Chocolate Day?

यह तो सभी जानते हैं की चॉकलेट का इस्तेमाल स्नेह को व्यक्त करने के लिए किया जाता है क्योंकि इसको मिठास और प्यार का प्रतीक माना जाता है 1940 से जब से वैलेंटाइन डे लोकप्रियता प्राप्त हासिल करी है तब से इस सप्ताह को बड़े उत्साह से बनाया जाता है और लोग चॉकलेट डे भी बड़े खुशी से मनाते हैं इस दिन एक वापसी कड़वाहट या मतभेद को मतकर एक दूसरे को चॉकलेट उपहार में दी जाती है।

और भी पढ़ें➡️ प्यार क्या है? आईए जानते हैं, सबसे खुबसूरत एहसास "प्यार" के बारे में। What is "Love" in Hindi?

चॉकलेट डे का इतिहास माना जाता है कि 16वीं सदी  के दौरान यूरोप में चॉकलेट को काफी पसंद किया जाता तथा तब से प्रेमी जोड़े एक दूसरे को मानने या प्यार वक्त करने के लिए चॉकलेट दिया करते  है। इस तरह धीरे-धीरे यह परंपरा आज तक चलती आ रही है वैलेंटाइन डे वीक का वीक में चॉकलेट डे भी खास होता है।

और भी पढ़ें➡️नाजुक होते हैं, "रिश्ते" इन्हें संभाल कर रखिए। खूबसूरत रिश्ते और उनका महत्व।

चॉकलेट डे का क्या मतलब होता है? What is the meaning of Chocolate Day?

चॉकलेट डे वेलेंटाइन डे का तीसरा दिन होता है यह 9 फरवरी को मनाया जाता है इसमें कपल्स या प्रेमी एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते हैं ताकि रिश्ते में मिठास बनी रहे।

चॉकलेट डे का महत्व Importance of Chocolate Day

चॉकलेट को प्यार और स्नेह का प्रतीक कहा जाता है और इसका इस्तेमाल अधिकतर लोगों को उभार या मिठास के तौर पर मिठाई के रूप में किया जाता है वैसे तो चॉकलेट पूरे हर पूरा साल कहते हैं लेकिन चॉकलेट डे आपसी नोंक-झोंक को खत्म करके अपने प्यार को व्यक्त करने और रिश्ते को मजबूत करने का एक जरिया होता है। अपनी पार्टनर को चॉकलेट देकर आप रिश्ते को मजबूत बना सकते हैं ।  हार्ट शेप हार्ट शेप की चॉकलेट पार्टनर को खुश करने का बेस्ट तरीका है।

चॉकलेट डे के दिन लोग अपने रिश्तेदारों व परिजनों को उनकी पसंद की चॉकलेट या चॉकलेट से बने हुए मिठाइयां देते हैं माना जाता है कि चॉकलेट व्यक्ति के मूड को ठीक करने में काफी सहायक होती है।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Post a Comment

0 Comments