When is Teddy Day celebrated? History of Teddy Day and when did it start in Hindi.
टेडी डे कब मनाया जाता है?
टेडी डे हर साल 10 फरवरी को मनाया जाता है। यह वैलेंटाइन डे वीक का चौथा दिन होता है। टेडी बेयर प्यार का और दोस्ती का प्रतीक है| इस दिन लोग एक दूसरे को टेडी बेयर उपहार में देते हैं यह दिन खास तौर पर प्रेमी प्रेमिकाओं और दोस्तों के लिए होता है।
और भी पढ़े➡️ इंटरनेट क्या है? इंटरनेट कैसे काम करता है? इंटरनेट का मालिक कौन है?
टेडी डे का क्या महत्व है?
टेडी डे दोस्ती और प्यार के दोनों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है । इस दिन छोटे बच्चे भी बड़े हर्ष उल्लास से बनाते हैं और वह अपनी खुशी को व्यक्त करने के लिए अपने दोस्तों को छोटे-छोटे टेडी बेयर गिफ्ट देते हैं।
टेडी डे का इतिहास और शुरुआत कब हुई
टेडी डे अमेरिका के राष्ट्रपति थियोडोर टेडी रूजवेल्ट से जुड़ा हुआ है 1902 में एक शिकारी यात्रा के दौरान एक शिकारी ने भालू को मारने से मना कर दी और उसी दिन से टेडी बेयर एक खिलौने का नाम रखा गया तब से तरह-तरह के टेडी बेयर बनाए जाने लगे।
हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box