Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडी के पंडोह डैम के पास सेब से लदा हुआ वाहन व्यास नदी में जा गिरा

पंडोह में हादसा : मंडी के  पंडोह डैम के पास सेब से लदा हुआ वाहन व्यास नदी में जा गिरा



 पंडोह डैम के पास से से लगा हुआ एक वाहन सड़क से लगभग 100 मीटर नीचे व्यास नदी में गिर गया बताया जा रहा है कि वहां में बैठे व्यक्ति का कोई पता नहीं है। 

यह घटना दोपहर के समय घटित हुई बताया जा रहा है कि सब से लदा हुआ वाहन  पन्डोह डैम के पास से गुजर रहा था वाहन के  अनियंत्रित होने की वजह से  खाई में गिर गया और व्यास नदी में जा पहुंचा। यह सूचना प्राप्त होते ही स्थानीय प्रशासन और बचाव दल वहां आ गए हैं। 

व्यास नदी में जलस्तर अधिक होने की वजह से वाहन पानी में समा गया अभी तक वाहन में सवार व्यक्ति की खोज जारी है। पानी का व्हाव् तेज होने की वजह से कार्यों की खोज विन करने  में बाधा उत्पन्न हो रही है। 

इस मामले को पुलिस में भी दर्ज करवा दिया गया है अभी तक यह बताना मुश्किल है की वाहन में चालक के अलावा और कितने व्यक्ति सवार थे ।

Post a Comment

0 Comments