Ticker

6/recent/ticker-posts

ड्रीम 11 प्रेमियों के लिए बड़ा झटका आपके पैसों का क्या होगा

ड्रीम 11 प्रेमियों के लिए बड़ा झटका बंद हुआ Real Money Gaming Business ड्रीम 11


Dream11 ने अपना रियल मनी गेमिंग बिजनेस को बंद कर दिया गया है, आईए जानते हैं क्यों बंद हुआ dream11 और क्या होगा इसका असर.....

ऑनलाइन गेमिंग बिल को भारतीय संसद ने पास कर दिया है। इसके अनुसार सही पैसे के साथ खेले जाने वाली ऑनलाइन गमों पर प्रतिबंध लगाया गया है इस फैसले के पश्चात dream11 को अपना मेन (मुख्य) धंधा बंद करना पड़ा। कंपनी के बड़े अधिकारियों को अब चिंता है कि जल्दी ही बड़ी संख्या पर नौकरियां खत्म हो सकती है और बहुत से App-Based धंधे बुरी तरह से बंद हो सकते हैं इनमें बाहरी निवेशकों ने  काफ़ी पैसा लगाया हुआ था।  ऐसी स्थिति ने भारत के लाखों लोगों को एक युग के खत्म होने की आशंका के चलते दुख जताने के लिए मजबूर कर दिया गया है जबकि काफी लोगों का मानना यह है कि आने वाला कानून भारतीय भारत इकोसिस्टम के लिए एक बहुत बड़ा झटका साबित होगा

क्या है गेमिंग बिल What is Gaming Bill in Hindi 

विधायक के अनुसार ऑनलाइन-मनी-गेमिंग के चलते हानिकारक सेवाओं को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इसके साथ-साथ वित्तीय लेनदेन और उनसे जुड़े विज्ञापनों को भी गैर कानूनी घोषित कर दिया गया है। सरकार द्वारा यह भी तर्क दिए गए हैं, कि इस तरह के प्लेटफार्म के कारण मानसिक नुकसान पहुंच सकता है, और इसी वजह से इस फैसले को उचित बताया गया है। केंद्रीय आईटी मंत्री "अश्विनी वैष्णव" ने संसद में यह कहा कि समाज में मौजूद इस तरह की सामाजिक बुराइयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी आवश्यक है। केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को संसद में यह स्पष्ट किया कि सांसद और सरकार का कर्तव्य यह है कि वह उन समस्याओं का निपटारा करें जो बार-बार सामने आती रहती हैं।

➡️ खाली पेट पपीता खाने से क्या फायदे होते हैं।

आपके पैसों का क्या होगा What will happen to your money

लोकसभा और राज्यसभा द्वारा ऑनलाइन गेमिंग बिल 2025 पारित हो चुका है। इस कानून को एक सही रूप देने के लिए राष्ट्रपति की मंजूरी आवश्यक है। अगर आप अभी तक dream11 से अपने पैसे नहीं निकाल पाए हैं, तो आपके लिए अभी भी मौका है। अगर इस इस बिल को कानून का रूप मिल गया तो आपको अपने पैसे निकलना मुश्किल हो सकता है।

Dream11 जैसे ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स में मौजूद आपका पैसा संभावित नीतिगत बदलावों से और आपके पैसों का भविष्य बदलते नियमों से जुड़ा हुआ है।

इस तरह के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर आरबीआई (RBI) भी सीधे तरीके से कोई एक्शन नहीं लेता।

ऐसी स्थिति में आपके लिए जरूरी यह बात हो जाती है, कि बिल कानून लागू होने से पहले आप अपने पैसे को निकाल लीजिए, हो सकता है बिल कानून पास होने के पश्चात यह Online Gaming Apps कार्य करना ही बन्द कर दें, तो जिस किसी का भी रुपया अगर इसमें पड़ा हुआ है पैसा डूबने से पहले पैसा निकाल ले।

हमारे What'sapp ग्रुप में शामिल होने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

0 Comments