सुकन्या समृद्धि योजना के लिए आवेदन शुरू Sukanya Samriddhi Scheme in Hindi
सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी : भारतीय पोस्ट ऑफिस में कई प्रकार की बजट योजनाएं चलाई जाती है। जिसमें सुकन्या समृद्धि योजना एक बेहतर और लाभकारी योजना है। यह योजना खास तौर पर लड़कियों के भविष्य को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाने के लिए शुरू की गई है। इस योजना में अभिभावक छोटी रकम जमा करवा कर एक बड़ा फंड तैयार करते हैं यह योजना उन परिवारों के लिए काफी उपयोगी है जो आर्थिक रूप से कमजोर है और इस योजना का ब्याज दर भी काफी अच्छा है।
इस योजना के अनुसार माता-पिता को 15 साल तक नियमित रूप से पैसे जमा करवाने होते हैं और यह खाता पूरी तरह से 21 साल तक होता है जिसमें केवल 15 साल तक पैसा जमा करवाया जाता है और बाकी के 6 वर्ष केवल व्यास ही लगता है जब बेटियां 18 साल की पूरी हो जाती है तो उनकी शिक्षा के लिए 50% राशि निकाले भी जा सकती है ।
जमा की जाने वाली राशि और समय
इस योजना में आप काम से कम 250 रुपए सालाना जमा करवा सकते हैं और अधिक से अधिक 1.50 लाख तक पैसा 1 वर्ष में जमा किया जा सकता है। यदि माता-पिता चाहते हैं कि वह इसे हर महीने भी जमा करवा सकते हैं। यह व्यवस्था माता-पिता की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए की गई है यदि किसी के अभिभावक नहीं है तो बेटियां स्वयं भी इस खाते को चला सकती है
इस योजना में यह भी बताया गया है कि यदि आप किसी वजह से 1 साल में पैसे जमा नहीं कर सकते तो यह खाता बंद हो जाता है और इसे फिर से चलने के लिए ₹50 की पेनल्टी जमा करके इसे दोबारा शुरू किया जा सकता है।
रिटर्न और ब्याज दर की जानकारी
सुकन्या समृद्धि योजना में सालाना ब्याज दर 8.2 प्रतिशत है, और यह बाकी अन्य बजट योजनाओं के मुताबिक सबसे ज्यादा है। सरकार हर वर्ष ब्याज की दरों में बढ़ोतरी करती रहती है। यदि माता-पिता हर साल 1.5 लाख रुपए जमा करवाते हैं तो उन्हें 15 साल में 22.5 लाख की राशि जमा करवानी होती है और मेच्योरिटी के तौर पर लगभग 65 लाख प्राप्त होते हैं।
खाता खोलने की प्रक्रिया
सुकन्या समृद्धि योजना में खाता खोलना बहुत ही सरल है इसके लिए आपको किसी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर सुकन्या समृद्धि योजना के काउंटर पर अधिकारी से इस योजना के बारे में पूरी जानकारी मिल सकती है और आवेदन फॉर्म लेकर उसे भरा जा सकता है
इस फार्म के साथ-साथ अभिभावक और बेटी दोनों के कुछ अन्य दस्तावेज की फोटो कॉपी भी लगानी होती है इसमें कन्या का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, और पता प्रमाण जैसे दस्तावेज शामिल किए गए हैं। खाता खोलने के , पश्चात आपको एक पासबुक दी जाती है इस पासबुक के जरिए आप हर महीने या सालाना पैसे जमा करवा सकते हैं। यह योजना बेटियों की भविष्य के लिए काफी शानदार होती है और अभिभावकों को भी इसका अच्छा लाभ प्राप्त होता है।
इस लेख में दी गई जानकारी के अलावा आप पोस्ट ऑफिस में जाकर वहां के कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त कर सकते हैं। यदि आपको उचित लगे तो सुकन्या समृद्धि खाता अवश्य शुरू करें।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box